17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हजारीबाग के क्रिकेटर अमित यादव का झारखंड Under-19 टीम में हुआ चयन, HDCA ने किया सम्मानित

हजारीबाग के युवा तेज गेंदबाज अमित कुमार यादव का झारखंड अंडर-19 में चयन हुआ है. अमित के चयन पर हजारीबाग जिला क्रिकेट संघ ने खुशी जताते हुए सम्मानित किया और उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की. करीब 10 साल के बाद हजारीबाग से किसी खिलाड़ी का झारखंड स्टेट टीम में चयन हुआ है.

Jharkhand News: हजारीबाग के युवा क्रिकेटर अमित कुमार यादव का चयन झारखंड अंडर-19 में हुआ है. अमित के इस चयन पर हजारीबाग जिला क्रिकेट संघ (Hazaribagh District Cricket Association-HDCA) ने खुशी जतायी है. बतौर तेज गेंदबाज अमित हजारीबाग जिला क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व पिछले कई सालों से अंडर-19 और सीनियर टीम का प्रतिनिधित्व करते आ रहे हैं. यह जानकारी हजारीबाग जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष सह विधायक मनीष जायसवाल और सचिव संजय सिंह ने संयुक्त रूप से देते हुए क्रिकेटर अमित यादव के उज्जवल भविष्य की कामना भी की.

Undefined
हजारीबाग के क्रिकेटर अमित यादव का झारखंड under-19 टीम में हुआ चयन, hdca ने किया सम्मानित 2

झारखंड अंडर-19 के लिए पूरे राज्य से 150 खिलाड़ियों का चयन

बता दें कि अमित एक तेज गेंदबाज है. पिछले साल हजारीबाग अंडर-19 टीम का कप्तान और सीनियर टीम के खिलाड़ी के रूप में प्रतिनिधित्व भी किया. इसमें उन्होंने सात मैच खेलकर 28 विकेट मिले थे. अंडर-19 के लिए पूरे राज्य से 150 खिलाड़ियों का चयन हुआ है.

बरही के श्रीनगर गांव निवासी हैं अमित

क्रिकेटर अमित की उम्र महज 18 साल है और फिलहाल बरही के अपने गांव श्रीनगर स्थित इंडियन एंथम स्कूल में 11वीं कक्षा में अध्ययनरत हैं. इनके पिता रामधारी यादव जेसीबी के ऑपरेटर हैं, वहीं मां सीता देवी गृहणी हैं. ये मूलतः हजारीबाग जिले के बरही स्थित बरसौत के श्रीनगर गांव निवासी हैं. अमित तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर है. अमित का बड़ा भाई आर्मी में सेवारत है, तो छोटा भाई 10वीं कक्षा में पढ़ाई करता है.

Also Read: Jharkhand: राज्यस्तरीय मूक-बधिर क्रिकेट टूर्नामेंट में धनबाद को 6 विकेट से हराकर रांची बना चैंपियन

बचपन से ही क्रिकेट के प्रति रहा है जुनून

क्रिकेटर अमित के अनुसार, उनका बचपन से ही क्रिकेट के प्रति विशेष लगाव रहा है. गांव की गलियों में डंडे से क्रिकेट खेलने के बाद लकड़ी से बने जुगाड़ बल्ले और प्लास्टिक बॉल से क्रिकेट खेलने की शुरुआत की. क्रिकेट का जुनून ऐसा कि दिनभर अपने गांव के ही हरैयाटांड़ मैदान में अपने चाचा, बड़े भाइयों और मित्रों संग क्रिकेट के धुन में रंगे रहने लगे. अमित के अनुसार उनके शुरुआती दिनों में चाचा कृष्णा यादव, गांव के पप्पू कुमार यादव, सुनील कुमार यादव, उपेंद्र कुमार यादव, अरविंद कुमार, प्यारेलाल सहित अन्य लोगों के साथ खूब पसीना बहाया.

2017 में एचडीसीए से जुड़े अमित

बरही निवासी समाजसेवी सह एचडीसीए से जुड़े मन्नान वारसी के सहयोग से साल 2017 में एचडीसीए से जुड़े और पहली बार जिला स्तरीय टूर्नामेंट साल 2018 में खेला. इनके क्रिकेट के प्रशिक्षण में कोच मनोहर सिंह, रंजीत कुमार, बंटी तिवारी, मन्नान वारसी का सरहनीय योगदान रहा. अमित यादव अपनी मेहनत, परिश्रम और अभ्यास को और बढ़ाते हुए क्रिकेट के क्षेत्र में मुकाम हासिल करते हुए देश के लिए खेलना चाहते हैं.

क्रिकेटर अमित को किया सम्मानित

इधर, एचडीसीए द्वारा मिशन हॉस्पिटल रोड़ स्थित संजय सिंह के आवासीय परिसर में क्रिकेट संघ से जुड़े लोगों ने इस उपलब्धि पर खिलाड़ी अमित कुमार यादव को बधाई दी और संघ की ओर से उन्हें एक क्रिकेट किट देकर सम्मानित किया गया. इस मौके पर हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि क्रिकेट में हजारीबाग के युवा बेहतर प्रदर्शन करें इसके लिए जरूरी सुविधा और माहौल बनाने के लिए एचडीसीए वर्षों से जुटी हुई है. कहा कि एचडीसीए के निरंतर प्रयास से वर्तमान समय में हजारीबाग में क्रिकेट का एक बेहतर माहौल बना है. वेल्स क्रिकेट ग्राउंड की तस्वीर बदली है.

Also Read: Jharkhand : जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के सदस्यों ने रेस्क्यू कर बीमार महिला को परिजनों से मिलाया

युवा तेज गेंदबाज की उत्कृष्ट प्रदर्शन रही खासियत

इसी बीच करीब एक दशक बाद हजारीबाग से किसी खिलाड़ी का अंडर-19 झारखंड टीम में चयन होना बड़ी बात है. निश्चित रूप से अमित के इस सफलता से अन्य खिलाड़ी भी प्रेरित होंगे और अपनी प्रतिभा को निखारने के प्रयास में जुट कर बेहतर प्रदर्शन करेंगे. एचडीसीए के सचिव संजय सिंह ने कहा कि अमित कुमार यादव तेज गेंदबाज है और हर मैच में उत्कृष्ट प्रदर्शन इसकी खासियत रही है. एचडीसीए वर्षों से जिस प्रयास में था उस दिशा में न सिर्फ सकारात्मक पहल हुआ, बल्कि सकारात्मक प्रतिफल भी प्राप्त हुआ. वेल्स क्रिकेट मैदान में बदलाव के साथ हजारीबाग के युवा क्रिकेट खिलाड़ियों में उत्साह का संचार भी हुआ है जो निश्चित रूप से आने वाले समय में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय फलक पर दिखेगा.

इनकी रही उपस्थिति

इस मौके पर विशेष रूप से क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष सह सदर विधायक मनीष जायसवाल, सचिव संजय सिंह, संघ के राजेश तिवारी उर्फ बंटी, विकास चौधरी, सुमन कुमार लाल, अनिल अग्रवाल, रंजीत कुमार, सागर सरकार, विमलेश दुबे, जयप्रकाश, प्रभात रंजन, प्रवीण कुमार, राहुल जैन, सिद्धार्थ सिंह, सदर विधायक के विधानसभा प्रतिनिधि दिनेश सिंह राठौर और मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें