15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

#Watch: Out या Six? माइकल नेसेर के इस कैच पर मचा बवाल, दर्शक के साथ-साथ अंपायर के भी उड़े होश

BBL Michael Neser Catch Viral Video: बिग बैश लीग में रविवार को ब्रिस्बेन हीट ने सिडनी सिक्सर्स को 15 रन से हरा दिया, लेकिन इस मैच में माइकल नेसेर ने एक हैरतअंगेज कैच पकड़ा. जिसके बाद इस कैच पर विवाद छिड़ गया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

BBL Michael Neser Catch Viral Video: ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे बिग बैश लीग में रविवार को ब्रिस्बेन हीट ने सिडनी सिक्सर्स को 15 रन से हरा दिया, लेकिन इस मैच में माइकल नेसेर (Michael Neser) के एक कैच पर विवाद हो गया. दरअसल, नेसेर ने बाउंड्री लाइन पर एक ऐसा कैच लपका, जिसने दर्शकों के साथ-साथ अंपायर का भी दिमाग घुमा डाला. हालांकि, अंपायर ने लंबे समय तक रिप्ले देखने के बाद आउट करार दिया. वहीं सोशल मीडिया पर इस कैच का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस कैच को लेकर चर्चा जारी है और क्रिकेट फैंस अलग-अलग राय दे रहे हैं.

नेसेर के कैच पर मचा बवाल

दरअसल, मैच के 19वें ओवर में सिडनी सिक्सर्स के बल्लेबाज जॉर्डन सिल्क ने लॉन्ग ऑफ पर शॉट खेला. बाउंड्री लाइन पर फील्डिंग कर रहे माइकल नेसेर ने इस कैच को लपकना चाहा, लेकिन कैच न होने पर उन्होंने गेंद के साथ ऐसा करतब दिखाया की हर कोई ढंग रह गया. खिलाड़ी बाउंड्री लाइन के बाहर, गेंद बाउंड्री लाइन के बाहर, फिर भी खिलाड़ी के सिक्स सेंस की वजह से कैच सफल हुआ. नेसेर ने बाउंड्री लाइन के बाहर जाकर, हवा में उछल कर गेंद को ग्राउंड के अंदर फेंका और फिर अंदर आकर कैच को पूरा किया. यह पूरा घटनाक्रम कैमरे में कैद हो गया. इसे एक बेहतरीन और अविश्वसनीय कैच बताया जा रहा है. बहरहाल, माइकल नेसर का यह कैच सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.


ब्रिस्बेन हीट ने सिडनी सिक्सर्स को हराया

वहीं इस मैच की बात करें तो ब्रिस्बेन हीट ने सिडनी सिक्सर्स को 15 रनों से हरा दिया. ब्रिस्बेन हीट ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 224 रन बनाये. ब्रिस्बेन के लिए मैक स्वीने ने सबसे ज्यादा 51 गेंदों पर 84 रनों की पारी खेली. जबकि जोश ब्रॉउन ने 23 गेंदों पर ताबड़तोड़ 62 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिडनी सिक्सर्स की टीम 20 ओवर में महज 209 रन बना पाई. इस तरह सिडनी सिक्सर्स को 15 रनों से हार का सामना करना पड़ा. सिडनी सिक्सर्स के लिए जेम्स विन्स और जॉर्डन सिल्क ने 41-41 रनों का योगदान दिया.

Also Read: IND vs SL Live Streaming: भारत और श्रीलंका के बीच कल से छिड़ेगी टी20 की जंग, जानिए कब और कहां देखें लाइव

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें