वर्ल्ड कप 2023 के 44वें मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम ने 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 337 रन का स्कोर खड़ा किया. पाकिस्तान को मैच जीतने के लिए 338 बनाना है. हालांकि सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए पाकिस्तान को केवल जीत काफी नहीं है.
पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए 6.4 ओवर में इंग्लैंड को हराना होगा
पाकिस्तान को सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए इंग्लैंड को 6.4 ओवर में 338 रन बनान होंगे. जो की असंभव है. पाकिस्तान का मौजूदा वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल में पहुंचने का सपना इस तरह से टूट चुका है. न्यूजीलैंड की टीम सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चौथी टीम बन जाएगी.
इंग्लैंड की ओर से तीन बल्लेबाजों ने अर्धशतक जमाया
कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले जा रहे मैच में इंग्लैंड की ओर से तीन बल्लेबाजों ने शानदार अर्धशतक जमाया. जो रूट, बेन स्टोक्स और जॉनी बेयरस्टो ने अर्धशतकीय पारी खेली. रूट ने 72 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 60 रन की पारी खेली. वहीं बेयरस्टो ने 61 गेंदों का सामना किया, जिसमें 7 चौकों और एक छक्के की मदद से कुल 59 रन बनाए. बेन स्टोक्स ने 76 गेंदों का सामना किया, जिसमें 11 चौकों और दो छक्कों की मदद से कुल 84 रन बनाए.
मलान और बेयरस्टो ने इंग्लैंड को अच्छी शुरुआत दिलाई
डेविड मलान और बेयरस्टो ने इंग्लैंड को अच्छी शुरुआत दिलाई. दोनों खिलाड़ियों के बीच पहले विकेट के लिए 82 रनों की साझेदारी बनी. मलान 31 रन बनाकर आउट हुए. दूसरा झटका इंग्लैंड को 108 के स्कोर पर बेयरस्टो के रूप में लगा. उसके बाद जो रूट और बेन स्टोक्स के बीच 132 रनों की लंबी साझेदारी बनी.
भारत में वनडे में जोस बटलर
पारी: 16
रन: 221
औसत: 13.81
स्ट्राइक रेट: 93.64
उच्चतम स्कोर: 43
विश्व कप संस्करण में सर्वाधिक रन देने वाले गेंदबाज
533 – हारिस रऊफ (पाकिस्तान, 2023)
526 – आदिल रशीद (इंग्लैंड, 2019)
525 – दिलशान मदुशंका (श्रीलंका, 2023)
502 – मिशेल स्टार्क (ऑस्ट्रेलिया, 2019)
484 – मुस्तफिजुर रहमान (बांग्लादेश, 2019)
481 – शाहीन अफरीदी (पाकिस्तान, 2023)
हारिस रऊफ आज
पहले तीन ओवर: 0/31 (ईआर: 10.33)
अंतिम सात ओवर: 3/33 (ईआर: 4.71)
ईडन गार्डन्स में सबसे बड़ा वनडे स्कोर
404/5 – भारत बनाम श्रीलंका, 2014
337/9 – इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान, 2023 विश्व कप
326/5 – भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका, 2023 विश्व कप
321/8 – इंग्लैंड बनाम भारत, 2017
वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ सबसे बड़ा पारी स्कोर
401/6 – न्यूजीलैंड, बेंगलुरु, 2023
367/9 – ऑस्ट्रेलिया, बेंगलुरु, 2023
344/9 – श्रीलंका, हैदराबाद, 2023
337/9 – इंग्लैंड, कोलकाता, 2023
336/5 – भारत, मैनचेस्टर, 2019
CWC 2023 में डेथ ओवरों में सर्वाधिक विकेट (41-50)
10 – हारिस रऊफ
7-जसप्रीत बुमरा
7 – मोहम्मद वसीम जूनियर
7- शाहीन अफरीदी