टी20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World Cup) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. इस साल आखिर में आयोजित होने वाले टी20 वर्ल्ड कप भारत में न होकर यूएई (UAE) में होना लगभग तय हो गया है. प्रसार भारती न्यूज सर्विस के हवाले से खबर है कि बीसीसीआई सचिव जय शाह (BCCI Secretary Jay Shah ) ने भी इसकी पुष्टि कर दी है. हालांकि अभी तक इसकी उन्होंने आधिकारिक घोषणा नहीं की है.
शाह ने मीडिया से बात करते हुए कहा, देश में कोरोना की स्थिति के कारण हम भारत में होने वाले ICC T20 विश्व कप को UAE में स्थानांतरित कर सकते है. फिलहाल हम स्थिति पर करीब से नजर रखे हुए हैं. उन्होंने आगे कहा, खिलाड़ियों का स्वास्थ्य और सुरक्षा हमारे लिए सर्वोपरि है. हम जल्द ही अंतिम निर्णय लेंगे.
आईसीसी ने 28 जून तक बीसीसीआई को दिया समय
आईसीसी ने बीसीसीआई को टी20 वर्ल्ड के आयोजन को लेकर फैसला लेने के लिए 28 जून तक का समय दिया है. यानी दो दिनों के बाद बीसीसीआई को अपना फैसला हर हाल में सुनाना है.
Due to the COVID situation in the country, we may shift the ICC T20 World Cup scheduled in India to UAE. Currently, we are monitoring the situation closely. Health and safety of players are paramount for us. We will take the final call soon: @BCCI Secretary, @JayShah
(File Pic) pic.twitter.com/m3lR9OhRxx
— Prasar Bharati News Services & Digital Platform (@PBNS_India) June 26, 2021
टी20 वर्ल्ड का शेड्यूल आया सामने
इस बीच टी20 वर्ल्ड कप का शेड्यूल भी सामने आया है. ईएसपीएन क्रिकइन्फो के अनुसार आईपीएल 2021 के बाकी बचे मैच 15 अक्टूबर तक खत्म हो जाएंगे, उसके बाद टी20 वर्ल्ड कप 19 सितंबर से शुरू होगा. फाइनल मुकाबला 14 नवंबर को होगा.
गौरतलब है कि पिछले दिनों की आईसीसी की बैठक में बीसीसीआई को आयोजन को लेकर 28 जून तक का समय दिया गया. बीसीसीआई ने आईसीसी से आयोजन को लेकर कुछ समय देने की मांग की थी. दरअसल भारत को कोरोना की तीसरी लहर को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है. जिसके कारण टी20 वर्ल्ड कप के आयोजन को लेकर अब तक संशय की स्थिति बनी हुई है.
बीसीसीआई मेजबानी हर हाल में चाहता है. हालांकि ऐसी भी खबर है कि अगर टी20 वर्ल्ड कप भारत में नहीं भी होता है, तो यूएई में भी भारत की ही मेजबानी पर टी20 वर्ल्ड कप खेला जाएगा.