19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवधर ट्रॉफी में साउथ जोन और सेंट्रल जोन ने मारी बाजी, मयंक अग्रवाल और सुदर्शन का शानदार प्रदर्शन

मयंक अग्रवाल और साई सुदर्शन के अर्धशतक से दक्षिण क्षेत्र ने रविवार को यहां देवधर ट्रॉफी में जीत हासिल की. दक्षिण के अलावा शिवम चौधरी की पारी के दमपर सेंट्रल जोन ने भी बाजी मारी.

मयंक अग्रवाल और साई सुदर्शन के अर्धशतक से दक्षिण क्षेत्र ने रविवार को यहां देवधर ट्रॉफी एकदिवसीय क्रिकेट टूर्नामेट के राउंड रोबिन मुकाबले में पूर्व क्षेत्र को पांच विकेट से हरा दिया. अग्रवाल (84) और सुदर्शन (53) ने दूसरे विकेट के लिए 118 रन की साझेदारी की जिससे दक्षिण क्षेत्र ने 230 रन के लक्ष्य को 44.2 ओवर में पांच विकेट पर 230 रन बनाकर हासिल कर लिया.अग्रवाल ने 88 गेंद का सामना करते हुए छह चौके और एक छक्का मारा जबकि सुदर्शन की 57 गेंद की पारी में चार चौके और एक छक्का शामिल रहा.इन दोनों के आउट होने के बाद एन जगदीशन (32) और रोहित रायुडू (नाबाद 24) ने दक्षिण क्षेत्र की जीत सुनिश्चित की.

मयंक ने बल्ले से किया धमाल

इससे पहले वी कौशिक (37 रन पर तीन विकेट), विद्वत कावेरप्पा (40 रन पर दो विकेट) और विजय कुमार विशाक (62 रन पर एक विकेट) की तेज गेंदबाजी तिकड़ी ने मिलकर छह विकेट चटकाए पूर्व क्षेत्र की टीम 46 ओवर में 229 रन पर आउट हो गई.साई किशोर (45 रन पर तीन विकेट) और वाशिंगटन सुंदर (41 रन पर एक विकेट) की स्पिन जोड़ी ने बाकी चार विकेट हासिल किए. पूर्व क्षेत्र को विराट सिंह (49) और सुभ्रांशु सेनापति (44) ने दूसरे विकेट के लिए 86 रन जोड़कर अच्छी शुरुआत दिलाई. टीम का मध्य क्रम हालांकि ढह गया जिसके बाद आकाश दीप (44) और मुख्तार हुसैन (33) ने निचले क्रम में उपयोगी पारियां खेलकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया.

शिवम चौधरी ने बल्ले से किया धमाल

स्पिनरों की उम्दा गेंदबाजी के बाद शिवम चौधरी और यश दुबे के अर्धशतक से मध्य क्षेत्र ने रविवार को यहां देवधर ट्रॉफी के राउंड रोबिन मैच में पूर्वोत्तर को आठ विकेट से हरा दिया. मध्य क्षेत्र ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया और पूर्वोत्तर को 49 ओवर में 164 रन पर ढेर कर दिया. मध्य क्षेत्र ने इसके बाद शिवम (85) और यश (72) के बीच दूसरे विकेट की 153 रन की साझेदारी की बदौलत 33 ओवर दो विकेट पर 165 रन बनाकर जीत दर्ज की.

चौधरी ने 90 गेंद का सामना करते हुए सात चौके और दो छक्के मारे जबकि दुबे की 91 गेंद की पारी में सात चौके और एक छक्का शामिल रहा.मध्य क्षेत्र की चार मैच में यह पहली जीत है और छह टीमों के टूर्नामेंट में टीम चौथे स्थान पर चल रही है. पूर्वोत्तर की टीम एक जीत और दो हार के साथ पांचवें स्थान पर है.पहले बल्लेबाजी करने उतरी पूर्वोत्तर की टीम कभी भी लय में नजर नहीं आई. टीम ने छठे ओवर में 17 रन तक ही दो विकेट गंवा दिए.

स्पिनरों ने की शानदार गेंदबाजी

आदित्य सरवते (19 रन देकर तीन विकेट), सारांश जैन (39 रन देकर दो विकेट), यश कोठारी (चार रन पर दो विकेट) और कर्ण शर्मा (34 रन पर एक विकेट) की चौकड़ी ने मिलकर आठ विकेट चटकाए. शिवम मावी (19 रन पर एक विकेट) और यश ठाकुर (15 रन पर एक विकेट) ने भी एक-एक विकेट चटकाया. पूर्वोत्तर की ओर से कामशा यांगफो (35) शीर्ष स्कोर रही. आशीष थापा (31), रेक्स सिंह (27) और एल केशांगबम (24) भी अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में बदलने में नाकाम रहे.

Also Read: IND vs WI: विराट कोहली ने बिना खेले जीता फैंस का दिल, नन्ही बच्ची की विश की पूरी, Video Viral

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें