23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Champions Trophy: कप्तानों की बैठक रद्द? भारत–पाकिस्तान नहीं, ये दो टीमें बनीं वजह 

Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले होने वाली कप्तानों की बैठक को रद्द कर दिया गया है. कुछ टीमें इस टूर्नामेंट के लिए देर से पाकिस्तान पहुंचने वाली हैं, इस वजह से कप्तानों की बैठक को रद्द कर दिया गया है. ये दो टीमें इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की हैं.

Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत से पहले सभी टीमों के कप्तानों की बैठक रद्द कर दी गई है. क्रिकेट पाकिस्तान की एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया है. इस आयोजन के रद्द होने की अटकलें पहले से ही लगने लगी थीं, जब रोहित शर्मा का पाकिस्तान जाने का कोई इरादा नहीं था. गुरुवार को एक ताजा रिपोर्ट में कहा गया कि कई टीमें टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए देर से पाकिस्तान पहुंच रहे हैं, इस वजह से कप्तानों की बैठक संभव नहीं है. इंग्लैंड की टीम 18 फरवरी को पाकिस्तान पहुंचेगी, जबकि ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरे दिन वहां पहुंचेगी. पहला मुकाबला 19 फरवरी को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. ऐसी स्थिति में कप्तानों की बैठक संभव नहीं है. 

भारत-पाकिस्तान का मैच भी दुबई में होगा

टीम इंडिया अपने सभी लीग मुकाबले दुबई में खेलेगी. भारत के ग्रुप में पाकिस्तान, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड शामिल हैं. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) आईसीसी के साथ मिलकर 16 फरवरी को लाहौर में आगामी चैंपियंस ट्रॉफी का उद्घाटन समारोह आयोजित करेगा. पीसीबी के एक सूत्र ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि चेयरमैन मोहसिन नकवी ने 19 फरवरी को कराची के नेशनल स्टेडियम में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले टूर्नामेंट के पहले मैच से पहले कार्यक्रमों की एक निर्धारित सूची को मंजूरी दे दी है. 

Champions Trophy से पहले पाकिस्तान को लगा तगड़ा झटका, स्टार बल्लेबाज टूर्नामेंट से हुआ बाहर

Ranji Trophy: आयुष बडोनी की कप्तानी में खेल रहे हैं कोहली, विराट को देखने स्टेडियम में उमड़े फैंस

टूर्नामेंट से पहले अपने दो स्टेडियमों का उद्घाटन करेगा पीसीबी

पीसीबी 7 फरवरी को पुनर्निर्मित गद्दाफी स्टेडियम का आधिकारिक रूप से उद्घाटन करेगा, जिसके लिए प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है. 11 फरवरी को पीसीबी कराची में पुनर्निर्मित राष्ट्रीय स्टेडियम का उद्घाटन एक समारोह में करेगा, जिसमें राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है. उद्घाटन समारोह ऐतिहासिक लाहौर किले के हुजूरी बाग में आयोजित किया जाएगा. 

भारत फाइनल में पहुंचा तो खिताबी मुकाबला भी यूएई में

उद्घाटन समारोह में सभी क्रिकेट बोर्ड के अधिकारी, मशहूर हस्तियां और पूर्व क्रिकेटरों को आमंत्रित किया गया है. हालांकि, आईसीसी और पीसीबी ने अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की है कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा इन कार्यक्रमों के लिए लाहौर जाएंगे या नहीं. भारत हाइब्रिड मॉडल के तहत चैंपियंस ट्रॉफी के अपने मैच दुबई में खेलेगा और अगर भारत नॉकआउट चरण में प्रवेश करता है तो भारत का सेमीफाइनल और फाइनल भी यूएई में खेला जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें