19.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Champions Trophy 2025 Indian Squad Live: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम की घोषणा, रोहित शर्मा कप्तान, श्रेयस अय्यर की वापसी, शुभमन गिल बने उपकप्तान

Champions Trophy 2025 Live: पाकिस्तान में 19 फरवरी से होने वाले ‘मिनी विश्वकप’ के लिए भारतीय क्रिकेट टीम की घोषणा भी आज शनिवार को हो गई. रोहित शर्मा को कप्तान बनाया गया तो शुभमन गिल को टीम का उपकप्तान घोषित किया गया है.

लाइव अपडेट

Champions Trophy 2025 Indian squad: भारतीय टीम विस्तार से:

बल्लेबाज : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर

विकेटकीपर: केएल राहुल, ऋषभ पंत

ऑलराउंडर: हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर

गेंदबाज : जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव

Champions Trophy 2025 Indian squad announcement Live: गंभीर के साथ रिश्ते पर बोले रोहित:

रोहित शर्मा ने कहा, "गौतम गंभीर ऐसे खिलाड़ी हैं कि एक बार जब हम मैदान पर उतरते हैं, तो वह कप्तान पर भरोसा करते हैं कि वह मैदान पर फैसले लेगा. हमें उन पर इसी तरह का भरोसा है."

Champions Trophy 2025 Indian squad announcement Live: टीम में वापसी करने और बाहर होने वाले खिलाड़ियों पर बोले रोहित

"शमी एक दिग्गज खिलाड़ी हैं. अर्शदीप के पास अनुभव है और हर्षित में क्षमता है. मुझे पता है कि संख्याओं को नज़रअंदाज़ करना मुश्किल है, लेकिन जायसवाल को देखें- हमने उन्हें हाल के दिनों में वनडे क्रिकेट नहीं खेलने के बावजूद चुना है. कुछ खिलाड़ी बाहर हो जाएंगे. आप सभी को खुश नहीं कर सकते. आप अलग-अलग परिस्थितियों में गेम जीतने के लिए सर्वश्रेष्ठ संभावित टीम चाहते हैं."

Champions Trophy 2025 Indian squad announcement Live: टीम में वापसी करने और बाहर होने वाले खिलाड़ियों पर बोले रोहित

"शमी एक दिग्गज खिलाड़ी हैं. अर्शदीप के पास अनुभव है और हर्षित में क्षमता है. मुझे पता है कि संख्याओं को नज़रअंदाज़ करना मुश्किल है, लेकिन जायसवाल को देखें- हमने उन्हें हाल के दिनों में वनडे क्रिकेट नहीं खेलने के बावजूद चुना है. कुछ खिलाड़ी बाहर हो जाएंगे. आप सभी को खुश नहीं कर सकते. आप अलग-अलग परिस्थितियों में गेम जीतने के लिए सर्वश्रेष्ठ संभावित टीम चाहते हैं."

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जयसवाल, ऋषभ पंत, रवीन्द्र जडेजा

Champions Trophy 2025 Indian squad announcement Live: बुमराह इंग्लैंड वनडे सीरीज से बाहर हो सकते हैं

अजीत अगरकर ने खुलासा किया कि जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड सीरीज के पहले दो वनडे के लिए फिट नहीं हो पाएंगे. इसलिए, उन्होंने उनके स्थान पर हर्षित राणा को टीम में शामिल किया है. हर्षित राणा को बुमराह के बैकअप के तौर पर इंग्लैंड वनडे सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया है.

Champions Trophy 2025 Indian squad announcement Live:बीसीसीआई के 10 प्वाइंट्स आदेश पर रोहित शर्मा

"आपको इन नियमों के बारे में किसने बताया? क्या यह बीसीसीआई से आया है? पहले उनसे आने दीजिए और फिर इस पर बात करेंगे."

Champions Trophy 2025 Indian squad announcement Live: कुलदीप, शमी की टीम में वापसी

चोट की चिंताओं और फिटनेस पर स्पष्टता की कमी के बावजूद, चाइनामैन कुलदीप यादव और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए 15 सदस्यीय टीम में चुना गया है.

भारत ने 4 स्पिन विकल्प भी चुने हैं: रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर और कुलदीप.

Champions Trophy 2025 Indian squad announcement Live: अर्शदीप इन सिराज आउट

रोहित शर्मा ने कहा कि बुमराह के न होने या न होने के कारण, हम ऐसा गेंदबाज चाहते थे जो शुरुआत में और अंत में दोनों ही तरह से गेंदबाजी कर सके. शमी वापस आ गया है, और अगर नई गेंद से नहीं तो सिराज की प्रभावशीलता थोड़ी कम हो जाती है. हम केवल 3 तेज गेंदबाज ले रहे हैं क्योंकि हम कई ऑलराउंडर ले रहे हैं.

Champions Trophy 2025 Indian squad announcement Live: शुभमन गिल उपकप्तान बनाए गए.

Champions Trophy 2025 Indian squad announcement Live: करुण नायर के लिए कोई जगह नहीं

विजय हजारे ट्रॉफी में 752 रन बनाने वाले करुण नायर को भारतीय टीम में जगह नहीं मिली है.

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 भारत टीम लाइव: टीम

रोहित शर्मा (कप्तान)
शुबमन गिल (उप-कप्तान)
विराट
श्रेयस
केएल राहुल
हार्दिक
अक्षर
वाशिंगटन सुंदर
कुलदीप
जसप्रित बुमरा
अर्शदीप सिंह
शमी
यशस्वी
ऋषभ पंत
जड़ेजा

Champions Trophy 2025 Indian squad announcement Live: रोहित, अगरकर पहुंचे

तो लंबे इंतजार के बाद आखिरकार रोहित शर्मा और अजीत अगरकर प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए अपनी सीट पर बैठ गए हैं. हमें जल्द ही वनडे टीम के बारे में अपडेट मिल सकेगी.

Champions Trophy 2025 Indian squad announcement Live: मोहम्मद कैफ की पसंद संजू सैमसन

अपने यूट्यूब चैनल पर मोहम्मद कैफ ने ऋषभ पंत की जगह संजू सैमसन को टीम में शामिल करने का हकदार पाया है. ऋषभ को अच्छे दोस्त रखने की भी सलाह कैफ ने दी है.

Champions Trophy 2025 Indian squad announcement Live: चैंपियंस ट्रॉफी का पूरा शेड्यूल

19 फरवरी – पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड – कराची, पाकिस्तान.
20 फरवरी – बांग्लादेश बनाम भारत – दुबई.
21 फरवरी – अफगानिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका – कराची, पाकिस्तान.
22 फरवरी – ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड – लाहौर, पाकिस्तान.
23 फरवरी – पाकिस्तान बनाम भारत – दुबई.
24 फरवरी – बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड – रावलपिंडी, पाकिस्तान.
25 फरवरी – ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका, रावलपिंडी – पाकिस्तान.
26 फरवरी – अफगानिस्तान बनाम इंग्लैंड – लाहौर, पाकिस्तान.
27 फरवरी – पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश – रावलपिंडी, पाकिस्तान.
28 फरवरी – अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया – लाहौर, पाकिस्तान.
01 मार्च – दक्षिण अफ्रीका बनाम इंग्लैंड – कराची, पाकिस्तान.
02 मार्च – न्यूजीलैंड बनाम भारत – दुबई.
04 मार्च – सेमी-फाइनल 1 – दुबई.
05 मार्च – सेमीफाइनल 2 – लाहौर, पाकिस्तान.
9 मार्च – फाइनल – लाहौर.
(सभी मैच डे-नाइट होंगे)

Champions Trophy 2025 Indian squad announcement Live: क्या हैरानी भरे निर्णय कर रहे हैं इंतजार

वानखेड़े स्टेडियम में विचार-विमर्श तय समय से एक घंटा पंद्रह मिनट आगे बढ़ गया है. चयन बैठक में काफी समय लगने से सभी को आश्चर्य हो रहा है कि क्या कुछ ऐसे निर्णय लिए जा रहे हैं, जो सबको हैरान कर देंगे.

Champions Trophy 2025 Indian squad announcement Live: प्रेस कॉन्फ्रेंस दोपहर 12:30 बजे शुरू होनी थी और अब तक 2.12 बज चुके हैं. इसमें पहले ही डेढ़ घंटे की देरी हो चुकी है. आगे की अपडेट के लिए बने रहें.

Champions Trophy 2025 Indian squad announcement Live: देरी के कारण मीम हुए वायरल. एक यूजर ने विराट कोहली की घड़ा देखते हुए फोटो पोस्ट करते हुए कहा कि कब शुरू होगी प्रेस कांफ्रेंस.

Champions Trophy 2025 Indian squad announcement Live: देरी के कारण मीम हुए वायरल. एक यूजर ने विराट कोहली की घड़ा देखते हुए फोटो पोस्ट करते हुए कहा कि कब शुरू होगी प्रेस कांफ्रेंस.

Champions Trophy 2025 Indian squad announcement Live: रवींद्र जडेजा का नाम तय है

सुनील गावस्कर ने टीम इंडिया में रवींद्र जडेजा की जगह बिल्कुल पक्की मान रहे हैं. उन्होंने जडेजा को की प्लेयर भी बताया.

Champions Trophy 2025 Indian squad announcement Live: पेसर के लिए अर्शदीप एक अच्छा विकल्प

इरफान पठान ने तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को भारतीय स्क्वॉड के लिए अच्छा विकल्प मान रहे हैं.

Champions Trophy 2025 Indian squad announcement Live: मीटिंग की वजह से प्रेस कांफ्रेंस में देरी संभव

रोहित शर्मा और अजीत अगरकर मीटिंग के लिए पहुंच गए थे. लेकिन टीम के लिए चयन बैठक अभी भी जारी है. 15 सदस्यीय टीम की घोषणा के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस में और देरी हो सकती है.

Champions Trophy 2025 Indian squad announcement Live: 2023 से रोहित शर्मा का एकदिवसीय मैचों में जलवा देखने को मिला है. उन्होंने 29 मैचों में 2 शतक और 11 फिफ्टी के साथ कुल 1412 रन बनाए हैं.

Champions Trophy 2025 Indian squad announcement Live: गावस्कर और पठान ने बताई अपनी पसंद की टीम

सुनील गावस्कर और इरफान पठान ने भारतीय टीम की घोषणा से पहले स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते समय अपनी पसंद की 15 सदस्यीय टीम बताई. दोनों ने नितीश कुमार रेड्डी को भी इस टीम में जगह दी है. इसके साथ ही यशस्वी जायसवाल भी टीम में दोनों दिग्गजों की पसंद हैं.

रोहित शर्मा, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, शुभमन गिल, संजू सैमसन, मोहम्मद सिराज, नितीश कुमार रेड्डी

Champions Trophy 2025 Indian squad announcement Live: भारतीय टीम की घोषणा में देरी!

चयन बैठक अभी भी जारी है. इसलिए, प्रेस कॉन्फ्रेंस में थोड़ी देरी हो रही है. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और बीसीसीआई के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर पहले ही पहुंच चुके हैं.

Champions Trophy 2025 Indian squad announcement Live: कप्तान के तौर पर रोहित शर्मा का वनडे रिकॉर्ड

रोहित शर्मा ने अब तक खेले गए 48 वनडे मैचों में भारतीय टीम का नेतृत्व किया है, जिसमें वे शानदार रिकॉर्ड के साथ 34 मैच जीतने में सफल रहे हैं. कप्तान के तौर पर उनकी जीत का प्रतिशत 70.83 है, जो 10 से ज़्यादा मैचों में कप्तानी करने वाले किसी भी भारतीय द्वारा सबसे ज्यादा है. रोहित शर्मा वनडे मैचों के बादशाह हैं. उन्होंने सफेद गेंद के इस फॉर्मेट में तीन दोहरे शतक के साथ 265 मैचों में 10866 रन बनाए हैं.

Champions Trophy 2025 Indian squad announcement Live: आखिरी वनडे मैच में कैसी थी भारत की प्लेइंग स्क्वॉड

भारतीय टीम ने आखिरी बार वनडे खेला था अगस्त 2024 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था. तीन मैचों की इस सीरीज में भारत को 0-2 से हार झेलनी पड़ी थी. आखिरी मैच में भारतीय स्क्वॉड : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), खलील अहमद, रियान पराग, हर्षित राणा

Champions Trophy 2025 Indian squad announcement Live: दोनों ग्रुप में कौन-कौन सी टीमें

ग्रुप ए – पाकिस्तान, भारत, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश.
ग्रुप बी – दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और इंग्लैंड.

Champions Trophy 2025 Indian squad announcement Live: संजू सैमसन के लिए बोले इरफान पठान

इरफान पठान ने भारततीय स्क्वॉड में संजू सैमसन को शामिल करने के लिए अपनी पसंद जाहिर कर रहे हैं. स्टार स्पोर्ट्स पर उन्होंने बात करते हुए कहा.

अजीत अगरकर भी बीसीसीआई ऑफिस पहुंचे

Champions Trophy 2025 Indian squad announcement Live: रोहित और अगरकर बीसीसीआई ऑफिस पहुंचे, बस शुरू होने वाली है प्रेस कांफ्रेंस

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम की घोषणा करने के लिए कप्तान रोहित शर्मा और चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर बीसीसीआई ऑफिस पहुंच चुके हैं. कुछ ही देर में प्रेस कांफ्रेंस शुरु होगी. पीसी में चैंपियंस ट्रॉफी के साथ इंग्लैंड के खिलाफ एकदिवसीय टीम का एलान किया जा सकता है.

Champions Trophy 2025 Indian squad announcement Live: प्रेस कांफ्रेंस में नहीं रहेंगे गौतम गंभीर

आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर मौजूद नहीं होंगे. उनकी जगह रोहित शर्मा और अजीत अगरकर मीडिया को ब्रीफ करेंगे. रिपोर्ट के अनुसार, शुक्रवार शाम को उनका अंतिम इनपुट आया, जब उन्होंने और रोहित ने चयनकर्ताओं के साथ चर्चा की थी.

Champions Trophy 2025 Indian squad announcement Live: क्या नीतीश कुमार रेड्डी को मिलेगा मौका?

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नीतीश ने 37.25 की औसत से 298 रन बनाकर सभी को प्रभावित किया. उन्होंने इस दौरान 5 विकेट भी लिए. मेलबर्न में उनकी 114 रनों की ऐतिहासिक शतकीय पारी भी चयनकर्ताओं के दिमाग में जरूर होगी. ऑलराउंडर के रूप में क्या टीम में उनकी जगह बन सकती है.

Champions Trophy 2025 Indian squad announcement Live: सुनील गावस्कर और इरफान पठान ने चुने टॉप 6

सुनील गावस्कर कभी भी अपनी बेबाक राय रखने से पीछे नहीं हटते हैं और उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा है कि यशस्वी जायसवाल को शुभमन गिल की जगह भारत के लिए ओपनिंग करनी चाहिए. जायसवाल ने अभी तक अपना वनडे डेब्यू नहीं किया है, जबकि गिल का इस प्रारूप में औसत 58 है. गावस्कर और पठान ने रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋषभ पंत, केएल राहुल को टॉप 6 पिक में रखा है.

रोहित शर्मा प्रेस कांफ्रेंस के लिए पहुंचे

Champions Trophy 2025 Indian squad announcement Live: बांग्लादेश टीम

नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), सौम्या सरकार, तंजीद हसन, तौहीद हृदॉय, मुश्फिकुर रहीम, एमडी महमूद उल्लाह, जैकर अली अनिक, मेहदी हसन मिराज, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, परवेज हुसैन इमोन, नसुम अहमद, तंजीम हसन साकिब , नाहिद राणा.

Champions Trophy 2025 Indian squad announcement Live: न्यूजीलैंड टीम

मिशेल सेंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, टॉम लैथम, डेरिल मिशेल, विल ओ'रुरके, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, बेन सियर्स, नाथन स्मिथ, केन विलियमसन, विल यंग

Champions Trophy 2025 Indian squad announcement Live:

ऑस्ट्रेलिया टीम

पैट कमिंस (कप्तान), एलेक्स कैरी, नाथन एलिस, आरोन हार्डी, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, मार्नस लाबुशेन, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मैट शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, एडम जम्पा

Champions Trophy 2025 squad announcement Live: अफगानिस्तान स्क्वॉड

हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), इब्राहिम जादरान, रहमानुल्लाह गुरबाज, सिदिकुल्लाह अटल, रहमत शाह, इकराम अलीखिल, गुलबदीन नायब, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, राशिद खान, एएम गजनफर, नूर अहमद, फजलहक फारूकी, फरीद मलिक, नवीद जादरान

Champions Trophy 2025 squad announcement Live: इंग्लैंड स्क्वॉड

जोस बटलर (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रुक, ब्रायडन कार्स, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, जेमी स्मिथ, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल रशीद, जो रूट, साकिब महमूद, फिल साल्ट, मार्क वुड,

Champions Trophy 2025 squad announcement Live: दक्षिण अफ्रीका स्क्वॉड

टेम्बा बावुमा, टोनी डी ज़ोरज़ी, मार्को जेनसन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, वियान मुल्डर, लुंगी एनगिडी, कागिसो रबाडा, रयान रिकेल्टन, तबरेज़ शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स और रस्सी वैन डेर डूसन

Champions Trophy 2025 squad announcement Live: उप-कप्तान की जिम्मेदारी किसे मिलेगी

रोहित शर्मा कप्तान बने रहेंगे, यह लगभग तय लग रहा है. लेकिन उप-कप्तान की सीट पर किसे बैठाया जाएगा. जसप्रीत बुमराह ने टेस्ट में अपना हुनर ​​दिखाया है, लेकिन क्या चोट की चिंता के चलते उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भी यही जिम्मेदारी दी जाएगी? शुभमन गिल 2024 में श्रीलंका दौरे के लिए उप-कप्तान थे, जबकि अक्षर पटेल भी इंग्लैंड टी20 टीम के लिए उप-कप्तान नामित होने के बाद इस दौड़ में हैं. लेकिन अब तक कप्तान रहे हार्दिक पांड्या की कुर्सी खतरे में आ सकती है. लेकिन गौतम गंभीर जो सुपरस्टार कल्चर के खिलाफ पूरी तरह खड़े हो गए हैं, उनके लिए यह बिल्कुल भी मुश्किल नहीं लगता.

Champions Trophy 2025 squad announcement Live: स्पिनर के लिए हो सकती है माथापच्ची

रविचंद्रन अश्विन के संन्यास के बाद भारतीय टीम में एक स्पिनर की जगह पूरी तरह खाली दिखती है. रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर और वरुण चक्रवर्ती इन पांच स्पिनरों में से टीम प्रबंधन को चुनाव करना होगा. कुलदीप यादव कुछ समय से खेल से बाहर हैं, लेकिन चाइनामैन ने हाल ही में यह पोस्ट किया है, जो संभवतः यह संकेत देता है कि वह चैंपियंस ट्रॉफी के लिए समय पर पहुंच सकते हैं. उनके अलावा अक्षर पटेल के खेलने की संभावना है, लेकिन अन्य विकल्प कौन होंगे, इस पर कोई स्पष्टता नहीं है. वाशिंगटन सुंदर ने श्रीलंका के खिलाफ पिछली सीरीज में भारत के लिए खेला था और गौतम गंभीर की नजर उन पर है. लेकिन क्या रवींद्र जडेजा का समय आ गया है? क्या कुलदीप यादव फिट हैं? क्या वरुण चक्रवर्ती, जिन्होंने 0 वनडे मैच खेले हैं, को टीम में शामिल किया जाना तय है? आज कई सवालों के जवाब मिलेंगे.

Champions Trophy 2025 squad announcement Live: ऑलराउंडर के रूप में भारतीय टीम में हार्दिक की वापसी!

हालाँकि हार्दिक पांड्या ने 2023 विश्व कप में बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले मैच के बाद से कोई वनडे मैच नहीं खेला है, लेकिन वे वापसी की ओर अग्रसर हैं. विजय हजारे ट्रॉफी के तीन ग्रुप-स्टेज मैचों में उन्होंने 7,7 और 6 ओवर फेंके, जिससे पता चलता है कि फिटनेस कोई मुद्दा नहीं है. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी उनका प्रदर्शन शानदार रहा. इसलिए चयनकर्ता उन्हें टीम में शामिल करने के लिए उत्सुक होंगे. दो स्पिनरों के लिए, अक्षर और वाशिंगटन एकदम सही फिट लगते हैं क्योंकि उन्हें फ्लोटर के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है.

Champions Trophy 2025 squad announcement Live: रोहित शर्मा का बैटिंग परफॉर्मेंस चिंता का विषय

कप्तान रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अपनी बैटिंग में बुरी तरह नाकाम रहे. उन्होंने तीन मैचों में 7 से कम के औसत से केवल 31 रन बनाए. इस फ्लॉप शो के बाद उन्होंने आखिरी टेस्ट मैच से खुद को बाहर रखा. इसके बाद उनके संन्यास की चर्चा भी उड़ने लगी थी. पूर्व क्रिकेटर दीप दासगुप्ता ने भी कहा कि रोहित के लिए अगले 5 महीने काफी अहम होंगे.

Champions Trophy 2025 squad announcement Live: करुण नायर का दावा

करुण नायर ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम की एनाउंसमेंट होने से पहले ही जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए टीम में अपना दावा ठोक दिया है. उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी के पिछली सात पारियों में 112, 44, 163, 111, 112, 122 और 88 रन बनाए हैं, जिनमें से एक को छोड़कर सभी में वे नाबाद रहे हैं और अब उनके नाम 752 रन हैं, इस दौरान उनका औसत भी 752 रहा. उनकी इस दमदार पारी के बाद सचिन तेंदुलकर ने भी तारीफ की थी.

Champions Trophy 2025 squad announcement Live: मोहम्मद शमी

तेज गेंदबाज अपने पैर की चोट के कारण लगभग 1 साल से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से बाहर हैं. उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी से क्रिकेट में वापसी की तो ऑस्ट्रेलिया सीरीज में उन्हें टीम के साथ जोड़ने की मांग उठने लगी. लेकिन बीसीसीआई ने उनकी चोट से कोई समझौता नहीं किया. इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में उन्हें भारतीय स्क्वॉड में जगह मिली है. ऐसे में माना जा रहा है, कि वे टीम में जरूर शामिल हो सकते हैं.

Champions Trophy 2025 squad announcement Live: विकेटकीपर

श्रीलंका के खिलाफ वनडे में केएल राहुल ने शुरुआत की थी, लेकिन अंतिम मैच में पंत ने उनकी जगह ले ली. पंत ने अभी तक इस प्रारूप में अपनी जगह पक्की नहीं की है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया में उन्होंने कुछ अच्छी पारियां जरूर खेली हैं. ईशान किशन पहले ही बाहर हैं तो उनका टीम में वापसी का सपना अभी पूरा होता नहीं दिखता. जबकि संजू सैमसन ने घरेलू क्रिकेट से दूर रहकर खुद ही मुसीबत मोल ली है.

Champions Trophy 2025 squad announcement Live: विराट कोहली की गर्दन की चोट चिंता का विषय

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, विराट कोहली की गर्दन में मोच आ गई है, जिसके लिए उन्हें इंजेक्शन भी लेना पड़ा. इस कारण वह लंबे समय से प्रतीक्षित 23 जनवरी से शुरू हो रहे रणजी ट्रॉफी में वापसी से चूक सकते हैं. हालांकि भारत को उम्मीद है कि वह इंग्लैंड सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए फिट रहेंगे.

Champions Trophy 2025 squad announcement Live: मध्यक्रम में कोहली श्रेयस और केएल राहुल बन सकते हैं टीम इंडिया के तारणहार

ये तीनों खिलाड़ी 2023 विश्व कप के फाइनल में भारत के असाधारण प्रदर्शन की रीढ़ थे. यह प्रारूप कोहली की पसंद है, श्रेयस और राहुल बहुमुखी हैं, और इसलिए उनकी मांग है. उनके अनुभव और फॉर्म के साथ चयनकर्ताओं को आठ टीमों के आयोजन के लिए उन्हें नजरअंदज़ करना जरूरी नहीं लगेगा. श्रेयस की एक साल बाद टीम में वापसी हो सकती है. उन्हें ईशान किशन के साथ सेंट्रल कांट्रैक्ट से भी बाहर कर दिया गया था.

Champions Trophy 2025 squad announcement Live: यशस्वी जायसवाल टीम में हो सकते हैं शामिल

यशस्वी जायसवाल के फॉर्म को देखते हुए उनको टीम में शामिल किया जाना तय है और वह इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में डेब्यू भी कर सकते हैं. इसका मतलब है कि शुभमन गिल, जो इस प्रारूप में अहम खिलाड़ी रहे हैं, बाएं हाथ के इस खिलाड़ी के लिए अपनी जगह खो सकते हैं. दूसरा विकल्प शुभमन गिल को नंबर 3 पर खिलाना है, लेकिन इसका मतलब यह होगा कि भारत को अपने सबसे बेहतरीन नंबर 3 खिलाड़ी को मध्यक्रम में भेजना होगा, जिसे चयनकर्ता शायद पसंद न करें. तीन सलामी बल्लेबाजों के टीम का हिस्सा बनने के साथ, गिल का खेलना तय लगता है, लेकिन क्या वह एक गारंटेड स्टार्टर बने रहेंगे, यह सवाल है.

Champions Trophy 2025 squad announcement Live: बुमराह पर बड़ा अपडेट

इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया जाना तय है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल में सिडनी टेस्ट के दौरान बुमराह की पीठ की मांसपेशियों में खिंचाव आया था जिससे उन्होंने एससीजी में अंतिम दिन गेंदबाजी नहीं की थी. उन्हें निगरानी के लिए बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में भेजा गया है. इसलिए उनकी टीम में वापसी प्रेस कांफ्रेंस में अगरकर और रोहित की स्पष्टता के बाद ही मिलेगी.

Champions Trophy 2025 squad announcement Live:

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम के चयन के बाद चर्चा के कई बिंदु हैं. उम्मीद है कि रोहित शर्मा और अजीत अगरकर इन मुद्दों पर बात करेंगे.

जसप्रीत बुमराह की फिटनेस अपडेट

यशस्वी जायसवाल की टीम में जगह

मोहम्मद शमी की उपलब्धता

क्या हार्दिक पांड्या गेंदबाजी करेंगे या करुण नायर को टीम में जगह मिलेगी.

पहली पसंद का विकेटकीपर कौन हो सकता है

आज होगी टीम इंडिया के स्क्वॉड की घोषणा

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा और बीसीसीआई की सीनियर चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर आज मुंबई में बीसीसीआई मुख्यालय में 12.30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे. जिसमें अगले महीने पाकिस्तान और यूएई में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुनी गई 15 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा की जाएगी. भारत अपने सभी मैच दुबई में खेलेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें