18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

World Cup 2023: अब चीयर लीडर डांस

विश्व कप का रिकार्ड यह रहा है पाकिस्तानी टीम जीत जाती है, तो हैरानी होती और भारतीय टीम हारने के कगार पर दिखे, तो भी हैरानी होने की सूरत है. पाकिस्तानी टीम हारती अपने खिलाड़ियों की वजह से है और जीतती डकवर्थ लुईस नियम की वजह से है. न्यूजीलैंड से पाकिस्तान को जो जीत मिली, उससे यही साबित हुआ.

भारत ने साऊथ अफ्रीका को 243 रनों से हरा दिया है. भारत के लिहाज से विश्व कप बोरिंग होता जा रहा है, भारतीय टीम आती है और जीत जाती है, हर मैच में. पब्लिक बोर सी हो रही है, भारतीय परफारमेंस से. अब बोरियत हटाने के लिए भारतीय मैचों में चीयर लीडर डांस की जरुरत है, जैसे आईपीएल में चीयर लीडर डांस होता है. मतलब अब तक विश्व कप का रिकार्ड यह रहा है पाकिस्तानी टीम जीत जाती है, तो हैरानी होती और भारतीय टीम हारने के कगार पर दिखे, तो भी हैरानी होने की सूरत है. पाकिस्तानी टीम हारती अपने खिलाड़ियों की वजह से है और जीतती डकवर्थ लुईस नियम की वजह से है. न्यूजीलैंड से पाकिस्तान को जो जीत मिली, उससे यही साबित हुआ.

आदत सी पड़ गयी है पान मसाले की हर स्टेडियम में. प्लेयर आते जाते रहते हैं, पान मसाला टिका रहता है, बोर्ड पर. ईडन गार्डन कोलकाता में पान मसाले की जगह पेट्रोल की कंपनी ने ले ली है. पान मसाले वैसे कई नामों से आते हैं. पेट्रोल कंपनी अगर पान मसाला बनाना शुरु कर दे, तो वह पान मसाला भी चल निकलेगा. भारतीय क्रिकेट का परमानेंट सा प्लेयर है. पान मसाला फील्ड से गायब हो जाये, तो फौरन नोटिस में आता है. पान मसाले से याद आया कि सोहबत सही ना हो, तो वेस्टइंडीज के क्रिकेटर क्रिस गेल तक को पान मसाला खाने की आदत लग जाती है. क्रिस गेल इश्तिहार में कपिल देव के साथ पान मसाला खाते हुए दिखते हैं.

वन डे में विराट कोहली ने शतक बनाकर कई रिकार्ड बनाये, कोहली साहब प्लीज वेस्टइंडीज के किसी प्लेयर को पान मसाला खिलाने के रिकार्ड की बराबरी ना करना प्लीज.

14 गेंदों में 22 रन बनाकर सूर्यकुमार यादव आऊट हुए. फील्ड से वापस जाने की ऐसी जल्दी, मुझे डर है कि कोई कार या बाइक कंपनी ऐसा इश्तिहार चला देगी, हमारी डिस्काऊंट का ऐसा अट्रेक्शन की कुछ ही मिनटों में जल्दी वापस आ गये सूर्यकुमार डिस्काऊंट पर सेल का फायदा उठाने.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें