22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो चोटिल-एक नियमित नहीं, ये कैसी टीम है? भारतीय स्क्वॉड में इस खिलाड़ी को न चुनने पर भड़के आकाश चोपड़ा

Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का ऐलान कल शनिवार को कर दिया गया. चैंपियंस ट्रॉफी के भारतीय स्क्वॉड में सिर्फ तीन तेज गेंदबाजों को चुना गया है, जिसमें दो को फिटनेस संबंधी चिंताएं हैं, ऐसे में आकाश चोपड़ा ने अनुभवी खिलाड़ी को न चुनने पर अपनी नाराजगी जताई है.

Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का ऐलान कल शनिवार को कर दिया गया. मुंबई में बीसीसीआई हेडक्वार्टर में कप्तान रोहित शर्मा और चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर ने 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की. लगभग 14 महीने से टीम से बाहर चल रहे मोहम्मद शमी की टीम में वापसी हुई है. 2023 विश्वकप के बाद उन्हें पैर में समस्या हो गई थी, जिसके बाद उनका बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में उनकी इलाज चला था. इसके साथ ही चोटिल जसप्रीत बुमराह को भी टीम में रखा गया है. उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच में पीठ में खिंचाव की समस्या हो गई थी. लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी के भारतीय स्क्वॉड में मोहम्मद सिराज को नहीं रखा गया है. इस बात को लेकर आकाश चोपड़ा भड़के हुए नजर आए. 

सिराज को न चुनने पर आकाश चोपड़ा ने कही यह बात

अपने आधिकारिक एक्स एकाउंट पर पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने लिखा, “सिर्फ तीन तेज गेंदबाजों को चुना गया है. दो की फिटनेस संबंधी चिंताएँ हैं और एक नियमित वनडे खिलाड़ी नहीं है. दुबई में फरवरी के अंत या मार्च की शुरुआत में होने वाले टूर्नामेंट के लिए. मैं स्पिनर ऑलराउंडर के तौर पर सिराज को चुनता #चैंपियंसट्रॉफी .” चैंपियंस ट्रॉफी के लिए तीन तेज गेंदबाजों में अनुभवी लेकिन चोटिल शमी और बुमराह के साथ अर्शदीप सिंह को भी चुना गया है. अर्शदीप ने अब तक केवल 8 एकदिवसीय मैच खेले हैं, जिनमें वे 12 विकेट ले पाए हैं. आईसीसी की इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के लिए अनुभवी खिलाड़ियों को दरकिनार करने पर आकाश चोपड़ा ने नाराजगी जताई है. उन्होंने तेज गेंदबाज सिराज को स्पिनर और ऑलराउंडर के रूप में अपनी पसंद बता दी है. उनका निशाना किसकी ओर है, यह नहीं कहा जा सकता, लेकिन ऑस्ट्रेलिया में जिस आक्रामकता के साथ सिराज ने गेंदबाजी की थी, उससे उनका न चुना जाना आकाश चोपड़ा को अच्छा नहीं लगा है. 

मोहम्मद सिराज का एकदिवसीय मैचों में बॉलिंग रिकॉर्ड

‘डीएसपी’ मोहम्मद सिराज का एकदिवसीय मैचों में रिकॉर्ड बेहतरीन रहा है. उन्होंने 44 वनडे मैचों में 24.06 की बेहतरीन औसत से 71 विकेट हासिल किए हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2019 में उन्होंने अपना एकदिवसीय पदार्पण किया था, जिसके बाद से सिराज ने 5.18 की इकॉनमी से गेंदबाजी की है. इस दौरान उन्होंने एक बार 5 विकेट तो दो बार 4 विकेट हॉल झटके हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ 2023 में आया था जब उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 21 रन देकर 6 विकेट लिए थे. उनके अनुभव को दरकिनार करके अर्शदीप को चुने जाने की वजह से पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने अपनी नाराजगी जता दी है. 

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय स्क्वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा

चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया का शेड्यूल

भारतीय टीम अपना पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी. दूसरा मैच पाकिस्तान के खिलाफ 23 फरवरी को होगा. जबकि तीसरा मुकाबला 2 मार्च को न्यूजीलैंड से होगा. तीनों ही मुकाबले दुबई इंटरनेशनल ग्राउंड में खेले जाएंगे. सभी मैच भारतीय समयानुसार 2.30 बजे शुरू होंगे.

इसे भी पढ़ें: करुण नायर को नहीं चुनने पर भड़के हरभजन सिंह, अगरकर को सुना दी खरी-खरी

इसे भी पढ़ें: माइक बंद करना भूल गए रोहित शर्मा, लीक हो गई बीसीसीआई की गोपनीय जानकारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें