20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Happy Birthday MS Dhoni : ‘धौनी ने आकाश से लेकर पृथ्वी को किया खुश’, सहवाग का माही को अनोखा बर्थडे विश

Happy Birthday MS Dhoni : टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी (Mahendra Singh Dhoni) आज अपना 40वां बर्थडे मना रहे हैं. दो दिन पहले से ही फैन्स धौनी को जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं.

Happy Birthday MS Dhoni : टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी (Mahendra Singh Dhoni) आज अपना 40वां बर्थडे मना रहे हैं. दो दिन पहले से ही फैन्स धौनी को जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं.

इधर टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने एमएस धौनी को अनोखे अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी है. सहवाग ने धौनी के साथ अपनी दो तसवीरें शेयर की और लिखा, धौनी ने आकाश से लेकर पृथ्वी तक को खुश किया.

सहवाग ने महेंद्र सिंह धौनी के नाम का अलग-अलग अर्थ भी समझाया और लिखा, महेंद्र का अर्थ है आकाश का देवता. सहवाग ने आगे लिखा, धौनी ने अपने बड़े-बड़े शॉट्स सवे आकाश को खुश किया. उसके बाद पृथ्वी पर उन्होंने इतने लोगों का प्यार पाकर पृथ्वी को भी खुश किया. जनरेशन में ऐसा क्रिकेटर होता है. सहवाग ने आगे लिखा, हैप्पी बर्थडे एमएस धौनी.

Also Read: Contract Dispute : श्रीलंका क्रिकेट में नहीं थम रहा बवाल, इस दिग्गज खिलाड़ी ने संन्यास लेने की धमकी दी

धौनी टीम इंडिया के सबसे सफल कप्तानों में गिने जाते हैं. जिनकी कप्तानी में भारतीय टीम ने आईसीसी के तीन बड़े टूर्नामेंट जीते हैं. धौनी ने अपनी कप्तानी में 2007 में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप, 2011 में आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप और 2013 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीता. आईसीसी के तीन बड़े टूर्नामेंट जीतने वाले धौनी दुनिया के पहले कप्तान भी हैं.

मालूम हो वीरेंद्र सहवाग धौनी की कप्तानी में कई मुकाबले खेले. जिसमें आईसीसी के दो वर्ल्ड कप में भी हिस्सा लिया. 2007 टी20 वर्ल्ड कप में भी सहवाग विजयी टीम का हिस्सा थे. जबकि 2011 वर्ल्ड कप में भी सहवाग धौनी की कप्तानी में खेले और टीम को जीत दिलायी. हालांकि 2013 चैंपियंस ट्रॉफी में सहवाग टीम का हिस्सा नहीं थे.

धौनी पर लगा सहवाग का करियर खत्म करने का आरोप

महेंद्र सिंह धौनी ने क्रिकेट में जितना नाम कमाया, उतना ही विवादों से भी उनका नाता रहा. धौनी पर टीम इंडिया के बड़े खिलाड़ियों का करियर खत्म करने का आरोप लगते रहा है. खास कर वीरेंद्र सहवाग और युवराज सिंह के करियर को लेकर हमेशा धौनी को जिम्मेदार ठहराया जाता रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें