15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

World Cup 2023 Points Table: रोहित के तूफान से प्वाइंट्स टेबल में बड़ा उलटफेर, भारत की लंबी छलांग

वर्ल्ड कप 2023 में इंग्लैंड और नीदरलैंड को बड़े अंतर से हराने के बाद न्यूजीलैंड की टीम 4 अंकों और +1.958 नेट रन रेट के साथ प्वाइंट्स टेबल में अब भी नंबर पर कब्जा जमाए हुए है. न्यूजीलैंड ने ओपनिंग मैच में इंग्लैंड को 9 विकेट से हराया था, तो नीदरलैंड को 99 रन से रौंद डाला था.

वर्ल्ड कप 2023 में बुधवार को 9वें मैच में भारत ने अफगानिस्तान को 8 विकेट से हरा दिया. भारत की वर्ल्ड कप में यह लगातार दूसरी जीत है. इसके साथ ही भारत ने प्वाइंट्स टेबल में भी लंबी छलांग लगा ली है. पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका को पीछे छोड़ते हुए भारत ने दूसरे स्थान पर कब्जा कर लिया है.

भारत का नंबर दो पर कब्जा

पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया, फिर दूसरे मुकाबले में अफगानिस्तान को रौंदकर भारत ने वर्ल्ड कप 2023 में लगातार दूसरी जीत दर्ज कर लिया है. इसका फायदा टीम को प्वाइंट्स टेबल में हुआ है. पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका को पीछे छोड़ते हुए भारत अब नंबर दो पर पहुंच गया है. भारत के दो मैच में 4 अंक हो गए हैं और नेट रन रेट +1.500 है.

Undefined
World cup 2023 points table: रोहित के तूफान से प्वाइंट्स टेबल में बड़ा उलटफेर, भारत की लंबी छलांग 2

न्यूजीलैंड अब भी नंबर वन

वर्ल्ड कप 2023 में इंग्लैंड और नीदरलैंड को बड़े अंतर से हराने के बाद न्यूजीलैंड की टीम 4 अंकों और +1.958 नेट रन रेट के साथ प्वाइंट्स टेबल में अब भी नंबर पर कब्जा जमाए हुए है. न्यूजीलैंड ने ओपनिंग मैच में इंग्लैंड को 9 विकेट से हराया था, तो नीदरलैंड को 99 रन से रौंद डाला था.

Also Read: World Cup 2023: विराट कोहली का डांस वीडियो वायरल, भारत-अफगानिस्तान मैच में लूटी महफिल

लगातार दो जीत के साथ पाकिस्तान नंबर तीन पर

वर्ल्ड कप 2023 पाकिस्तान के लिए अबतक अच्छा रहा है. पहले दो मैच में पाकिस्तान को जीत मिली है. पहले मैच में पाकिस्तान ने नीदरलैंड को 81 रनों से हराया, तो दूसरे मैच में श्रीलंका को 6 विकेट से हरा दिया. दो मैचों में शानदार जीत के बाद पाकिस्तान प्वाइंट्स टेबल में 4 अंक और +0.927 नेट रन रेट के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गया है.

Also Read: World Cup 2023: रोहित की रिकॉर्डतोड़ पारी से भारत ने अफगानिस्तान को आठ विकेट से रौंदा

एक ही मैच में तूफानी जीत दर्ज कर दक्षिण अफ्रीका नंबर चार पर

दक्षिण अफ्रीका की टीम ने अपने पहले ही मैच में तूफानी जीत दर्ज की थी. श्रीलंका पर दक्षिण अफ्रीका की टीम ने 102 रनों की बड़ी जीत दर्ज की थी. वर्ल्ड कप इतिहास के सबसे हाई स्कोरिंग मैच में दक्षिण अफ्रीका ने 428 रन का स्कोर खड़ा किया था और श्रीलंका को 326 रन पर ऑल आउट कर दिया था. उस धाकड़ जीत के बाद दक्षिण अफ्रीका प्वाइंट्स टेबल में दो अंक और +2.040 नेट रन रेट के आधार पर चौथे स्थान पर पहुंच गया है.

Also Read: World Cup 2023: इस्राइल-हमास की जंग के बीच, मोहम्मद रिजवान का बड़ा बयान, पाकिस्तान की जीत गाजा के नाम

इंग्लैंड पांचवें स्थान पर

न्यूजीलैंड के हाथों पहले मैच में करारी हार का सामना करने के बाद इंग्लैंड की टीम अपने दूसरे मैच में बांग्लादेश को रिकॉर्ड 137 रनों से हराकर वर्ल्ड कप में पहली जीत दर्ज कर ली है. इसके साथ ही इंग्लैंड की टीम ने प्वाइंट्स टेबल में लंबी छलांग भी लगा ली है. पहली हार के बाद 10वें स्थान पर पहुंची इंग्लैंड की टीम, पहली जीत के बाद अब 2 अंक और +0.553 नेट रन रेट के आधार पर पांचवें स्थान पर पहुंच गई है. इंग्लैंड ने मंगलवार के मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 364 रन का स्कोर खड़ा किया और फिर बांग्लादेश को 48.2 ओवर में 227 रन पर ढेर कर दिया.

प्वाइंट्स टेबल में अफगानिस्तान सबसे आखिरी स्थान पर

भारत से मिली करारी के बाद अफगानिस्तान की टीम प्वाइंट्स टेबल में सबसे आखिरी स्थान पर पहुंच गया है. अफगानिस्तान को दो मैचों में करारी हार का सामना करना पड़ा है. जबकि नीदरलैंड 9वें स्थान पर पहुंच गया है. लगातार दो हार के बाद श्रीलंकाई टीम नंबर 8 और ऑस्ट्रेलिया 7वें नंबर पर बरकरार है. बांग्लादेश की टीम 6ठे स्थान पर बनी हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें