16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से पहले भारतीय महिला टीम को बड़ा झटका, पूजा वस्त्रकार और मेघना कोरोना पॉजिटिव

कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 29 जुलाई को अपना पहला मुकाबला खेलना है. इससे पहले महिला क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है. पूजा वस्त्रकार और एस मेघना कोरोना पॉजिटिव पायी गयी हैं. बीसीसीआई ने इसकी पुष्टि की है और दोनों को भारत में ही रोका गया है.

बर्मिंघम : भारतीय महिला क्रिकेट टीम की बल्लेबाज एस मेघना और आलराउंडर पूजा वस्त्रकार कोविड-19 पॉजिटिव पायी गयी हैं और उन्हें शुक्रवार को यहां ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले पहले मुकाबले से पूर्व भारत में ही रुकने को बाध्य होना पड़ा. भारतीय टीम रविवार सुबह बर्मिंघम के लिए रवाना हुई लेकिन ये दो खिलाड़ी टीम के साथ नहीं जा पाईं. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने इससे पहले टीम की एक सदस्य के पॉजिटिव होने की पुष्टि की थी.

दोनों खिलाड़ियों को भारत में ही रोका गया

राष्ट्रमंडल खेलों से पहले टीम ने राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में ट्रेनिंग की. महिला क्रिकेट राष्ट्रमंडल खेलों में पदार्पण कर रहा है. भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के एक अधिकारी ने पीटीआई को बताया, पूजा वस्त्रकार और मेघना कोविड-19 पॉजिटिव पायी गयी हैं और यह रवानगी से पहले हुआ. दोनों खिलाड़ी भारत में ही हैं.

Also Read: CWG: निकहत जरीन को राष्ट्रमंडल खेलों में 4 स्वर्ण सहित 8 मेडल की उम्मीद, वर्ल्ड चैंपियन ने कही यह बात
पहले मैच से चूक सकती हैं पूजा और मेघना

बीसीसीआई सूत्र ने कहा, ‘नियमों के अनुसार नेगेटिव आने पर ही दोनों खिलाड़ी टीम के साथ जुड़ सकती हैं. मौजूदा स्थिति को देखते हुए दोनों खिलाड़ियों के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में खेलने की संभावना नहीं है. भारत को दूसरा मैच 31 जुलाई को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है और टीम अपना अंतिम लीग मैच तीन अगस्त को बारबडोस के खिलाफ खेलेगी. फाइनल सहित सभी मुकाबले एजबेस्टन में खेले जायेंगे.

हरमनप्रीत मुकाबले को लेकर रोमांचित

आयोजकों ने कहा है कि सेमीफाइनल और फाइनल के टिकट पहले ही बिक चुके हैं. भारतीय टीम मंगलवार को अपने पहले ट्रेनिंग सत्र में हिस्सा लेंगी. टीम के रवाना होने से पहले भारतीय कप्तान हरमनप्रीत ने राष्ट्रमंडल खेलों में खेलने के बारे में कहा, हमें काफी बार इसे अनुभव करने का मौका नहीं मिलता इसलिए इसे लेकर उत्सुक हैं. उद्घाटन समारोह हम सभी के लिए विशेष अनुभव होगा.

Also Read: CWG 2022: राष्ट्रमंडल खेलों के दौरान पांच अलग-अलग गांवों में रहेंगे भारतीय खिलाड़ी, मिलेगी अलग सुविधा
कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए भारतीय टीम

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, एस मेघना, तानिया सपना भाटिया, यास्तिका भाटिया, दीप्ति शर्मा, राजेश्वरी गायकवाड़, पूजा वस्त्राकर, मेघना सिंह, रेणुका ठाकुर, जेमिमाह रोड्रिक्स, राधा यादव, हरलीन देओल, स्नेह राणा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें