Gautam Gambhir: टीम इंडिया के चीफ कोच के रूप में गौतम गंभीर ने सोमवार को पहली बार मीडिया से बात की और टीम के भविष्य के प्लान चर्चा की. भारतीय टीम श्रीलंका दौरे के लिए सोमवार को रवाना हो गई है. टीम के रवाना होने से पहले गंभीर ने चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस की. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कुछ खिलाड़ियों के भविष्य पर भी बात की. इनमें एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह भी हैं. उन्होंने प्रमुख तेज गेंदबाज के लिए कार्यभार प्रबंधन के महत्व के बारे में बात की और उन्हें ‘दुर्लभ गेंदबाज’ बताया. श्रीलंका दौरे पर बुमराह को आराम दिया गया है.
गंभीर ने बुमराह के लिए बनाया ये प्लान
गौतम गंभीर ने कहा कि मैंने पहले भी कहा है, जसप्रीत बुमराह जैसे किसी खिलाड़ी के लिए कार्यभार प्रबंधन महत्वपूर्ण है. वह एक दुर्लभ गेंदबाज है जिसे कोई भी चाहेगा. आप चाहते हैं कि वह महत्वपूर्ण मैच खेले. इसलिए न केवल उसके लिए बल्कि सभी तेज गेंदबाजों के लिए कार्यभार प्रबंधन महत्वपूर्ण है. नये मुख्य कोच ने कहा कि हालांकि तेज गेंदबाजों के लिए कार्यभार प्रबंधन बहुत महत्वपूर्ण है, फिर भी वह उम्मीद करते हैं कि बल्लेबाज खेल के सभी प्रारूपों के लिए उपलब्ध रहेंगे. गंभीर तेज गेंदबाजों को समय समय पर ब्रेक देकर उनका कार्यभार प्रबंधन करना जारी रखना चाहते हैं.
Ravindra Jadeja के भविष्य पर सस्पेंस खत्म, अजीत अगरकर ने बताई टीम से बाहर करने की वजह
IND vs SL: श्रीलंका दौरे के लिए रवाना हुई भारतीय टीम, देखें वीडियो
बुमराह ने 2023 में कराई थी पीठ की सर्जरी
बुमराह ने भारतीय टीम के लिए अपनी योग्यता बार-बार साबित की है. 30 साल के इस तेज गेंदबाज ने चोट के कारण पहले काफी समय तक मैदान से बाहर रहकर बिताया. 2022 का अधिकांश समय बुमराह ने भारतीय टीम से अंदर-बाहर होते हुए बिताया. वह 2022 टी20 विश्व कप से भी चूक गए, जिसमें भारत सेमीफाइनल में हार गया था. फिर मार्च 2023 में उनकी पीठ की सर्जरी हुई, जिसके कारण वह चार महीने तक टीम से बाहर रहे.
रोहित और विराट को गंभीर की सलाह
अगस्त 2023 में भारत बनाम आयरलैंड सीरीज में उनकी वापसी हुई, जहां उन्होंने कप्तानी की शुरुआत की. इसके बाद उन्होंने 2023 के वनडे विश्व कप में शानदार प्रदर्शन किया. बुमराह टी20 विश्व कप 2024 की जीत के सूत्रधार बने. उन्होंने पूरे टूर्नामेंट के दौरान ऐतिहासिक आंकड़े पेश किए और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब जीता. बल्लेबाजों को लेकर गंभीर ने कहा कि अगर आप बल्लेबाज हैं और अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं, तो आप सभी प्रारूपों में खेल सकते हैं. रोहित और विराट अब टी-20 से संन्यास ले चुके हैं, इसलिए वे अब से दो प्रारूप खेलेंगे. उम्मीद है कि वे अधिकतर मैचों के लिए उपलब्ध रहेंगे.
ये भी देखें…