19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए न्यूजीलैंड की टीम घोषित, केन विलियम्सन या टॉम लाथम नहीं इस खिलाड़ी को बनाया कप्तान

Champions Trophy: न्यूजीलैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपनी टीम की घोषणा कर दी है. मिचेल सैंटनर को कप्तान बनाया गया है. जबकि अनुभवी केन विलियम्सन और टॉम लाथम को भी स्क्वॉड में जगह मिली है.

Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी शुरू होने में अब केवल 38 दिन बचे हैं. सभी देश अपनी-अपनी टीम की घोषणा करने लगे हैं. इसी क्रम में सबसे पहले इंग्लैंड ने अपनी स्क्वॉड की घोषणा की थी, अब न्यूजीलैंड के ब्लैककैप्स के 15 सदस्यीय दल का भी ऐलान कर दिया गया है. भारत के खिलाफ शानदार जीत दिलाने वाले टॉम लाथम की जगह टीम की कमान स्पिनर मिचेल सैंटनर को सौंपी गई है. विकेटकीपर बल्लेबाज टॉम लाथम और पूर्व कप्तान केन विलियमसन टीम में अनुभवी खिलाड़ी के रूप में मौजूद रहेंगे. तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन और बेन सियर्स को भी टीम में शामिल किया गया है.

बल्लेबाजी में रचिन रवींद्र और डेवोन कॉनवे के साथ केन विलियमसन कीवी टीम की मजबूती बनेंगे. जबकि विलियम ओ’रूर्के, बेन सीयर्स और नाथन स्मिथ गेंदबाजी आक्रमण संभालेंगे. इस बार की चैंपियंस ट्रॉफी तीनों खिलाड़ियों का पहला आईसीसी टूर्नामेंट होगा. कप्तान मिशेल सेंटनर, विकेटकीपर-बल्लेबाज टॉम लैथम और पूर्व कप्तान केन विलियमसन 2017 में पिछली चैंपियंस ट्रॉफी में शामिल हो चुके हैं. इनमें से विलियमसन 2013 के संस्करण में भी खेल चुके हैं. वे न्यूजीलैंड की ओर से इस टूर्नामेंट में 6 मैच खेल चुके हैं, जिसमें 69 के औसत से 375 रन बनाए हैं. 19 फरवरी को न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच पहले मुकाबले से चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत होगी. जबकि भारत और कीवी टीम का मुकाबला 2 मार्च को होगा.

बल्लेबाजी में शीर्ष क्रम में विल यंग तो मध्यक्रम में मार्क चैपमैन और डेरिल मिशेल रहेंगे. कीवी टीम ने एशियाई पिचों को ध्यान में रखते हुए स्पिन खिलाड़ियों के लिए भी टीम में जगह बनाई है. इसमें कप्तान मिचेल सैंटरन के साथ ग्लेन फिलिप्स और माइकल ब्रेसवेल हैं, उनके साथ रचिन रवींद्र भी मौजूद रहेंगे.

बेन सीयर्स रिजर्व पिछले साल टी-20 विश्व कप के लिए खिलाड़ी थे, लेकिन नवंबर में भारत में न्यूजीलैंड की टेस्ट सीरीज में घुटने की चोट के कारण वे बाहर हो गए थे. गुरुवार को घरेलू क्रिकेट में वेलिंगटन प्रांत के लिए टी-20 मैच में चोट से वापसी करते हुए शानदार खेल दिखाया था. तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुआई अनुभवी मैट हेनरी और फर्ग्यूसन कर रहे हैं, जिन्होंने दो टी-20 और दो एकदिवसीय विश्व कप खेले हैं. फर्ग्यूसन का न्यूजीलैंड क्रिकेट के साथ अनुबंध समाप्त हो गया था, लेकिन उन्हें वापस टीम में बुलाया गया है. इसके साथ जैकब डफी को रिजर्व खिलाड़ी के रूप में रखा गया है. 

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए न्यूजीलैंड टीम

मिशेल सेंटनर (कप्तान), विल यंग, ​​डेवोन कॉनवे, रचिन रवींद्र, केन विलियमसन, मार्क चैपमैन, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम, ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, नाथन स्मिथ, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन, बेन सियर्स, विल ओ’रुरके 

दोनों ग्रुप में कौन-कौन सी टीमें

ग्रुप ए – पाकिस्तान, भारत, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश.
ग्रुप बी – दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और इंग्लैंड.

चैंपियंस ट्रॉफी का पूरा शेड्यूल

19 फरवरी – पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड – कराची, पाकिस्तान.
20 फरवरी – बांग्लादेश बनाम भारत – दुबई.
21 फरवरी – अफगानिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका – कराची, पाकिस्तान.
22 फरवरी – ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड – लाहौर, पाकिस्तान.
23 फरवरी – पाकिस्तान बनाम भारत – दुबई.
24 फरवरी – बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड – रावलपिंडी, पाकिस्तान.
25 फरवरी – ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका, रावलपिंडी – पाकिस्तान.
26 फरवरी – अफगानिस्तान बनाम इंग्लैंड – लाहौर, पाकिस्तान.
27 फरवरी – पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश – रावलपिंडी, पाकिस्तान.
28 फरवरी – अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया – लाहौर, पाकिस्तान.
01 मार्च – दक्षिण अफ्रीका बनाम इंग्लैंड – कराची, पाकिस्तान.
02 मार्च – न्यूजीलैंड बनाम भारत – दुबई.
04 मार्च – सेमी-फाइनल 1 – दुबई.
05 मार्च – सेमीफाइनल 2 – लाहौर, पाकिस्तान.
9 मार्च – फाइनल – लाहौर.
(सभी मैच डे-नाइट होंगे)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें