28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Champions Trophy 2025: पाकिस्तान का प्रस्ताव, पाकिस्तान में क्रिकेट खेल सकता है भारत, अगर… 

Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी का 2025 का संस्करण का पाकिस्तान में खेला जाना प्रस्तावित है. भारतीय टीम इस खिताब की प्रबल दावेदार है. लेकिन भारतीय क्रिकेट प्रबंधन ने पाकिस्तान दौरे पर सुरक्षा कारणों से प्रतिबंध लगा रखा है. भारतीय क्रिकेट के प्रशंसक पूरी दुनिया में हैं और वे अपनी टीम को खेलते देखना चाहते है. इस बाबत पीसीबी ने बीसीसीआई को कुछ सुझाव दिए हैं.

Champions Trophy 2025: 1996 के बाद पहली बार कोई वैश्विक कार्यक्रम पाकिस्तान में लौटेगा और वह 2025 चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी करेगा। भारत टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए तैयार है लेकिन खिलाड़ियों के पाकिस्तान टूर करने की संभावना नहीं है। पाकिस्तान 2011 विश्व कप का भी को होस्ट बनने वाला था, लेकिन टूर्नामेंट को देश से बाहर स्थानांतरित कर दिया गया। जब पाकिस्तान में खेलने की बात आती है तो भारत का रुख स्पष्ट है और बीसीसीआई पाकिस्तान में अपनी टीम नहीं भेजना चाहता। भारत ने 2023 में हुए एशिया कप के लिए भी पाकिस्तान की यात्रा नहीं की थी और टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल में खेला गया।

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने बीसीसीआई के सामने एक प्रस्ताव रखा है. पीसीबी के एक सूत्र ने पीटीआई को बताया, कि पीसीबी ने BCCI को एक मौखिक सुझाव दिया है. वह चाहता है, कि भारतीय टीम अगले साल चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए अपना शिविर चंडीगढ़ में लगा सकती है और मैचों के लिए विशेष उड़ान का इस्तेमाल करके लाहौर जा सकती है.अगर भारत सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान में नहीं रुकना चाहता है तो वह मैचों के बीच में नयी दिल्ली या चंडीगढ़ में से कहीं लौट सकता है. हालांकि पीसीबी ने लिखित में ऐसा कोई सुझाव नहीं दिया है. चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन 19 फरवरी से 9 मार्च तक कराची, लाहौर और रावलपिंडी में किया जाएगा.

252161
भारत बनाम पाकिस्तान, 2006 source: espn

भारत ने आखिरी बार 2008 में एमएस धोनी (DHONI) की अगुवाई में पाकिस्तान का दौरा किया था. भारत ने एशिया कप के लिए पाक दौरा किया था. पिछले 16 साल से भारत, पाकिस्तान में कोई मैच नहीं खेला है.कराची में जून-जुलाई में खेले गए इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम फाइनल में श्रीलंका से हार गई थी. पाकिस्तान में  भारत की आखिरी द्विपक्षीय सीरीज 2006 में हुई थी. पाकिस्तान ने टेस्ट सीरीज 1-0 से जीती थी। हालांकि उसी सीरीज के दौरान भारतीय टीम ने वनडे में जोरदार वापसी की और सीरीज 4-1 से जीत ली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें