भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे एकदिवसीय श्रृंखला से दीपक चाहर बाहर हो गये हैं. उनकी जगह पर ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर को टीम में जगह दी गयी है. दक्षिण अफ्रीका के भारत दूसरा एकदिवसीय मैच कल रांची में खेलेगा.
ज्ञात हो कि इंदौर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे और अंतिम टी-20 मैच के दौरान चाहर की पीठ में अकड़न हो गयी थी और लखनऊ में खेले गये पहले एकदिवसीय मैच में भारत की प्लेइंग इलेवन में वे शामिल नहीं थे.
आज बीसीसीआई ने एक बयान जारी कर जानकारी दी है कि चाहर अब सीरीज के अन्य मैच नहीं खेल सकेंगे. उन्हें वापस राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) जाना होगा, जहां वहां की मेडिकल टीम उनकी निगरानी करेगी. चाहर की पीठ की चोट पर विशेष रूप से नजर रखी जायेगी.
दीपक चाहर की चोट की खबर उनके लिए बहुत ही खराब सूचना है, इसकी वजह यह है कि बुमराह की जगह पर टीम में कौन शामिल होगा इसका फैसला होना था और दीपक चाहर टीम में शामिल हो सकते थे, लेकिन अब चाहर इस मौके से चूक गये हैं. भारत दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन वडे खेलने वाली है.
भारत की वनडे टीम इस प्रकार है- शिखर धवन (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर (उप-कप्तान), रजत पाटीदार, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार, अवेश खान, मो. सिराज, वाशिंगटन सुंदर.