20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BCCI का खिलाड़ियों को सख्त निर्देश, ऐसा नहीं करने पर नहीं मिलेगी टीम में इंट्री

BCCI News: श्रीलंका दौरे के लिए टीम का ऐलान करते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने खिलाड़ियों को एक कड़ा संदेश भी दिया है. बोर्ड ने कहा है कि वह घरेलू क्रिकेट सत्र 2024-25 में खिलाड़ियों की भागीदारी और प्रदर्शन पर करीब से नजर रखेगा.

BCCI News: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने गुरुवार को श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी है. भारत को श्रीलंका में तीन मैचों की टी20 सीरीज और उतने ही मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है. बीसीसीआई ने दो टीमों का चयन किया है. टी20 की कप्तानी सूर्यकुमार यादव को सौंपी गई है. हार्दिक पांड्या भी टीम का हिस्सा हैं, लेकिन केवल एक ऑलराउंडर के तौर पर. शुभमन गिल पर प्रबंधन ने काफी भरोसा दिखाया है और उन्हें दोनों फॉर्मेट में टीम का उपकप्तान बनाया है. वनडे की कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे. रवींद्र जडेजा को किसी भी फॉर्मेट में जगह नहीं दी गई है. ऐसा शायद उनके हालिया प्रदर्शन के कारण हुआ है. इन सब के बीच बीसीसीआई ने अपने खिलाड़ियों के लिए एक कड़ा संदेश जारी किया है.

घरेलू क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ियों पर नजर रखेगा बीसीसीआई

टीम की घोषणा वाले प्रेस विज्ञप्ति में बीसीसीआई ने एक स्पेशल नोट छोड़ा है. इसमें कहा गया है कि बोर्ड आगामी घरेलू क्रिकेट सत्र 2024-25 में खिलाड़ियों की उपलब्ध और भागीदारी पर नजर बनाए रखेगा. इसका मतलब यह हुआ कि जो खिलाड़ी राष्ट्रीय टीम का हिस्सा नहीं हैं, उन्हें हर हाल में घरेलू सर्किट में खेलना ही होगा. ऐसा नहीं करने वाले खिलाड़ियों के नामों पर विचार नहीं किया जाएगा. इस साल की शुरुआत में भी बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कड़े शब्दों में खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट सत्र में शामिल होने के लिए कहा था.

Women’s Asia Cup 2024: भारत बनाम पाकिस्तान मैच में इन 6 खिलाड़ियों पर रहेगी नजरें

Ravindra Jadeja का ODI करियर भी खतरे में, नहीं मिलेगा चैंपियंस ट्रॉफी में मौका

जय शाह ने भी खिलाड़ियों से की थी अपील

हाल ही में बीसीसीआई सचिव जय शाह ने यह स्पष्ट तौर पर कहा था कि स्टार क्रिकेटरों को भी राष्ट्रीय कर्तव्य से मुक्त होने पर घरेलू मैचों के लिए खुद को उपलब्ध कराना होगा. रोहित शर्मा, विराट कोहली और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अपवाद होंगे. लेकिन, बीसीसीआई चाहेगा कि अन्य सभी टेस्ट विशेषज्ञ बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैचों से पहले अगस्त में दलीप ट्रॉफी के कम से कम एक या दो मैच खेलें. इस बार दलीप ट्रॉफी के लिए कोई क्षेत्रीय चयन समिति नहीं है. केवल राष्ट्रीय चयन समिति ही दलीप टीमों का चयन करेगी.

विजय हजारे में शानदार प्रदर्शन का रियान पराग को मिला ईनाम

असम के रियान पराग को पिछले साल विजय हजारे नेशनल वन डे में अपने शानदार प्रदर्शन का फायदा मिला है. वहां उन्होंने 7 अर्धशतक बनाए थे. पता चला है कि राष्ट्रीय चयन समिति घरेलू क्रिकेट के प्रदर्शन को पूरी अहमियत देगी. इस साल आईपीएल में केकेआर के लिए 19 विकेट लेने वाले और जिम्बाब्वे के पहले दो टी-20 मैचों के लिए चुने गए युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा को भी वनडे टीम में शामिल किया गया है. घरेलू क्रिकेट नहीं खेलने का खामियाजा ईशान किशन और श्रेयस अय्यर को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट गंवाकर चुकाना पड़ा. हालांकि श्रीलंका के खिलाफ वनडे टीम में श्रेयस की वापसी हुई है. किशन अब भी बाहर हैं.

हार्दिक – नताशा ने किया अलग होने का फैसला

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें