Cricket World Cup: वर्ल्ड कप फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के हाथों भारत की पराजय को टीम इंडिया के प्रशंसक पचा नहीं पा रहे हैं. ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ उनका गुस्सा रह-रहकर भड़क जा रहा है. इसी कड़ी में कई ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों ने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड से गंभीर शिकायत की है. ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों का कहना है कि विश्व कप फाइनल के बाद भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों से उन्हें और उनके परिवारों को जान से मारने और दुष्कर्म की धमकी दी है. फैंस की धमकी से ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर काफी डर भी गये थे. South Asia Index के एक ट्वीट में इस बारे में खुलासा किया गया है.
अगले महीना दक्षिण अफ्रीका का दौरा
गौरतलब है कि रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के साथ विश्व कप 2023 का फाइनल मुकाबला खेला था. इस मैच में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया से सात विकेट से हार गई थी. टीम इंडिया की हार से फैंस में काफी निराशा है. हालांकि टीम इंडिया की हार के बाद खुद पीएम मोदी ने भारतीय टीम की हौसला अफजाई की है. वहीं, अब भारतीय टीम 2027 के विश्व कप पर फोकस कर रही है. कैप्टन रोहित शर्मा पूरी कोशिश करेंगे की 2027 का वर्ल्ड कप भारत की झोली में आये.
टीम इंडिया को फुर्सत नहीं
बता दें, अगले महीने यानी 10 दिसंबर 2023 से टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर जा रही है. अपने दौरे में टीम इंडिया 10 दिसंबर से टी20 सीरीज के मैच खेलेगी. इसके बाद दोनों देशों के बीच तीन वनडे मैच का सीरीज खेला जाएगा. और दौरे के आखिर में दो टेस्ट मैच के सीरीज होंगे. वहीं, दक्षिण अफ्रीका के दौरे से वापस आने के बाद साल 2024 जनवरी के दूसरे सप्ताह से भारतीय टीम अफगानिस्तान की टीम के साथ क्रिकेट का मुकाबला करेगी. 11 जनवरी 2024 से तीन टी20 मैचों की सीरीज से अफगानिस्तान का भारत दौरा शुरू होगा.