23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kuldeep Yadav B’day: जब टीम में चयन ना होने के कारण आत्महत्या करना चाहता था यह खिलाड़ी, धोनी ने संवारा करियर

Kuldeep Yadav Birthday: भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव का सफर इतना आसान नहीं रहा है. कभी टीम चयन ना होने के चलते उन्होंने सुसाइड करने का तक मन बना लिया था.

टीम इंडिया के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव (Happy Birthday Kuldeep Yadav) आज अपना 27वां जन्मदिन पमना रहे हैं. बता दें कि टीम इंडिया का यह रहस्यमयी गेंदबाज उत्तर प्रदेश के कानपुर का रहने वाला है. फिलहाल कुलदीप यादव टीम से बाहर है, मगर वह बखूबी जानते हैं कि वापसी कैसे की जाती है. कुलदीप यादव ने अपने करियर में काफी उतार-चढ़ाव देखें हैं, टीम इंडिया के इस खिलाड़ी के जीवन में एक समय ऐसा भी आया था जब उन्होंने टीम में चयन ना होने के कारण आत्महत्या का मन बना लिया था.

कुलदीप यादव ने खुद अपने एक इंटरव्यू में आत्महत्या वाली बात का खुलासा किया था. कुलदीप यादव ने अपने इंटरव्यू में बताया था कि वह जब 15 साल के थें तो आत्महत्या करना चाहते थे और इस बेवकूफी भरे फैसले के पीछे वजह थी उनका टीम में चयन ना होना. कुलदीवप ने अपने इंटरव्यू में बताया था कि काफी मेहनत के बावजूद भी यूपी की अंडर 15 टीम में उनका चयन नहीं हो पाया था. जिससे वो काफी निराश हो गए थे और सुसाइड करने तक का मन बना लिया था. पर कहते हैं कि कड़ी मेहनत हमेशा रंग लाती है और कुलदीप की भी मेहनत ने रंग लाया. आज वह टीम इंडिया के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक हैं.

Also Read: नीरज चोपड़ा पर आया बॉलीवुड के इस एक्ट्रेस का दिल, कहा-मुझे नहीं पता था कि मैं उनके प्यार में पड़ जाऊंगी
धोनी के लिए कही थी ये बात 

कुलदीप ने अभी हाल में दिए गये एक इंटरव्यू में अपने करियर के लिए टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी को काफी श्रेय दिया था. उस इंटरव्यू में कुलदीप ने बताया कि कैसे वह मैदान के भीतर और बाहर महेंद्र सिंह धोनी की सलाह को मिस करते हैं. कुलदीप ने बताया कि विकेट के पीछे के धोनी की सलाह उनके बहुत काम आती थी और उन्हें उसकी कमी खलती है. बता दें कि 27 साल के कुलदीप यादव के पिता राम सिंह यादव ईंटो का भट्ठा चलाते हैं. कुलदीप शुरू में तेज़ गेंदबाज़ बनना चाहते थे. लेकिन उनके बचपन के कोच कपिल पांडेय ने उन्हें ‘चाइनामैन’ गेंदबाज़ बनने की सलाह दी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें