17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ICC ने फरवरी महीने के प्लेयर ऑफ द मंथ के लिए इन तीन प्लेयर्स को किया नॉमिनेट, लिस्ट में रवींद्र जडेजा भी शामिल

ICC February Player of the Month Nominee: आईसीसी ने फरवरी महीने के लिए प्लेयर ऑफ द मंथ का एलान कर दिया है. आईसीसी द्वारा जारी तीन प्लेयर्स की लिस्ट में भारत के स्टार आलराउंडर रवींद्र जडेजा का भी नाम है. जडेजा के अलावा हैरी ब्रुक और गुड़ाकेश मोती नॉमिनेट हुए हैं.

ICC Player of the Month Nominees, Ravindra Jadeja: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने फरवरी महीने के लिए प्लेयर ऑफ द मंथ के नॉमिनेटेड तीन खिलाड़ियों के नाम का एलान कर दिया है. आईसीसी ने इस बार पुरुष क्रिकेट में फरवरी में दमदार प्रदर्शन करने वाले तीन खिलाड़ियों को अपने लिस्ट में शामिल किया है. खास बात यह है कि इसमें भारत के स्टार आलराउंडर रवींद्र जडेजा का भी नाम शामिल है. जडेजा के अलावा आईसीसी ने हैरी ब्रुक और गुड़ाकेश मोती को नॉमिनेट किया है.

खबर में अपडेट जारी है…

रवींद्र जडेजा हुए नॉमिनेट

भारतीय टीम के स्टार आलराउंडर रवींद्र जडेजा ने फरवरी महीने में कमाल का प्रदर्शन किया. इंजरी के बाद लंबे समय बाद टीम में वापसी करने वाले जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार दो टेस्ट मैचों में मैच विनिंग प्रदर्शन किया. जडेजा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में अपनी गेंदों से कहर ढा रहे हैं. वह अबतक 21 विकेट ले चुके हैं.

हैरी ब्रुक के नाम रहा फरवरी महीना

वहीं इंग्लैंड के स्टार युवा आलराउंडर हैरी ब्रुक ने भी फरवरी महीने में कमाल की गेंदबाजी की. उन्होंने फरवरी महीने में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज में 2 अर्धशतक और 1 शतक लगाया. ब्रुक ने इस टेस्ट सीरीज में कुल 229 रन बनाए थे.

गुड़ाकेश मोती भी हुए नॉमिनेट

आईसीसी ने फरवरी महीने के प्लेयर ऑफ द मंथ के लिए गुड़ाकेश मोती के नाम को भी नॉमिनेट किया है. वेस्टइंडीज के इस खिलाड़ी ने जिम्बाब्वे के खिलाफ कमाल का प्रदर्शन किया है.

ICC ने इन तीन महिला प्लेयर्स को किया नॉमिनेट

पुरुषों के अलावा आईसीसी ने फरवरी महीने के प्लेयर ऑफ द मंथ के लिए तीन महिला क्रिकटरों के भी नाम की लिस्ट भी जारी की है. आईसीसी द्वारा नॉमिनेट की गई इस लिस्ट में पहला नाम ऑस्ट्रेलिया की स्टार आलराउंडर एश्ले गार्डनर का है. वहीं इसके बाद इंग्लैंड की स्टार प्लेयर नेट साइवह ब्रंट इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. वहीं टी20 वर्ल्ड कप में कमाल की बल्लेबाजी करने वाली दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज लौरा वोल्वार्ड्ट इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं.   

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें