20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ENG vs WI 2nd test: तीसरे दिन इंग्लैंड की मैच पर पकड़ मजबूत, बढ़त हुई 200 पार

ENG vs WI: हैरी ब्रूक के नाबाद अर्धशतक की बदौलत इंग्लैंड ने ट्रेंट ब्रिज में वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन स्टंप तक मजबूत स्थिति में पहुंच गया.

ENG vs WI: बेन डकेट और ओली पोप ने फिर से रन बनाए और हैरी ब्रुक ने नाबाद अर्धशतक जड़ा जिससे इंग्लैंड ने दूसरे टेस्ट में ट्रेंट ब्रिज पर 207 रन की बढ़त के साथ दिन का खेल समाप्त किया. जोशुआ दा सिल्वा के नाबाद 82 रनों की बदौलत वेस्टइंडीज की टीम पहले 457 रन पर आउट हो गई थी.

Joshua Da Silva और Shamar Joseph ने दिलायी थी बढ़त

वेस्टइंडीज ने दिन की शुरुआत में ही जेसन होल्डर को खो दिया और केविन सिंक्लेयर भी सिंगल डिजिट स्कोर पर पवेलियन लौट गए।. क्रिस वोक्स ने दो गेंदों में दो विकेट चटकाकर वेस्टइंडीज को 400 से कम स्कोर पर नौ विकेट पर पहुंचाकर इंग्लैंड को पूरी तरह से वापसी कराई. हालांकि, आखिरी विकेट के लिए दा सिल्वा और शमार जोसेफ की जोड़ी ने अहम साझेदारी करके घरेलू टीम को निराश कर दिया.

Image 267
Eng vs wi: sharmar joseph

दा सिल्वा ने दो छक्के जड़कर अर्धशतक पूरा किया जबकि शमार ने लगातार चौके जड़कर वेस्टइंडीज को लीड में ला दिया. आखिरी विकेट की जोड़ी की मनोरंजक साझेदारी का अंत वुड द्वारा शमार को आउट करने के साथ हुआ. जवाब में, इंग्लैंड ने 41 रन की कमी को पूरा करने में केवल 7 ओवर लिए, क्योंकि डकेट और पोप ने फिर से शानदार प्रदर्शन किया.

ENG v WI: Ben Duckett और Ollie Pope की शतकीय साजेदारी

जैक क्रॉली के निराशाजनक टेस्ट मैच में उन्हें नॉन-स्ट्राइकर छोर पर दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट होना पड़ा, लेकिन यह काफी हद तक वैसा ही था जैसा हमने पहली पारी में देखा था. डकेट और पोप ने मेहमान टीम पर अपनी पूरी ताकत झोंक दी और शतकीय साझेदारी करते हुए मनचाही बाउंड्री लगाई. 25 ओवर के बाद जब गेंद की स्थिति खराब हो गई, तो गेंद को बदलना पड़ा और इसका नतीजा यह हुआ कि अल्जारी जोसेफ ने पोप को 51 रन पर आउट कर दिया.

ऐसा लग रहा था कि अल्जारी ने वेस्टइंडीज को मुकाबले में वापस ला दिया है, जब उन्होंने दूसरे सेट बल्लेबाज डकेट को 76 रन पर आउट कर दिया, उन्हें एलबीडब्लू आउट कर दिया, जिसके बाद जो रूट और ब्रूक ने मिलकर टीम को संभाला. बल्लेबाजों ने शुरुआत में बाउंड्री लगाई और फिर ड्रिंक्स ब्रेक के बाद दोनों तरफ चौकस रहे.

Also Read: PCB ने ग्लोबल T20 कनाडा में खेलने के लिए इस तिकड़ी को NOC देने से किया इनकार

ENG vs WI 2nd test: रूट और ब्रूक ने 200 पार कराई बढ़त

Image 268
Eng vs wi 2nd test: harry brook and joe root

रूट और ब्रूक दोनों ने सेट होने के बाद शानदार बल्लेबाजी की और बाद में ब्रूक ने सिर्फ 62 गेंदों पर अर्धशतक भी जड़ा. खेल खत्म होने से पहले दोनों ने 100 से ज्यादा रन जोड़े और 200 से ज्यादा की बढ़त के साथ, कल के कुछ सफल सत्र, इंग्लैंड को जीत की तरफ ले जा सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें