28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फिट थे जसप्रीत बुमराह, फिर Champions Trophy टीम से क्यों हुए बाहर? रिपोर्ट में हुआ खुलासा

Champions Trophy: भारतीय टीम की चैंपियंस ट्रॉफी के लिए फाइनल स्क्वॉड की घोषणा कर दी है. जसप्रीत बुमराह को चोट के कारण टीम में जगह नहीं मिली है, उनकी जगह हर्षित राणा को शामिल किया गया है.

Champions Trophy: भारतीय टीम की चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम की घोषणा कर दी गई है. इसमें सबसे बड़ा बदलाव देखने के लिए मिला, जब जसप्रीत बुमराह को टीम में शामिल नहीं किया गया. उनकी जगह हर्षित राणा को मौका दिया गया. लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को जसप्रीत बुमराह की मेडिकल रिपोर्ट सौंपी गई थी, जिसमें स्पष्ट किया गया कि तेज गेंदबाज ने अपना पुनर्वास पूरा कर लिया है. लेकिन इसके बावजूद उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया. एनसीए ने अंतिम निर्णय अगरकर पर छोड़ दिया क्योंकि बुमराह का परीक्षण किसी मैच में खेलने के दौरान नहीं किया गया था. 

हालांकि, राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) की मेडिकल टीम बेंगलुरु में यह सुनिश्चित नहीं कर पाई कि वे चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पूरी तरह तैयार होंगे या नहीं. इस पर अंतिम फैसला चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर को लेना था, जिन्होंने जोखिम न लेने का निर्णय किया, क्योंकि बुमराह ने अब तक पूरी क्षमता से गेंदबाजी शुरू नहीं की थी. इसके अलावा, चयनकर्ताओं ने सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल की जगह स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को टीम में चुना.

बुमराह ने 2022 में पीठ के निचले हिस्से की सर्जरी करवाई थी. उन्हें एक बार फिर सिडनी टेस्ट के दौरान गेंदबाजी करते समय एक और चोट लग गई. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उस टेस्ट में उन्होंने पहली पारी में 10 ओवर फेंकने के बाद मैच से नाम वापस ले लिया था. इसके बाद, उन्हें करीब पांच सप्ताह का आराम दिया गया और उनका पुनर्वास एनसीए में स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग ट्रेनर रजनीकांत और फिजियो तुलसी की निगरानी में हुआ. हालांकि, इंग्लैंड के खिलाफ हुई सफेद गेंद की घरेलू श्रृंखला के लिए वे चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे.

Ind Vs Eng 68 1
Jasprit bumrah.

बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी दी कि बुमराह की मेडिकल रिपोर्ट सामान्य थी, लेकिन चयन समिति उनके फिटनेस स्तर को लेकर पूरी तरह आश्वस्त नहीं थी. एनसीए प्रमुख नितिन पटेल की ओर से सौंपी गई रिपोर्ट में कहा गया कि बुमराह का स्कैन सामान्य था, लेकिन वे टूर्नामेंट की शुरुआत तक मैच फिट हो पाएंगे या नहीं, इस पर निश्चित राय नहीं दी जा सकी. इसलिए, चयन समिति ने जोखिम न लेते हुए उन्हें टीम में शामिल नहीं करने का फैसला किया.

अहमदाबाद में चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर, मुख्य कोच गौतम गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा के बीच चर्चा हुई, जिसमें यह तय किया गया कि क्या बुमराह को टीम में शामिल करना सुरक्षित होगा या हर्षित राणा को मौका दिया जाए. 2022 में एनसीए प्रमुख नितिन पटेल की देखरेख में बुमराह को जल्दबाजी में टी20 विश्व कप से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज में खिलाया गया था, लेकिन वहां उनकी चोट फिर से उभर आई, जिसके चलते वे लगभग एक साल तक क्रिकेट से दूर रहे.

क्रिकेट रोमांच चरम पर, आज ‘हग डे’ पर भिड़ेंगी 6 टीमें, जानें भारत में कहां देख पाएंगे सभी मुकाबले

उस समय चेतन शर्मा चयन समिति के प्रमुख थे और इसी अनुभव को ध्यान में रखते हुए इस बार अगरकर ने कोई जोखिम न लेने का फैसला किया. चर्चा का मुख्य बिंदु यह था कि बुमराह ने अब तक पूरी तरह गेंदबाजी शुरू नहीं की है और मामले की जानकारी रखने वाले विशेषज्ञों के अनुसार, इतने कम समय में उनका मैच फिट होना काफी चुनौतीपूर्ण है. पिछली गलतियों से सबक लेते हुए, अगरकर ने कोई जोखिम न लेने का निर्णय लिया. इसे ध्यान में रखते हुए, इस बार चयनकर्ताओं ने सतर्क रुख अपनाया और पूरी तरह फिट खिलाड़ी को ही टीम में जगह देने का फैसला किया.

इसके साथ ही भारतीय टीम से यशस्वी जायसवाल को भी टीम से बाहर किया गया है. उनकी जगह टी20 शृंखला में शानदार प्रदर्शन करने वाले स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को शामिल किया गया है. दुबई की पिच को देखते हुए उन्हें टीम में शामिल कर भारत ने एक बड़ा दांव चला है. उन्हें शामिल करने के बाद भारतीय टीम में चार-चार स्पिनर्स हो गए हैं. देखें टीम इंडिया का स्क्वॉड-

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली (बैट्समैन), श्रेयस अय्यर (बैट्समैन), केएल राहुल (विकेट कीपर), ऋषभ पंत (विकेट कीपर), हार्दिक पांड्या (तेज गेंदबाज ऑलराउंडर), अक्षर पटेल (स्पिनर ऑलराउंडर), वाशिंगटन सुंदर (स्पिनर ऑलराउंडर), रवींद्र जडेजा (स्पिनर ऑलराउंडर), वरुण चक्रवर्ती (स्पिनर), कुलदीप यादव (स्पिनर), हर्षित राणा (तेज गेंदबाज), मोहम्मद शमी (तेज गेंदबाज), अर्शदीप सिंह (तेज गेंदबाज).

‘हम जीत गए, आप हार गए’, पीसीबी चीफ मोहसिन नकवी ने स्टेडियम पूरा होने पर किसको मारा तंज

ICC Champions Trophy 2025 All Team Squads: बदलाव का समय समाप्त, चैंपियंस ट्रॉफी के लिए सभी टीमों का स्क्वॉड

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें