20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BGT 2024-25: भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया टीम का ऐलान, दो खिलाड़ी करेंगे टेस्ट डेब्यू

Ind vs Aus: भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के लिये ऑस्ट्रेलिया टीम की घोषणा कर दी गई है. कप्तान पैट कमिंस की अगुआई वाली टीम में भारत ए को हराने वाली टीम के दो सदस्यों को भी मौका दिया गया है.

Ind vs Aus: भारत के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट में नाथन मैकस्वीनी पहली बार उस्मान ख्वाजा के साथ पारी का आगाज करेंगे जबकि जोश इंगलिस को भी पहली बार टेस्ट टीम में जगह मिली है. क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने 22 नवंबर से पर्थ में शुरू हो रही पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिये टीम में इन दो नये चेहरों को जगह दी है.

मैकस्वीनी के प्रदर्शन से उत्साहित: जार्ज बेली

मैकस्वीनी के चयन की पैरवी डेविड वॉर्नर और रिकी पोंटिंग ने की थी. उन्हें ऑस्ट्रेलिया ए टीम के मार्कस हैरिस, कैमरन बेनक्राफ्ट और सैम कोंस्टास पर तरजीह दी गई. आस्ट्रेलियाई चयन समिति के प्रमुख जॉर्ज बेली ने कहा कि हम नाथन मेकस्वीनी के खेल से काफी उत्साहित हैं. पिछले एक डेढ साल में उसके खेल में काफी परिपक्वता आई है. टेस्ट क्रिकेट उसे रास आयेगा क्योंकि वह बहुत स्थिर भाव से खेलता है.

25 वर्ष के मैकस्वीनी ने पिछले कुछ साल में शेफील्ड शील्ड में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है और भारत के खिलाफ ए टीम के मुकाबले में कप्तान और बल्लेबाज के तौर पर भी प्रभावित किया. पहले मैच में दूसरी पारी में नाबाद रहते हुए 88 रन बनाए थे और भारत को हराने में कप्तानी पारी खेली. जॉश इंगलिस को एलेक्स कारी के बैकअप विकेटकीपर के तौर पर शामिल किया गया है. उन्होंने भी शेफील्ड शील्ड में शानदार प्रदर्शन किया है.

पहले टेस्ट के लिये आस्ट्रेलियाई टीम:

पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कारी, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिचेल मार्श, नाथन मैकस्वीनी, स्टीवन स्मिथ और मिचेल स्टार्क

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें