दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डुप्लेसी के सामने राष्ट्रीय टीम में वापसी करने का विकल्प है लेकिन इस पर गंभीरता से विचार करने से पहले वह पूर्ण फिटनेस हासिल करना चाहते हैं. दक्षिण अफ्रीका के कोच रॉब वाल्टर ने हाल में संकेत दिए थे कि डुप्लेसी, क्विंटन डिकॉक और रिली रोसो जैसे सीनियर पेशेवर खिलाड़ियों के लिए राष्ट्रीय टीम में वापसी के दरवाजे खुले हुए हैं. डुप्लेसी ने सितंबर में अपनी एक कोहनी का ऑपरेशन करवाया था और इसलिए ऐसी किसी संभावना पर विचार करने से पहले वह पूरी तरह फिट होना चाहते हैं.
डुप्लेसी ने पीटीआई से कहा,‘‘मैं यह नहीं कहूंगा कि इसके (दक्षिण अफ्रीका टीम में वापसी) लिए प्रक्रिया नहीं चल रही है. मेरे कहने का मतलब है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट अब भी इस खेल का चरम है. आपको अब भी यह महसूस होता है कि यही वह मुकाम है जहां क्रिकेट में आपको सबसे अधिक दबाव महसूस होता है और जहां आप एक खिलाड़ी के रूप में जीवंत महसूस करते हैं.’ उन्होंने आगे कहा, ‘अभी मैंने ऑपरेशन के बाद क्रिकेट में वापसी की है. अभी मैं किसी तरह का दबाव नहीं ले रहा हूं और वास्तव में फिर से क्रिकेट का आनंद उठा रहा हूं तथा अपने हाथ को पहले वाली स्थिति में लाने के लिए प्रयासरत हूं.’ डुप्लेसी ने कहा, ‘यह (दक्षिण अफ्रीकी टीम में वापसी) अभी केवल एक प्रक्रिया है. क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने कहा है कि मार्च में टी20 खिलाड़ियों को अनुबंध दिया जाएगा, इसलिए अच्छा प्रदर्शन करके यह सुनिश्चित करना खिलाड़ियों का काम है कि वे चयन के लिए पात्र हैं.’