18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ड्वेन ब्रावो ने 600वां टी-20 विकेट लेने के बाद अनोखे अंदाज में मनाया जश्न, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

ड्वेन ब्रावो ने टी-20 में अपना 600 विकेट पूरा कर लिया है. ऐसा करने वाले वे पहले गेंदबाज हैं. उन्होंने द हड्रेड्स में खेलते हुए अपना 600वां विकेट पूरा किया. हालांकि उनकी टीम यह मुकाबला हार गयी. उन्होंने सैम कुरेन को आउट कर अपना 600वां विकेट पूरा किया.

टी20 फॉर्मेट में ड्वेन ब्रावो का जलवा बरकरार है. इस खिलाड़ी ने गुरुवार को अपना 600वां टी-20 विकेट लिया. कैरेबियाई ऑलराउंडर ने मौजूदा द हंड्रेड टूर्नामेंट में ओवल इनविंसिबल के खिलाफ अपने मैच में नॉर्दर्न सुपर चार्जर्स के लिए खेलते हुए यह उपलब्धि हासिल की. ब्रावो ने सैम कुरेन को अपने 600वें टी-20 विकेट के लिए क्लीन बोल्ड कर दिया. पहले रिले रोसौव को एलबीडब्ल्यू पर आउट किया. गेंद की गति को बदलने में माहिर इस अनुभवी ऑलराउंडर ने मैच में कुरेन से छुटकारा पाने के लिए धीमी गेंद फेंकी.

सैम कुरेन को बनाया 600वां शिकार

कुरेन को आउट करने के बाद ब्रावो ने अनोखे अंदाज में डांस कर जश्न मनाया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ और फैंस ने इसे काफी पसंद किया. उन्होंने अपने टी-20 करियर की 516वीं पारी में यह उपलब्धि हासिल की. ब्रावो के बाद राशिद खान और सुनील नरेन हैं जिन्होंने क्रमशः 466 और 457 टी-20 आई विकेट लिये हैं.

Also Read: IPL 2022: ड्वेन ब्रावो आईपीएल में सबसे अधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाज बने, लसिथ मलिंगा का रिकॉर्ड टूटा
शून्य पर आउट हुए ब्रावो

मैच के बारे में बात करें तो नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स ने 100-बॉल-ए-साइड गेम में पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 157 रन बनाए. एडम लिथ ने 33 गेंदों में 79 रनों की पारी खेली, जबकि ब्रावो का बल्ला खराब रहा, वे पहली गेंद पर डक आउट हो गये. वान डेर मेरवे ने भी नौ गेंद पर 15 रनों की पारी खेली. ओवल इनविंसिबल्स के लिए, सुनील नारायण ने 20 गेंदों में 11 रन देकर तीन विकेट लिए. टॉपली, मिलने और टॉम कुरेन को एक-एक सफलता मिली.


ओवल इनविंसिबल्स तीन विकेट से जीता

नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स के टोटल के जवाब में ओवल इनविंसिबल्स 97 गेंदों पर सात विकेट खोकर तीन विकेट से जीत हासिल कर ली. सैम कुरेन ने 39 गेंदों में 60 रन बनाए, जबकि जॉर्डन कॉक्स ने भी 29 गेंदों पर 48 रन की पारी खेलकर टीम की मदद की. गेंदबाजी विभाग में, ब्रावो हारने वाली टीम नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स के लिए बेहतर गेंदबाज साबित हुए.

Also Read: युवराज सिंह को फेंकी गयी एक गेंद ने मेरी जिंदगी बदल दी, ड्वेन ब्रावो ने याद किया 16 साल पुराना मुकाबला

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें