Champions Trophy 2025: टीम इंडिया के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने साफ कर दिया है कि केएल राहुल ही चैंपियंस ट्रॉफी में विकेट कीपर की भूमिका में नजर आएंगे. उन्होंने केएल राहुल को विकेट कीपर के तौर पर अपनी पहली पंसद बता दिया है. गंभीर के इस बयान के बाद ऋषभ पंत को प्लेइंग इलेवन में वापसी के लिए इंतजार करना होगा.
केएल हमारे लिए नंबर 1 विकेटकीपर : गंभीर
गौतम गंभीर ने मीडिया से बात करते हुए कहा- “केएल हमारे लिए नंबर 1 विकेटकीपर हैं और उसने हमारे लिए अच्छा प्रदर्शन किया है.” ऋषभ पंत को लेकर गंभीर ने कहा- उम्मीद है कि जब भी पंत को मौका मिलेगा, वह इसके लिए तैयार रहेगा. फिलहाल मैं यही कह सकता हूं, अभी केएल ही वह खिलाड़ी है जो विकेट कीपर के रूप में शुरुआत करने जा रहा है.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती और हर्षित राणा.
यह भी पढ़ें: शुभमन गिल ने बल्ले से रचा इतिहास, एमएस धोनी की बराबरी कर मचाया तहलका
इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के आखिरी मैच में केएल राहुल का चला था बल्ला
केएल राहुल ने इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी वनडे मुकाबले में अपने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने 29 गेंदों में 3 चौकों और एक छक्के की मदद से 40 रन की पानी खेली थी. विकेट कीपिंग में भी उन्होंने बेहतरीन खेल दिखाया था.