11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs AUS 2nd Test Score: तीसरे दिन का खेल समाप्त, बड़ी जीत की ओर भारत, AUS 133/6

India vs Australia, Ind vs Aus 2nd Test Day 3 Live Cricket Score Streaming Online on Sony Ten 1, Sony Ten 3, Sony Liv Live TV Cricket Today Match Watch Online: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल आज समाप्त हो गया. स्टंप तक आस्ट्रेलिया पर भारत को मात्र दो रन की बढ़त हासिल थी. ऐसे में भारत बड़ी जीत की ओर तो अग्रसर है, लेकिन उसने पारी से जीत का मौका गंवा दिया है. चूंकि भारतीय बल्लेबाज आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों पर हावी हैं इसलिए चौथे दिन का खेल शुरू होने के बाद वे जल्द से जल्द टीम आस्ट्रेलिया की दूसरी पारी समाप्त करना चाहेंगे. इससे पहले आज सुबह तीसरे दिन का खेल शुरू होने के बाद भारत ने बल्लेबाजी जारी रखी और 326 रन पहली पारी में बनाए. इस तरह भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर 131 रन की बढ़त बनाकर विरोधी खेमे को दबाव में डाल दिया है. इसके बाद गेंदबाजी को उतरी टीम ने आते ही कहर मचा दिया और जो बर्न्स को उमेश यादव ने आउट कर दिया. ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका तब लगा जब स्कोर 4 रन ही था

लाइव अपडेट

तीसरे दिन का खेल समाप्त, बड़ी जीत की ओर भारत

भारत और आस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल समाप्त हो गया है. तीसरे दिन का मैच समाप्त होने तक भारत बड़ी जीत की ओर अग्रसर हो गया है हालांकि अब वह एक पारी से जीत दर्ज नहीं कर पायेगा क्योंकि आस्ट्रेलिया पर अब उसे मात्र दो रन की बढ़त हासिल है. कल जब आस्ट्रेलिया के बल्लेेबाज बैटिंग के लिए उतरेंगे तो उनके सामने किसी भी तरह पिच पर टिके रहने का लक्ष्य होगा, लेकिन अभी दो दिन का मैच बाकी है और उसके चार विकेट शेष हैं. ऐसे में भारत की जीत एक तरह से तय ही है अगर पहले टेस्ट मैच की बैटिंग दोबारा ना सामने आये तो.

भारत को अभी भी बढ़त हासिल

भारतीय टीम को अभी भी बढ़त हासिल है. आस्ट्रेलिया के पैट कमिंस और कैमरन ग्रीन ग्राउंड पर बने हुए हैं. टीम इंडिया को अब मात्र 11 रन की बढ़त हासिल है और आस्ट्रेलिया के पास चार विकेट शेष हैं. लेकिन भारतीय गेंदबाज अगर इसी तरह दबाव बनाये रहें, तो भारतीय टीम जीत हासिल कर सकती है.

ऑस्ट्रेलिया का छठा विकेट गिरा

भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में तीसरे दिन अपनी दूसरी पारी में आस्ट्रेलिया की टीम लड़खड़ा गयी है और कप्तान पेन मात्र एक रन बनाकर रविंद्र जडेजा के शिकार बने हैं. पेन को पंत ने लपका. अभी आस्ट्रेलिया का स्कोर छह विकेट के नुकसान पर 104 रन है. अभी भी भारत को 26 रन की बढ़त प्राप्त है.

उमेश यादव मैदान से बाहर गए

मेलबर्न टेस्ट के तीसरे दिन भारत को उस समय बड़ा झटका लगा जब तेज गेंदबाज चोट के कारण मैदान से बाहर चले गए. ऑस्ट्रेलिया जब दूसरी पारी खेल रही थी उसी दौरान टीम इंडिया तेज गेंदबाज उमेश यादव की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया. ज्यादा पेन के कारण उनको ग्राउंड से बाहर जाना पड़ा.

अश्विन ने दिलाई भारत को दूसरी सफलता

भारत को दूसरी सफलता मार्नस लाबुशाने के विकेट के रूप में मिली. उनका विकेट आर. अश्विन ने लिया और उन्हें 28 रन पर अजिंक्य रहाणे के हाथों कैच आउट कराया.

भारत को पहली सफलता

भारतीय टीम के 326 रन पर आलआउट के बाद ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी शुरू हुई और पहला ओवर जसप्रीत बुमराह ने मेडन डाला. क्रीज पर मौजूद थे जो बर्न्स और मैथ्यू वेड. इसके बाद बॉलिंग करने आए उमेश यादव ने जो बर्न्स को उमेश यादव ने ऋषभ पंत के हाथों कैच करा दिया. इस तरह भारत को पहली सफलता मिली.

अजिंक्य रहाणे 112 रन बनाकर रनआउट

तीसरे दिन का खेल शुरू होने के बाद अजिंक्य रहाणे 112 रन बनाकर रनआउट हो गए. इसके बाद भारत के लगभग सभी विकेट सस्ते में ही निपट गए. पुछल्ले बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए और पूरी टीम 326 रन बनाकर पवेलियन लौट गई.

भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर ली 82 रन की बढ़त

दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने पांच विकेट के नुकसान पर 277 रन बना लिये हैं. कप्तान अजिंक्य रहाणे शतक बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. उनका साथ दे रहे हैं रविंद्र जडेजा. जडेजा 40 रन बनाकर खेल रहे हैं. दूसरे दिन भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर 82 रन की बढ़त बना ली है.

रहाणे का शानदार शतक, भारत को 73 रन की बढ़त

अजिंक्य रहाणे ने कप्तानी पारी खेलते हुए अपना शतक पूरा कर लिया है. भारत ने अब तक पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया पर 73 रन की बढ़त ले ली है. रहाणे का यह टेस्ट क्रिकेट में 12वां शतक है.

अजिंक्य रहाणे शतक के करीब, भारत का स्कोर 250 के पार

खेल के दूसरे दिन भारत का स्कोर 250 के पार चला गया है और पहली पारी में भारत की ऑस्ट्रेलिया पर 60 रनों से ज्यादा की बढ़त हो गयी है. कप्तान रहाणे अपने शतक के काफी करीब हैं.

रहाणे की कप्तानी फिफ्टी पूरी, भारत 200 के पार

अजिंक्य रहाणे की कप्तानी पारी जारी है. रहाणे ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. भारत का स्कोर 200 रन के पार चला गया है.

ऋषभ पंत को स्टार्क ने आउट किया

ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने ऋषभ पंत के रूप में भारत का पांचवां विकेट लिया. मिशेल स्टार्क की गेंद पर ऋषभ पंत कॉट बिहाइंड यानी विकेट के पीछे कप्तान टिम पेन को कैच दे बैठे. ऋषभ 29 रन बनाकर पबेलियन लौट गए.

शुभमन गिल पहली फिफ्टी से चूक गए

अपने पहले ही टेस्ट में धांसू बल्लेबाजी के लिए चर्चा में आए शुभमन गिल का मेलबर्न में दूसरा दिन अच्छा साबित नहीं हुआ और वह अपनी पहली फिफ्टी से चूक गए. उन्हें पैट कमिंस ने 45 रन पर आउट कर दिया.

पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया 195 रन पर ढेर, जवाब में भारत ने बना लिये 36 रन

भारत के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन शनिवार को ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली पारी में 195 रन पर आउट हो गई. ऑस्ट्रेलिया के लिए सर्वाधिक 48 रन मार्नस लाबुशेन ने बनाये. भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने चार और आर अश्विन ने तीन विकेट लिये. जवाब में भारत ने पहले दिन खेल समाप्ति तक 36 रन बना लिये हैं. मयंक अग्रवाल शून्य के निजी स्कोर पर आउट हो गये.

ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 195 पर ऑलआउट

पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 195 रन पर ही ऑलआउट हो गयी. जसप्रीत बुमराह ने धारदार गेंदबाजी कर 4 महत्वपूर्ण विकेट लिये.

200 रन के अंदर ही ऑस्ट्रेलिया को आठवां झटका

200 रन के अंदर ही ऑस्ट्रेलिया को आठवां झटका लगा है. माइकल स्टार्क को बुमराह की गेंद पर सिरार ने आउट किया है.

ऑस्ट्रेलिया को सातवां झटका 

ऑस्ट्रेलिया को सातवां झटका लगा है. टिम पेन आउट होकर पवेलियन लौट गये हैं. 13 रन के निजी स्कोर पर हनुमा विहारी ने अश्विन की गेंद पर उनका कैच लपका.

M Labuschagne (48) is out

टी हेड 38 रन पर आउट

बुमराह ने अपना दूसरा विकेट टी हेड को 38 रन पर आउट करते हुए लिया. हेड बुमराह की गेंद को समझ नहीं पाए और गली में रहाणे को कैच दे बैठे.

ऑस्ट्रेलिया के 100 रन पूरे

ऑस्ट्रेलिया ने तीन विकेट के नुकसान पर 100 रन पूरे कर लिए हैं. इस बीच भारत से अश्विन ने 2 विकेट और बुमराह ने एक विकेट लेकर कंगारूओं को जबरदस्त चोट पहुंचाई है.

सात साल में पहली बार स्मिथ शून्य पर हुए आउट

दुनिया के महान बल्लेबाजों में से एक स्मिथ सात साल में पहली बार मेलबर्न में खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में जीरो पर आउट हुए हैं. इससे पहले यहां खेले गए छह मैचों में उनके नाम चार शतक हैं. आपको बता दें कि 2016 में पर्थ में साउथ अफ्रीका के खिलाफ जो मैच खेला गया था उसमें भी स्मिथ बिना खाता खोले पबेलियन लौट गए थे और अब चार साल बाद मेलबर्न में ऐसा हुआ कि भारत के खिलाफ स्मिथ ऑस्ट्रेलिया में ही रहते हुए खाता नहीं खोल पाए. इस बीच उन्होंने तमाम मैचों की कुल 51 पारियां खेलीं.

IND Vs Aus 2nd Test Match | Lunch Break

अश्विन ने 2 बड़े झटके दिए

बुमराह के बाद रविचंद्रन अश्विन ने अपना कारनामा दिखाते हुए ऑस्ट्रेलिया को 2 बड़े झटके दिए. पहला विकेट स्टीव स्मिथ का लिया और उन्हें बिना खाता खोले ही पवेलियन वापस भेज दिया. उनका कैच चेतेश्वर पुजारा ने लपका. इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई ओपनर बैट्समैन ओप मैथ्यू वेड को उन्होंने रविंद्र जडेडा के हाथों कैच कराकर 30 रन पर आउट कर दिया.

बुमराह ने बर्न्स को शून्य पर चलता किया

जब ऑस्ट्रेलिया का स्कोर मात्र 10 रन था तभी टीम ने अपना पहला विकेट गंवा दिया. ओपनर जो बर्न्स खाता भी नहीं खोल पाए और जसप्रीत बुमराह की गेंद पर विकेटकीपर ऋषभ पंत कैच दे बैठे.

ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट के नुकसान पर 65 रन बना लिए

सुबह ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतते हुए पहले बैटिंग ली. लंच तक ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट के नुकसान पर 65 रन बना लिए थे. भारत की ओर से 2 बड़ी सफलता आर. अश्विन ने दिलाई जबकि एक विकेट बुमराह ने लिया. फिलहाल, मार्नस लाबुशाने और ट्रेविस हेड क्रीज पर बल्लेबाजी कर रहे हैं.

दोनों टीमें इस प्रकार हैंः

भारतः अजिंक्य रहाणे ;कप्तान, मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज.

ऑस्ट्रेलिया टीमः जो बर्न्स, मैथ्यू वेड, मार्नस लाबुशाने, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, कैमरून ग्रीन, टिम पैन ;विकेटकीपर और कप्तान, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन और जोश हेजलवुड,

भारत-ऑस्ट्रेलिया खेल रहे 100वां टेस्ट

बॉक्सिंग डे पर मेलबर्न में खेला जा रहा मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच का 100वां मैच है. अब तक जो 99 टेस्ट मैच हुए इसमें भारत 28 तो वहीं ऑस्ट्रेलिया 43 मैच जीता है. 27 मैच ड्रॉ और 1 बेनतीजा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें