लाइव अपडेट
भारत ने इंग्लैंड को चार रन से हराया
भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड को चार रन से हराकर सेमीफाइनल मुकाबला जीत लिया है. भारत इसके साथ ही फाइनल में पहुंच गया है और देश का एक और मेडल पक्का हो गया है. सलामी बल्लेबाजी स्मृति मंधाना ने शानदार 61 रनों की पारी खेली. उन्होंने 32 गेंद पर आठ चौके और दो छक्के लगाये. जेमिमा रोड्रिग्स ने 31 गेंद पर 44 रनों की नाबाद पारी से भारत के स्कोर को 164 पर पहुंचाया. जवाब में इंग्लैंड की टीम 20 ओवरों में 160 रन की बना सकी. गेंदबाजी में भारत के लिए स्नेह राणा ने दो और दीप्ति शर्मा ने एक विकेट चटकाये.
ऐमी जॉन्स आउट, इंग्लैंड को चौथा झटका
राधा यादव और स्नेह राणा ने ऐमी जॉन्स को रन आउट कर दिया है. इंग्लैंड को चौथा झटका लगा है. ऐमी ने 24 गेंद पर 3 चौकों की मदद से 31 रन बनाये. मैच रोमांचक मोड़ पर आ गया है.
इंग्लैंड को लगा तीसरा झटका, डेनिएल व्याट आउट
डेनिएल व्याट आउट हो गये हैं. स्नेह राणा ने उन्हें बोल्ड कर दिया है. ऑस्ट्रेलिया को तीसरा झटका लगा है. डेनिएल 23 गेंद पर 35 रन बनाकर आउट हुई हैं.
ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका, नताली साइवर आउट
तानिया भाटिया और स्नेह राणा ने ऑस्ट्रेलिया को एक बड़ा झटका दिया है. एलिस कैप्सी के रूप में टीम का दूसरा विकेट गिरा है. कैप्सी 8 गेंद पर 13 रन के निजी स्कोर पर रनआउट हो गयी हैं. उनकी जगह बल्लेबाजी करने क्रीज पर कप्तान नताली साइवर आयी हैं.
इंग्लैंड को पहला झटका, सोफिया आउट
इंग्लैंड की सलामी बल्लेबाज सोफिया डंकले आउट हो गयी हैं. दीप्ति शर्मा ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया. सोफिया ने 10 गेंद पर 19 रन बनाये. भारत के लिए यह बड़ी सफलता है.
भारत ने इंग्लैंड को दिया 165 रन का लक्ष्य
सलामी बल्लेबाजी स्मृति मंधाना के शानदार अर्धशतक की बदौलत भारत ने सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड को जीत के लिए 165 रनों का लक्ष्य दिया है. स्मृति मंधाना ने 32 गेंद पर 61 रनों की पारी खेली. रोड्रिग्स ने 44 और दीप्ति शर्मा ने 22 रन बनाये.
आखिरी ओवर में दीप्ति शर्मा आउट
दीप्ति शर्मा आखिरी ओवर में आउट हो गयी हैं. उन्होंने 20 गेंद पर 22 रनों की पारी खेली. उनकी जगह बल्लेबाजी करने पूजा वस्त्राकर क्रीज पर आयी हैं.
16 ओवर के बाद भारत का स्कोर तीन विकेट पर 127 रन
16 ओवर की समाप्ति पर भारत का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 127 रन है. दीप्ति शर्मा और जेमिमा रोड्रिग्स इस समय क्रीज में जमी हुई हैं.
भारत को तीसरा झटका, हरमनप्रीत कौर 20 रन पर आउट
भारतीय टीम को 14वें ओवर की दूसरी गेंद पर तीसरा झटका लगा. कप्तान हरमनप्रीत कौर 20 रन बनाकर आउट हुईं. कौर ने 20 गेंदों में दो चौकों और एक छक्के की मदद से 20 रन बनाया.
भारत को लगातार दो झटका, शेफाली और मंधाना आउट
अच्छी शुरुआत के बाद भारतीय टीम को लगातार दो झटका लगा. सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना आउट होकर पवेलियन लौट चुकी हैं. शेफाली वर्मा 17 गेंदों में 15 रन बनाकर आउट हुई. जबकि मंधाना 32 गेंदों में 8 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 61 रन बनाकर आउट हुईं.
भारत की तूफानी शुरुआत, 7 ओवर में 74 रन
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने तूफानी शुरुआत की है. 7 ओवर में भारत ने बिना कोई विकेट गंवाये 74 रन बना लिया है. भारत की ओर से शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना क्रीज पर जमी हुई हैं.
भारत की अच्छी शुरुआत
इंग्लैंड के खिलाफ भारत की शुरुआत शानदार हुई है. तीन ओवर में बिना कोई नुकसान के भारत ने 35 रन बना लिया है. शेफाली वर्मा तूफानी बल्लेबाजी कर रही हैं.
भारत महिला प्लेइंग इलेवन
स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), तानिया भाटिया (विकेट कीपर), दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, राधा यादव, स्नेह राणा, मेघना सिंह, रेणुका सिंह.
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन
डेनिएल व्याट, सोफिया डंकले, नताली साइवर (कप्तान), एमी जोन्स (विकेट कीपर), मैया बाउचियर, एलिस कैप्सी, कैथरीन ब्रंट, सोफी एक्लेस्टोन, फ्रेया केम्प, इस्सी वोंग, सारा ग्लेन.
भारत ने टॉस जीता, पहले बल्लेबाजी करने का फैसला
कॉमनवेल्थ गेम्स के टी20 मुकाबले में इस समय इंग्लैंड और भारत की टीमें आमने-सामने हैं. भारत ने टॉस जीत लिया है और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.