20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Cricket World Cup: हार कर भी बाजीगर बनी टीम इंडिया, ICC की बेस्ट XI में 6 भारतीय, रोहित शर्मा बने कप्तान

आईसीसी की प्लेइंग-XI में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा को रखा गया है. इसके अलावा विराट कोहली, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी को जगह मिली है. जबकि प्लेइंग-XI में पाकिस्तान या बांग्लादेश के एक भी खिलाड़ी को मौका नहीं मिला है.

टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया से वर्ल्ड कप भले ही हार गई है, लेकिन भारतीय टीम के दम का लोहा आईसीसी भी मान रहा है. तभी तो इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी ने वर्ल्ड कप 2023 की अपनी एक प्लेइंग-XI घोषित की तो उसमें छह भारतीय खिलाड़ियों को शीर्ष पर तरजीह दी है. जी हां, वर्ल्ड इस टूर्नामेंट में अपने दमदार प्रदर्शन के कारण टीम इंडिया के खिलाड़ी शीर्ष पर हैं. सबसे बड़ी बात की इस टीम के कैप्टन रोहित शर्मा को बनाया गया है जिन्होंने 10 मैचों में टीम इंडिया को दमदार जीत दिलाई हैं.

भारतीय टीम अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में वर्ल्ड कप फाइनल ऑस्ट्रेलिया से हार गई. बतौर कप्तान पैट कमिंस को खूब वाहवाही मिली, लेकिन आईसीसी की रैंकिंग में रोहित शर्मा के आगे वो नहीं ठहर सके. दरअसल इस विश्व कप मुकाबले में रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने लगातार 10 मैचों में जीत हासिल की है. इसका श्रेय रोहित शर्मा की सफल कप्तानी को ही जाता है.

इन भारतीय खिलाड़ियों को मिली जगह

आईसीसी की प्लेइंग-XI में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा को रखा गया है. इसके अलावा विराट कोहली, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी को जगह मिली है. जबकि प्लेइंग-XI में पाकिस्तान या बांग्लादेश के एक भी खिलाड़ी को मौका नहीं मिला है. बता दें, टीम इंडिया के चुने खिलाड़ियों में शामिल भारतीय प्लेयर टॉप स्कोरर भी रहे हैं. विराट कोहली ने 765 रन मारे हैं. जबकि रोहित शर्मा 597 रन और रचिन रवींद्र  ने 578 रन बनाये हैं.

प्लेइंग-XI में छह भारतीय खिलाड़ी
आईसीसी की इस बेस्ट इलेवन टीम के 11 खिलाड़ियों में भारत के 6 प्लेयर शामिल हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया के सिर्फ दो खिलाड़ी को ही इस टीम में हिस्सा मिला है. इसके अलावा श्रीलंका, साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के एक-एक खिलाड़ी को शामिल किया गया है. भारत के अलावा जिन खिलाड़ी को जगह मिली है उनमें दक्षिण अफ्रीका के गेराल्ड कोएट्जी, ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल और एडम जैम्पा हैं. जबकि, श्रीलंका के दिलशान मधुशंका, साउथ अफ्रीका के क्विंटन डिकॉक और न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल तो इसमें जगह मिली है.

Also Read: Cricket World Cup: माशूका के खत जैसा लगा टीम इंडिया का प्रदर्शन, चौके का नाकाम इंतजार करते रहे भारतीय बल्लेबाज

ICC की प्लेइंग-11 टीम इस प्रकार है
रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, विराट कोहली, केएल राहुल,रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, डेरेल मिचेल, ग्लेन मैक्सवेल, दिलशान मदुशंका, एडम जाम्पा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें