hardik pandya divorce: भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक ने एक दूसरे से अलग होने का फैसला ले लिया है. इस बात की जानकारी खुद दोनों ने सोशल मीडिया के माध्यम से दिया. आपको बता दें, हार्दिक अकेले ऐसे खिलाड़ी नहीं हैं जो इस दौर से गुजर रहे हैं. हार्दिक से पहले भी कई खिलड़ियों ने अपनी अपनी पत्नियों से तलाक लिया है. तो चलिए जानते हैं उन खिलाड़ियों के बारे में जिनका वैवाहिक जीवन सही से नहीं रहा है.
hardik pandya divorce: शिखर धवन और आयशा मुखर्जी
हार्दिक पांड्या से पहले इस दौर से भारतीय टीम के स्टार सलामी बल्लेबाज शिखर धवन भी गुजर चुके हैं. कई सालों तक एक दूसरे को डेट करने के बाद शिखर धवन ने अपनी गर्ल फ्रेंड आयशा मुखर्जी से साल 2012 में शादी कर ली. आपकी जानकारी ले लिए बता दें, आयशा मुखर्जी ऑस्ट्रेलिया की रहने वाली थी. आयशा की पहले भी शादी हो चुकी थी और पहली शादी से उनकी 2 बेटियां हैं. वहीं शिखर और आयशा का 10 साल का बेटा है, जिसका नाम जोरावर है. धवन साल 2015 से ही अपने परिवार के साथ ऑस्ट्रेलिया में रह रहे थे. असल में जब दोनों के बीच दूरियां बढ़नी शुरू हुईं तो धवन ने आरोप लगाए कि आयशा कई साल तक उनके बेटे जोरावर के साथ ऑस्ट्रेलिया में रहीं और भारत आने से लगातार इंकार करती रहीं. आखिरकार अक्टूबर 2023 में कोर्ट ने धवन की तलाक की अर्जी को मानसिक प्रताड़नाओं के आधार पर मंजूरी दे दी थी. कई रिपोर्ट में ये भी दावा किया जाता है कि तलाक के बाद आयशा ने शिखर धवन पर ऑस्ट्रेलिया में खरीदी गई 3 संपत्तियों को उनके नाम करने के लिए दबाव भी डाला था.
hardik pandya divorce: दिनेश कार्तिक और निकिता वंजारा
जिस साल शिखर धवन ने आयशा मुखर्जी से शादी की उसी साल यानी 2012 में दिनेश कार्तिक ने अपनी पत्नी निकिता वंजारा से तलाक लिया था. आपकी जानकारी लिए बता दें, दिनेश कार्तिक ने अपनी बचपन की दोस्त निकिता वंजारा से साल 2007 में शादी की थी. जिसके बाद साल 2012 में आयशा मुखर्जी को लेकर एक अफवाह सामने आई की आयशा मुखर्जी की अन्य भारतीय क्रिकेटर मुरली विजय के साथ अफेयर चल रहा है. इसी कारण कार्तिक और निकिता का 2012 में तलाक हो गया था. उस समय पर प्रकाश डालें तो निकिता द्वारा मिले धोखे से कार्तिक बहुत हताश हो गए थे और वो भारतीय क्रिकेट टीम से भी ड्रॉप हो गए थे. निकिता अब भी मुरली विजय के साथ हैं, दूसरी ओर दिनेश कार्तिक ने अगस्त 2015 में भारतीय स्क्वैश प्लेयर दीपिका पल्लीकल से शादी रचाई थी.
hardik pandya divorce: मोहम्मद शमी और हसीन जहां
जैसा की आप सभी जानते होंगे बीते कुछ साल पहले ही मोहम्मद शमी पर उनकी पत्नी हसीन जहां ने दुर्व्यवहार और उत्पीड़न के आरोप लगाया था. जिसके बाद से उनकी तलाक को लेकर खबरे सामने आती रहती है और तलाक को लेकर उन दोनों के बीच कानूनी कार्यवाही भी चल रही है. लगाए गए आरोप के बाद मोहम्मद शमी ने भी अपनी बात सभी के सामने रखते हुए कहा था कि मुझपर लगाए गए सभी आरोप झूठे हैं. ये सब मेरी छवि को धूमिल करने के लिए किया जा रहा है. शमी और हसीन 2018 से अलग रह रहे हैं. मोहम्मद शमी और हसीन जहां की एक बेटी भी है. हसीन जहां ने यहां तक कि शमी पर मैच फिक्सिंग के आरोप भी लगाए थे, लेकिन BCCI द्वारा बैठाई गई जांच समिति ने उन्हें क्लीन चिट दी थी.
hardik pandya divorce: मोहम्मद अजहरुद्दीन और नौरीन अजहरुद्दीन
भारतीय टीम के पूर्व सफल कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन भी इस सूची में शामिल हैं. अजहरुद्दीन ने दो शादी की थी. उन्होंने अपनी पहली पत्नी से 1996 में तलाक ले लिया था क्योंकि वह बॉलीवुड एक्ट्रेस संगीता बिजलानी के प्यार में पड़ गए थे. एक्ट्रेस संगीता बिजलानी से शादी करने से पहले उनके दो बच्चे थे. मगर संगीता के साथ भी क्रिकेटर की शादी ज्यादा समय तक नहीं चली और साल 2010 में दोनों का तलाक हो गया.
hardik pandya divorce: जवागल श्रीनाथ और ज्योत्सना
जवागल श्रीनाथ ने 1999 में ज्योत्सना से शादी की थी. लेकिन पत्रकार माधवी पत्रावली से शादी करने के लिए उन्होंने 2007 में अपनी पहली पत्नी को तलाक दे दिया. इसके बाद जवागल ने 2008 में माधवी से दूसरी शादी की.
विनोद कांबली और नोएला लुईस
विनोद कांबली ने पहली शादी 1998 में नोएला लुईस से की थी. शादीशुदा रहते हुए उन्हें एंड्रिया हेविट नाम की महिला से प्यार हो गया. जिसके बाद उन्होंने अपनी पहली पत्नी को तलाक दे दिया. तलाक के बाद विनोद ने एंड्रिया से दूसरी शादी की.