बीसीसीआई ने जिंबाब्वे के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी है. जिसमें स्टार ऑलराउंडर दीपक चाहर (Deepak Chahar) की वापसी हुई है. दीपक चाहर आईपीएल 2022 से पहले ही चोटिल हुए थे, जिसके कारण उन्हें लीग और टीम इंडिया से बाहर होना पड़ा था.
जिंबाब्वे दौरे में टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे शिखर धवन
बीसीसीआई ने जिंबाब्वे दौरे के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की है. टीम की अगुआई शिखर धवन करेंगे. वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में भी शिखर धवन को टीम का कप्तान बनाया गया था.
Also Read: WI vs IND: राहुल द्रविड़ के गंभीर भाषण के बाद शिखर धवन ने ड्रेसिंग रूम में किया धमाल, देखें VIDEO
BCCI announces Team India for 3 ODIs against Zimbabwe: S Dhawan (C), R Gaikwad, Shubman Gill, Deepak Hooda, Rahul Tripathi, Ishan Kishan (wk), Sanju Samson (wk), Washington Sundar, Shardul Thakur, Kuldeep Yadav, Axar Patel, Avesh Khan, Prasidh Krishna, Md Siraj, Deepak Chahar.
— ANI (@ANI) July 30, 2022
जिंबाब्वे दौरे में ईशान किशन और कुलदीप यादव की वापसी
जिंबाब्वे दौरे में झारखंड के स्टार खिलाड़ी ईशान किशन और स्पिनर कुलदीप यादव को भी टीम में शामिल किया गया है. इस दौरे में ईशान किशन और संजू सैमसन को विकेट कीपर चुना गया है.
जिंबाब्वे दौरे के भारतीय टीम
शिखर धवन (कप्तान), आर गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, अवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, एमडी सिराज और दीपक चाहर.
Also Read: IPL Auction 2022: दीपक चाहर नहीं चाहते थे उनपर लगे 13 करोड़ से अधिक की बोली, कर दी दिल छूने वाली बात
जिंबाब्वे बनाम भारत, पूरा शेड्यूल
पहला वनडे, 18 अगस्त – हरारे स्पोर्ट्स क्लब, हरारे
दूसरा वनडे – 20 अगस्त, हरारे स्पोर्ट्स क्लब, हरारे
तीसरा वनडे – 22 अगस्त, हरारे स्पोर्ट्स क्लब, हरारे