Champions Trophy: 2025 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का समापन रविवार को भारत ने खिताब के साथ किया. 12 साल बाद रोहित शर्मा की आर्मी ने चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा किया है. भारत ने फाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर तीसरी बार ट्रॉफी अपने नाम की. टूर्नामेंट का आधिकारिक मेजबान पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB), फाइनल मुकाबला पाकिस्तान के बाहर खेले जाने से नाखुश था. उसे रोने गिड़गिड़ाने का एक और मौका मिल गया. समापन समारोह में अपने किसी भी अधिकारी को आमंत्रित नहीं किए जाने से पीसीबी नाराज है. अब, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स बताती हैं कि पीसीबी अपने बहिष्कार को लेकर आईसीसी के पास शिकायत दर्ज कराने के लिए तैयार है.
तीसरी बार शिकायत दर्ज कराएगा पाकिस्तान
यह तीसरी बार होगा जब पीसीबी 2025 के दौरान आईसीसी से स्पष्टीकरण मांगेगा. इससे पहले, इसने भारत बनाम बांग्लादेश मैच के दौरान चैंपियंस ट्रॉफी के लोगो से पाकिस्तान का नाम गायब होने और ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड मैच के दौरान गलती से भारतीय राष्ट्रगान बज जाने की शिकायत की थी. अब आईसीसी को एक बार फिर पीसीबी की शिकायत का सामना करना पड़ेगा, क्योंकि फाइनल में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का एक भी अधिकारी मौजूद नहीं था.
Rohit Sharma and our Chair @JayShah pose with the @T20WorldCup and #ChampionsTrophy in Dubai, the morning after India made it consecutive triumphs in @ICC men’s events. pic.twitter.com/uUm6MlHpW2
— ICC (@ICC) March 10, 2025
आईसीसी से नाखुश है पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने मुख्य कार्यकारी अधिकारी और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टूर्नामेंट निदेशक सुमैर अहमद सैयद को दुबई में समापन समारोह से बाहर रखने पर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के समक्ष औपचारिक रूप से विरोध जताने का फैसला किया है. पीसीबी के एक सूत्र ने खुलासा किया कि चेयरमैन मोहसिन नकवी इस घटना के बारे में आईसीसी के स्पष्टीकरण से संतुष्ट नहीं थे. सूत्र के अनुसार, आईसीसी ने कहा था कि उन्होंने शुरू में नकवी को मंच पर रखने की योजना बनाई थी, लेकिन जब वह फाइनल में नहीं आए, तो उन्होंने अपनी व्यवस्थाओं को उसी हिसाब से समायोजित कर लिया.
आईसीसी के स्पष्टीकरण से संतुष्ट नहीं है पीसीबी
पीसीबी ने इस तर्क को खारिज करते हुए तर्क दिया कि यह उन कई उदाहरणों में से एक है जहां मेजबान देश के रूप में पाकिस्तान की स्थिति की अवहेलना की गई. पीसीबी के अधिकारियों ने बताया कि आईसीसी ने कई गलतियां की हैं, जिसमें भारत बनाम बांग्लादेश मैच के लाइव प्रसारण के दौरान चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (CT2025) लोगो में बदलाव करना भी शामिल है. इसके अलावा, उन्होंने यह भी बताया कि लाहौर में ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड मैच के दौरान गलती से भारतीय राष्ट्रगान बज गया था. आईसीसी ने इसे प्लेलिस्ट में गड़बड़ी के कारण बताया और कहा कि कुछ सेकंड के भीतर ही गलती को ठीक कर दिया गया.
ये भी पढ़ें…
कपड़े की गेंद से खेलकर क्रिकेट की सनसनी बनने वाली रेणुका सिंह ठाकुर की कहानी, कैसे बनीं स्टार
आईसीसी की चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टीम में 6 भारतीय स्टार, रोहित शर्मा बाहर, सैंटनर को बनाया कप्तान