12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs ENG: विराट कोहली को कुछ इस अंदाज में डेविड विली ने किया आउट, देखें वीडियो

इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले में विराट कोहली का शून्य पर आउट होना प्रशंसकों को हैरान कर गया. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. विराट कोहली डेविड विली की गेंद पर एक बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में आउट हो गए. बेन स्टोक्स ने उनका आसान कैच पकड़ा.

भारतीय क्रिकेट टीम के प्रशंसक उस समय हैरान रह गए जब रविवार को लखनऊ में इंग्लैंड के खिलाफ क्रिकेट विश्व कप 2023 मैच के दौरान इन फॉर्म बल्लेबाज विराट कोहली शून्य पर आउट हो गए. कोहली ने नौ गेंदों का सामना किया और एक भी रन बनाए बिना डेविड विली को अपना विकेट दे बैठे. विली की शॉर्ट लेंथ गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में कोहली ने बेन स्टोक्स को एक आसान सा कैच थमा दिया. स्टार बल्लेबाज ने अब तक प्रतियोगिता में एक शतक और तीन अर्धशतकों के साथ शानदार फॉर्म का आनंद लिया है.

इंग्लैंड का टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला

इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. गत चैंपियन अपने पांच मैचों में से चार हार चुके हैं और सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें काफी कम है. जबकि भारत अंक तालिका में अपने सभी पांच मैच जीतकर दूसरे नंबर पर है. दोनों ही टीमों ने अपने प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है. हार्दिक पांड्या अब तक फिटनेस हासिल नहीं कर पाए हैं.

भारत की खराब शुरुआत

पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को दो शुरुआती झटके लगे. टीम को उससे उबरने में काफी समय लगा. विराट कोहली से पहले शुभमन गिल 9 रन बनाकर आउट हो गए. भारतीय टीम एक समय 40 के स्कोर पर 3 विकेट गंवा चुकी थी. उस समय कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल ने टीम की पारी को संभाला. इकाना स्टेडियम की पिच से बल्लेबाजों को कोई मदद नहीं मिल रही है. वर्ल्ड कप के इस सीजन में भारतीय टीम पहली बार पहले बल्लेबाजी कर रही है.

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.

इंग्लैंड : जॉनी बेयरस्टो, डेविड मालन, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, क्रिस वोक्स, डेविड विली, आदिल राशिद, मार्क वुड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें