20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

India vs Australia: बाएं हाथ के तेज गेंदबाज वाले सवाल का कोच राहुल द्रविड़ ने दिया मजेदार जवाब, जानें क्या कहा

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मुकाबला शुक्रवार से दिल्ली में शुरू होने वाला है. मैच से पहले टीम इंडिया के चीफ कोच ने बाएं हाथ के तेज गेंदबाज के सवाल पर जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि केवल बाएं हाथ का गेंदबाज होना आपको टीम में शामिल करने के लिए पर्याप्त नहीं है.

टीम इंडिया ने नागपुर में बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पारी और 132 रनों की बड़ी जीत हासिल की. अब भारत दिल्ली में शुक्रवार से शुरू हो रहे दूसरे मैच में भी वहीं प्रदर्शन दुहराना चाहेगा. मैच की पूर्व संध्या पर चीफ कोच राहुल द्रविड़ ने मीडिया से बात करते हुए कई बातों की जानकारी दी. उन्होंने श्रेयस अय्यर की वापसी को टीम के लिए बेहतर बताया, लेकिन उनेक प्लेइंग इलेवन में शामिल होने के सवाल का स्पष्ट जवाब नहीं दिया.

प्रदर्शन को बताया चयन का पैमाना

राहुल द्रविड़ से जब गुणवत्ता वाले बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों की कमी के बारे में एक सवाल पूछा गया तो द्रविड़ ने बड़े तरीके से इसका जवाब दिया. उन्होंने कहा कि और भी लोग हैं जो प्रदर्शन कर रहे हैं. लेकिन केवल बाएं हाथ का तेज गेंदबाज होने से आपको टीम में जगह बनाने में मदद नहीं मिलेगी, आपको अच्छा प्रदर्शन करने की जरूरत है. पत्रकार ने हालांकि बीच में कोच को टोकते हुए बताया कि कैसे ये गेंदबाज कई बार हमारे बल्लेबाजों पर भारी पड़ते हैं. इसके बाद द्रविड़ ने अजीबोगरीब जवाब दिया.

Also Read: India vs Australia: क्या श्रेयस अय्यर को मिलेगी प्लेइंग XI में जगह, चीफ कोच राहुल द्रविड़ ने दिया यह जवाब
विदेशी गेंदबाजों से तुलना पर भड़के द्रविड़

द्रविड़ ने कहा कि अगर आपके पास कोई 6 फीट 4 इंच का गेंदबाज है तो आप बता दो. आपने मिशेल स्टार्क और शाहीन अफरीदी का नाम लिया, लेकिन भारत में हमें शायद ही कोई 6 फीट 5 जितना लंबा गेंदबाज मिला हो, जो बाएं हाथ से गेंदबाजी करता हो. द्रविड़ ने कहा कि हम मानते हैं कि बाएं हाथ का तेज गेंदबाज काफी वैरिएशन लाता है. आप जहीर खान का नाम भूल गये. लेकिन चयनकर्ता और प्रबंधन इन प्रतिभाओं पर जरूर नजर रखते हैं.

अर्शदीप सिंह की जमकर की तारीफ

द्रविड़ ने आगे कहा कि अर्शदीप सिंह ने हाल के एकदिवसीय मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया, उन्होंने रणजी ट्रॉफी भी खेली, जहां उन्होंने 4-5 विकेट लिये. वह युवा हैं और प्रगति कर रहे हैं. और भी लोग हैं जो प्रदर्शन कर रहे हैं. लेकिन केवल बाएं हाथ का तेज गेंदबाज होने से आपको टीम में जगह बनाने में मदद नहीं मिलेगी, आपको अच्छा प्रदर्शन करने की जरूरत है. जहीर खान और अशीष नेहरा भी टीम में केवल इसलिए नहीं थें कि वे बाएं हाथ के गेंदबाज थे, उन्होंने प्रदर्शन कर टीम में जगह बनायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें