22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रविंद्र जडेजा जैसा पति हो तो सारे सपने सच हो सकते हैं : रिवाबा जडेजा

रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा गुजरात विधानसभा चुनाव में जामनगर नाॅर्थ सीट से भाजपा की उम्मीदवार हैं. रिवाबा जडेजा ने उक्त बातें अपने पति रविंद्र जडेजा के बारे में कही. रिवाबा जडेजा का असली रीवा सोलंकी है

क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा ने आज कहा -मेरे लिए वह बेहद भावुक पल था जब मैंने नामांकन किया और वो मेरे साथ थे. मैं महिलाओं को यह कहना चाहती हूं कि वे शादी के बाद भी अपने सपने पूरे कर सकती हैं. मेरे पति रविंद्र जडेजा मेरे साथ मजबूती से खड़े हैं, वैसे ही हर पति को अपनी पत्नी का साथ देना चाहिए, ताकि उसके सपने आसानी से पूरे हो सकें.

जामनगर नाॅर्थ सीट से उम्मीदवार हैं रिवाबा

रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा गुजरात विधानसभा चुनाव में जामनगर नाॅर्थ सीट से भाजपा की उम्मीदवार हैं. रिवाबा जडेजा ने उक्त बातें अपने पति रविंद्र जडेजा के बारे में कही. रिवाबा जडेजा का असली रीवा सोलंकी है, लेकिन शादी के बाद वे रिवाबा जडेजा के रूप में ही जानी जाती हैं.

गुजरात की जनता नयी पार्टी पर भरोसा नहीं करती

रिवाबा ने गुजरात चुनाव में आम आदमी पार्टी की भागीदारी पर कहा कि गुजरात की जनता कभी भी त्रिकोणीय चुनाव को पसंद नहीं करती है. गुजरात की जनता वैसी पार्टी पर भरोसा नहीं करती जिसने जनता के लिए कुछ ना किया हो. हमारी पार्टी भाजपा ने इतने सालों में जनता के हित में बहुत काम किया है. हमारे पास बहुत कुछ जनता को बताने के लिए है इसलिए चुनाव में जनता का विश्वास हमपर दिखेगा.

2016 में हुई थी शादी

रविंद्र जडेजा और रिवाबा की शादी 2016 में हुई थी. रिवाबा पेशे से इंजीनियर हैं और काफी स्टाइलिश भी हैं. इन दोनों की लव मैरिज हुई है. रिवाबा जडेजा के पास करोड़ों की संपत्ति है और इसका खुलासा उन्होंने किया है. उन्होंने अपने एफिडिफिट में इसकी जानकारी दी है. रिवाबा ने 2019 में राजनीति में कदम रखा था. इनका जन्म दो नवंबर 1990 को हुआ है.

Also Read: Gujarat Election 2022 : क्या कांग्रेस को होगा नुकसान ? इन तीन युवाओं ने बदल दी गुजरात की राजनीति

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें