23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ICC Chairman Election: BCCI के बाद अब आईसीसी के बॉस बनेंगे जय शाह!

ICC Chairman Election: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल के मौजूदा चेयरमैन ग्रेग बार्कले का कार्यकाल 30 नवंबर को को समाप्त हो रहा है. उन्होंने अपने आप को अब इस रेस से बाहर कर लिया है. जिसके बाद से सभी ये कयास लगा रहे हैं कि जय शाह आईसीसी के नए चेयरमैन बन सकते हैं.

ICC Chairman Election: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल के मौजूदा चेयरमैन ग्रेग बार्कले का कार्यकाल  30 नवंबर को को समाप्त हो रहा है. उन्होंने अपने आप को अब इस रेस से बाहर कर लिया है. जिसके बाद से सभी ये कयास लगा रहे हैं कि जय शाह आईसीसी के नए चेयरमैन बन सकते हैं. मगर अभी तक जय शाह के तरफ से ये आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है कि वह इस पद के लिए अपनी दावेदारी पेश करेंगे या नहीं. इस बार की पुष्टि 27 अगस्त तक हो जाएगी. आपकी जानकारी के लिए बता दें, चेयरमैन पद के लिए नामांकन दाखिल करने की आखिरी 27 अगस्त है. यदि वह अपनी दावेदारी इस पद के लिए पेश करते हैं तो इसकी पुष्टि 27 अगस्त के बाद आने वाली लिस्ट में हो जाएगी. बता दें, आईसीसी चेयरमैन दो-दो साल के तीन कार्यकाल के लिए पात्र होता है और न्यूजीलैंड के वकील बार्कले ने अब तक 4 साल पूरे कर लिए हैं.

ICC Chairman Election: तीसरे कार्यकाल के लिए खड़े नहीं होंगे ग्रेग बार्कले: आईसीसी

आईसीसी ने एक प्रेस रिलीज में कहा, ‘आईसीसी के चेयरमैन ग्रेग बार्कले ने बोर्ड को पुष्टि की है कि वह तीसरे कार्यकाल के लिए खड़े नहीं होंगे और नवंबर के अंत में अपना वर्तमान कार्यकाल समाप्त होने पर पद छोड़ देंगे. बार्कले को नवंबर 2020 में आईसीसी के स्वतंत्र अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया था. उन्हें 2022 में फिर से इस पद पर चुना गया.’

ALSO READ: ICC ने बांग्लादेश से छीनी मेजबानी, अब इस देश में खेला जाएगा Womens T20 World Cup 2024

ICC Chairman Election: आईसीसी के चेयरमैन बनने के लिए ये हैं नियम

बता दें, आईसीसी के नियमों के अनुसार, चेयरमैन का चयन चुनाव के जरिए किया जाता है. इसमें कुल 16 वोटर अपनी मत का उपयोग करके चेयरमैन का चयन करता है. किसी भी उम्मीदवार को चेयरमैन बनने के लिए काम से काम नौ मत की जरूरत होती है. नौ मत के साथ उम्मीदवार 51% बहुमत के साथ जीत दर्ज कर लेता है. इससे पहले चेयरमैन बनने के लिए निवर्तमान के पास दो-तिहाई बहुमत होना आवश्यक था. आईसीसी ने कहा, ‘मौजूदा निदेशकों को अब 27 अगस्त 2024 तक अगले अध्यक्ष के लिए नामांकन प्रस्तुत करना होगा और यदि एक से अधिक उम्मीदवार हैं तो चुनाव होगा और नए चेयरमैन का कार्यकाल एक दिसंबर 2024 से शुरू होगा.’

ICC Chairman Election: क्यों जय शाह सच में बनेंगे ICC के चेयरमैन

जैसा की हम सभी जान रहे हैं कि जय शाह को आईसीसी के बोर्ड में सबसे प्रभावशाली चेहरों में से एक माना जाता है. हम सभी यह भी जान रहे हैं कि जय शाह वर्तमान में बीसीसीआई सचिव के रूप में कार्यरत हैं. बीसीसीआई के सचिव के रूप में रूप में अभी उनका एक साल बचा हुआ है. जिसके बाद उन्हें अक्टूबर 2025 से तीन साल का अनिवार्य ब्रेक (कूलिंग ऑफ अवधि) लेना होगा. उच्चतम न्यायालय द्वारा अनुमोदित बीसीसीआई के संविधान के अनुसार कोई पदाधिकारी तीन साल की कूलिंग ऑफ अवधि से पहले छह साल तक पद पर रह सकता है. कुल मिलाकर कोई व्यक्ति कुल 18 वर्षों तक पद पर रह सकता है – राज्य संघ में नौ और बीसीसीआई में नौ वर्ष.

ALSO READ: Champions Trophy 2025 Rescheduling की अफवाहों पर बौखलाया PCB, कहा- ‘बेवजह की सनसनी…’

ICC Chairman Election: क्या सबसे कम उम्र के चेयरमैन बनेंगे शाह?

यदि शाह अपने सचिव पद का एक वर्ष शेष रहते हुए आईसीसी में जाने का निर्णय लेते हैं तो उनके पास बीसीसीआई में चार वर्ष शेष रह जाएंगे. वह 35 वर्ष की आयु में आईसीसी के इतिहास में सबसे कम उम्र के चेयरमैन हो सकते हैं.जगमोहन डालमिया, शरद पवार, एन श्रीनिवासन और शशांक मनोहर ऐसे भारतीय हैं, जिन्होंने अतीत में आईसीसी का नेतृत्व किया है.

बीसीसीआई में जय शाह क्या है?

जय अमितभाई शाह एक भारतीय व्यवसायी और क्रिकेट प्रशासक हैं . वह 2019 में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव बने.

जय शाह की डिग्री क्या है?

जय शाह काफी पढ़े-लिखे हैं और उन्होंने निरमा विश्वविद्यालय से बी. टेक की डिग्री हासिल की थी. इसके बाद उन्होंने साल 2004 में स्थापित कंपनी टेंपल टेंपल एंटरप्राइज के डाइरेक्टर्स में से एक के रूप में काम करना शुरू किया था.

बीसीसीआई का मालिक कौन है?

बीसीसीआई के वर्तमान अध्यक्ष रोजर बिन्नी है और सीईओ हेमांग अमीन हैं. बोर्ड उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला और सचिव जय शाह हैं. पुरुष क्रिकेट के कोच राहुल द्रविड़ और महिला क्रिकेट के कोच रमेश पोवार हैं.

ALSO READ: WTC Final में क्या जगह बना पाएगी टीम इंडिया? इन 3 देशों से भिड़ेगी टीम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें