24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs SA: यहां देखें भारत और दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज का पूरा शेड्यूल और दोनों टीमों का स्क्वायड

भारत, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज 2-1 से हार चुका है. पहला मुकाबला जीतने के बाद भारत लगातार दो मैच हार गया. अब 19 जनवरी से वनडे सीरीज शुरू हो रहा है. टीम की कमान के एल राहुल के हाथों में है. विराट कोहली ने टेस्ट की कप्तानी से भी इस्तीफा दे दिया है.

दक्षिण अफ्रीका के साथ टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद अब क्रिकेट प्रेमियों की नजरें वनडे सीरीज पर टिकी होंगी. टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर है. यहां भारत को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है. पहला वनडे मैच 19 जनवरी को खेला जायेगा. मैच भारतीय समयानुसार दोपहर दो बजे से शुरू होगा. पहला मुकाबला पर्ल के बोलैंड पार्क में खेला जायेगा.

बता दें कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारत को हार का सामना करना पड़ा है. इस बड़ी हार के एक दिन बाद विराट कोहली ने टेस्ट टीम की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया है. भारत ने सेंचुरियन में खेले गये पहले मुकाबले को शानदार तरीके से जीत लिया था. ऐसे में कयास लगाये जा रहे थे कि भारत पहली बाद दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज जरूर जीत लेगा.

तीन मैचों की वनडे सीरीज

  • भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला वनडे इंटरनेशनल पर्ल के बोलैंड पार्क में खेला जायेगा. यह मुकाबला 1 जनवरी 2022 को भारतीय समयानुसार दोपहर दो बजे शुरू होगा.

  • भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा मुकाबला 21 जनवरी को खेला जायेगा. यह मैच भी पर्ल के बोलैंड पार्क में खेला जायेगा. मैच भारतीय समयानुसार दोपहर दो बजे शुरू होगा.

  • भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा और आखिरी वनडे इंटरनेशनल 23 जनवरी को खेला जायेगा. यह मुकाबला केप टाउन के न्यूलैंड्स में खेला जायेगा. मैच भारतीय समयानुसार दोपहर दो बजे शुरू होगा.

टीम इंडिया स्क्वायड

केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन, रुतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, वेंकटेश अय्यर, रविचंद्रन अश्विन, ऋषभ पंत, ईशान किशन, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, प्रसिद्ध कृष्णा , शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, जयंत यादव, नवदीप सैनी1

दक्षिण अफ्रीका स्क्वायड

टेम्बा बावुमा (कप्तान), जुबैर हमजा, जेनमैन मालन, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, रासी वैन डेर डूसन, मार्को जेनसेन, वेन पार्नेल, एंडिले फेहलुकवेओ, ड्वेन प्रिटोरियस, क्विंटन डी कॉक, काइल वेरेने, केशव महाराज, सिसांडा मगला, लुंगी एनगिडी, कगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें