23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ENG Vs NZ, World Cup: क्या न्यूजीलैंड की टीम आज इंग्लैंड से ले पाएगी बदला, जानें क्या है हेड टू हेड रिकाॅर्ड

इंग्लैंड की टीम न्यूजीलैंड पर हावी नजर आती है. अबतक दोनों टीमों के बीच कुल 95 ओडीआई खेले गए हैं, जिनमें से 45 इंग्लैंड ने जीते हैं, जबकि 44 में न्यूजीलैंड को जीत मिली है. दो मैच टाई हुए हैं और चार का कोई परिणाम नहीं निकला है.

ICC World Cup : आईसीसी वर्ल्डकप 2023 का पहला मुकाबला आज दोपहर दो बजे से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मुकाबला बहुत ही अहम है क्योंकि इस मैच में वो दोनों टीमें आमने-सामने हैं जिन्होंने विश्वकप 2019 का फाइनल मैच खेला था. मैच काफी रोमांचक था और सुपर ओवर में भी दोनों टीमें एक दूसरे को शिकस्त नहीं दे पाई थीं, ऐसे में फैसला बाउंड्री काउंट से हुआ था. इंग्लैंड की टीम जब विजेता घोषित हुई तो क्रिकेट फैंस की सहानुभूति न्यूजीलैंड के प्रति थी क्योंकि उन्होंने शानदार खेल दिखाया था और वे अबतक एक भी विश्वकप जीतने में सफल नहीं रहे हैं.

इंग्लैंड की टीम है हावी

अब जबकि इंग्लैंड की टीम विश्वकप के पहले मुकाबले में आमने-सामने होगी, न्यूजीलैंड की टीम उनसे अपनी हार का बदला लेना चाहेगी. इनदोनों टीमों के हालिया रिकाॅर्ड पर अगर नजर डालें तो दोनों टीमें 2023 में चार मैच खेल चुकी हैं, जिनमें से तीन इंग्लैंड ने जीता है और एक मैच न्यूजीलैंड के खाते में गया है. 15 सिंतबर को इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 100 रन से जीत दर्ज की. 13 सितंबर को इंग्लैंड ने 181 रन से जीत दर्ज की, जबकि 10 सितंबर को इंग्लैंड ने 79 रन से जीत दर्ज की थी. वहीं आठ सितंबर को खेले गए मैच में न्यूजीलैंड ने आठ विकेट से जीत दर्ज की थी. 2019 में इनके बीच एक मैच खेला गया था, जो टाई रहा था. इस लिहाज से इंग्लैंड की टीम न्यूजीलैंड पर हावी नजर आती है. अबतक दोनों टीमों के बीच कुल 95 ओडीआई खेले गए हैं, जिनमें से 45 इंग्लैंड ने जीते हैं, जबकि 44 में न्यूजीलैंड को जीत मिली है. दो मैच टाई हुए हैं और चार का कोई परिणाम नहीं निकला है.

World Cup 2023: दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन

इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन

जॉनी बेयरस्टो, डेविड मालन, जो रूट, बेन स्टोक्स/हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्तान, विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, सैम कुरेन, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद, मार्क वुड.

न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन

डेवोन कॉनवे, विल यंग, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (कप्तान, विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, जिमी नीशम/रचिन रवींद्र, मिशेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, मैट हेनरी, ट्रेंट बोल्ट, लॉकी फर्ग्यूसन.

Also Read: England Vs New Zealand Score Live: दोपहर 1:30 बजे होगा टाॅस, न्यूजीलैंड की टीम बदला लेने की तैयारी में

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें