20.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्रिकेट के लिए छोड़ दी अपनी शादी, दक्षिण अफ्रीका के इस खिलाड़ी ने गजब ही कर दिया

David Bedingham: दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी ने SA20 लीग के फाइनल मैच के लिए अपनी शादी भी टाल दी. फाइनल मैच में एमआई केपटाउन का मुकाबला सनराइजर्स ईस्टर्न केप से हुआ.

David Bedingham: दक्षिण अफ्रीका में SA20 टूर्नामेंट का 8 फरवरी की बीती रात को समापन हो गया. फाइनल मैच में एमआई केपटाउन ने सनराइजर्स ईस्टर्न केप को हराकर इतिहास रच दिया. लेकिन इसी समापन के दौरान एक दिलचस्प वाकया सामने आया, जब यह पता चला कि सनराइजर्स ईस्टर्न केप (SEC) और प्रोटियाज के बल्लेबाज डेविड बेडिंघम ने अपनी जिंदगा के दो सबसे अहम मौकों में से एक को ही चुना. बेडिंघम के लिए यह हफ्ता शानदार था. एक तरफ क्रिकेट का सबसे बड़ा मुकाबला, तो दूसरी ओर उनके जीवन का सबसे महत्वपूर्ण दिन. हालांकि खिताब जीतने का सपना पूरा नहीं हुआ, लेकिन वह अपनी शादी को लेकर उत्साहित थे, जो फाइनल के अगले दिन होने वाली थी.

दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट पत्रकार फिरदौस मूनडा के अनुसार, बेडिंघम की शादी उनकी मंगेतर जेना वैन नीकेर्क से इसी रविवार को होनी थी, लेकिन SEC के फाइनल में पहुंचने के कारण उन्हें अपनी योजनाओं में बदलाव करना पड़ा. मूंडा ने बताया, “शादी की बुकिंग पहले ही हो चुकी थी, लेकिन SEC के फाइनल में पहुंचने के कारण उन्होंने इसे एक दिन आगे बढ़ाने का फैसला किया.”

30 वर्षीय बेडिंघम ने सुपरस्पोर्ट को दिए एक इंटरव्यू में इस चुनौतीपूर्ण वीकेंड की योजना का जिक्र किया था. उन्होंने कहा, “मेरी पत्नी मजाक में कह रही थी कि उसे उम्मीद है कि हम हार जाएंगे, ताकि मैं शादी में शामिल हो सकूं. लेकिन जब हम जीतकर फाइनल में पहुंचे, तो हमने इसे प्राथमिकता दी और फिर शादी में जाने का फैसला किया.” इस दौरान, बेडिंघम अपनी बैचलर पार्टी से भी चूक गए, क्योंकि SEC को क्वालीफायर में पार्ल रॉयल्स के खिलाफ खेलना था. उनकी जगह उनके पिता ने बैचलर पार्टी में हिस्सा लिया. उन्होंने मजाक में कहा, “मेरे भाई और सबसे अच्छे दोस्त मेरी पत्नी से वादा कर चुके हैं कि वे सुनिश्चित करेंगे कि मैं शादी के लिए सही समय पर पहुंचूं.”

हालांकि, सनराइजर्स खिताब जीतने में नाकाम रही. MI केप टाउन (MICT) ने उन्हें फाइनल में करारी शिकस्त दी और SA20 के तीसरे संस्करण का खिताब अपने नाम कर लिया. बेडिंघम को कैगिसो रबाडा ने जल्दी आउट कर दिया, और SEC के किसी भी बल्लेबाज ने खास प्रदर्शन नहीं किया. फाइनल मुकाबले में, MICT ने शानदार प्रदर्शन किया। पहले रयान रिकलेटन और डेवाल्ड ब्रेविस की शानदार बल्लेबाजी से टीम ने 181 रन बनाए, फिर ट्रेंट बोल्ट, कैगिसो रबाडा और राशिद खान की घातक गेंदबाजी के दम पर SEC को 105 रन पर आलआउट कर मुकाबले को 76 रन से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया.

ICC विश्वकप लीग में अनोखा ट्विस्ट, मैदान नहीं सड़कों पर फंसी टीमें, ट्रैफिक से क्रिकेट में चक्का जाम

पाकिस्तान में बीच मैदान बहा खून, न्यूजीलैंड के रचिन रविंद्र को चेहरे पर लगी गंभीर चोट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें