12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

करुण नायर को नहीं चुनने पर भड़के हरभजन सिंह, अगरकर को सुना दी खरी-खरी

Champions Trophy: विजय हजारे ट्रॉफी में धमाल मचाने वाले करुण नायर को चैंपियंस ट्रॉफी टीम के लिए नहीं चुना गया है. उनका चयन नहीं होने से पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह नाराज हैं. उन्होंने घरेलू क्रिकेट पर सवाल उठाए हैं.

Champions Trophy: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए विजय हजारे में धाकड़ बल्लेबाजी करने वाले करुण नायर को नहीं चुना गया. यह उन बड़ी घटनाओं में से एक है जो शनिवार को भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और चयनकर्ताओं के अध्यक्ष अजीत अगरकर की प्रेस कॉन्फ्रेंस में सामने आईं. करुण ने आखिरी बार मार्च 2017 में भारत के लिए टेस्ट मैच खेला था. उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी 50 ओवर के टूर्नामेंट में रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन किया है और पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने पूछा है कि अगर इस तरह के प्रदर्शन से कोई इनाम नहीं मिलने वाला है तो घरेलू क्रिकेट खेलने का कोई मतलब है या नहीं.

हरभजन ने घरेलू क्रिकेट पर उठाए सवाल

हरभजन ने अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट में कहा, ‘जब आप फॉर्म और प्रदर्शन के आधार पर खिलाड़ियों का चयन नहीं करते तो क्या घरेलू क्रिकेट खेलने का कोई मतलब है?’ विदर्भ की ओर से अपना घरेलू क्रिकेट खेलते हुए नायर ने मौजूदा विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार फॉर्म में वापसी की है. मध्यक्रम के इस बल्लेबाज ने 7 मैचों में 752 रन बनाए, जिसमें 752 की शानदार औसत शामिल है. उन्होंने सात पारियों में 5 शतक जड़ दिए, जिनमे 4 लगातार आए.

यह भी पढ़ें…

Champions Trophy: टीम में चयन के बावजूद नहीं खेल पाएंगे जसप्रीत बुमराह, बीसीसीआई ने दिए संकेत

करुण नायर को टीम में क्यों नहीं चुना गया, अजीत अगरकर ने बताया कारण, आप भी जानें

अगरकर ने बताया कारण, क्यों नहीं चुने गए नायर

अपने आश्चर्यजनक आंकड़ों के बावजूद, नायर टीम में जगह बनाने में असफल रहे और चयनकर्ताओं ने मध्यक्रम में केएल राहुल, श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत को मौका दिया. अगरकर ने नायर के शानदार औसत को स्वीकार किया लेकिन जोर देकर कहा कि सभी को टीम में शामिल करना बेहद मुश्किल है. अगरकर ने कहा, ‘मेरा मतलब है कि ये वाकई खास प्रदर्शन हैं और कोई ऐसा खिलाड़ी जिसका औसत 700+, 750+ या कुछ ऐसा हो, उसके बारे में बात की जाएगी. फिलहाल, इस टीम में जगह बनाना बहुत मुश्किल है.’

महिला टीम के पूर्व कोच का मानना कुछ और है

हालांकि, भारतीय महिला टीम के पूर्व मुख्य कोच डब्ल्यूवी रमन का कुछ और मानना है. उन्होंने एक्स पर लिखा, ‘करुण नायर अभी किशोर नहीं हैं कि उन्हें रिजर्व में रखा जाए और टीम प्रबंधन उन पर नजर रखे. अगर उन्हें चुना जाता है तो वह अपनी फॉर्म के हिसाब से खेलें, या अगर उनके लिए कोई स्थान नहीं है तो उन्हें नहीं चुना जाना चाहिए.’ नायर की उम्र इस समय 33 साल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें