13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आईपीएल के लिए एफटीपी मसौदे में आईसीसी ने निर्धारित किया ढाई महीने का समय, पीसीबी को झटका

2024 से शुरू होने वाले एफटीपी में आईपीएल के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने ढाई महीनें का समय निर्धारित किया है. इससे पीसीबी को बड़ा झटका लगा है. पीसीबी इसका विरोध करने का मन बना रहा है क्योंकि आईपीएल में पाकिस्तानी क्रिकेटरों को प्रतिबंधित किया गया है.

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के 2024 से शुरू होने वाले आगामी भविष्य दौरा कार्यक्रम (एफटीपी) में आईपीएल के लिए विशेष रूप से ढाई महीने के समय का प्रावधान है और इस दौरान कोई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट निर्धारित नहीं है. पिछले महीने आईपीएल मीडिया अधिकार करार से इतर बीसीसीआई सचिव जय शाह ने पीटीआई-भाषा को दिये एक विशेष साक्षात्कार में पुष्टि की थी कि अगले एफटीपी में चकाचौंध से भरे इस टी20 लीग के लिए ढाई महीने के समय का प्रावधान होगा.

सभी शीर्ष अंतराष्ट्रीय क्रिकेटर लेंगे भाग

शाह ने 13 जून को दिये साक्षात्कार में कहा था कि अगले आईसीसी एफटीपी कैलेंडर से आईपीएल में ढाई महीने की आधिकारिक विंडो होगी, ताकि सभी शीर्ष अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर भाग ले सकें. हमने विभिन्न बोर्डों के अलावा आईसीसी के साथ भी चर्चा की है. ईएसपीएन क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, आईसीसी के मसौदे में आईपीएल के लिए दो सप्ताह अधिक का समय है. पहले यह मार्च के आखिर से मई के आखिर तक चलता था लेकिन अब दो सप्ताह के विस्तार के साथ यह जून तक चलेगा.

Also Read: IPL 2022 के बाद कुछ इस अंदाज में छुट्टियां मनाते दिखे टीम इंडिया के स्टार विराट कोहली, फोटो हुआ वायरल
पीसीबी करेगा विरोध

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) हालांकि इसका विरोध करेगा क्योंकि उसके खिलाड़ी इस लीग से प्रतिबंधित है. रमीज राजा को हालांकि आईसीसी के अन्य सदस्य से समर्थन मिलने की संभावना नहीं है. आईपीएल विदेशी खिलाड़ियों को सबसे ज्यादा रकम का भुगतान करता है. खिलाड़ी के वेतन का 10 प्रतिशत हिस्सा उसके संबंधित बोर्ड को मिलता है. ऐसे में अधिकांश शीर्ष देश आईपीएल के दौरान कोई मैच नहीं रखते हैं.

आईसीसी ने किया इनकार

पाकिस्तान के विरोध के बारे में पूछे जाने पर आईसीसी बोर्ड के एक सदस्य ने हंसते हुए इसका जवाब दिया कि रमीज के साथ समस्या यह है कि उसे अपने देश की मीडिया से कुछ बातें कहनी होती हैं और वह वही करता है जो उचित होता है. उन्होंने कहा कि आईसीसी की बैठकों में हालांकि उनका प्रदर्शन वैसा नहीं होता है. उन्होंने कभी भी जोरदार विरोध नहीं किया. उन्हें पता है कि यह हो रहा है. बोर्ड इसे चाहता है और खिलाड़ी इसे चाहते हैं.

Also Read: IPL 2022 के स्टार जोस बटलर को मिला इनाम, इयोन मोर्गन के बाद बने इंग्लैंड के T20 और वनडे टीम के कप्तान
आईपीएल में अब 10 टीमें

आठ टीमें के आईपीएल में 60 मैच होते थे लेकिन गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के जुड़ने के बाद इस बार 10 टीमों के आईपीएल में कुल 74 मैचों का आयोजन हुआ. भविष्य में मैचों की संख्या 84 और फिर 94 होगी. आईपीएल के विपरीत, इंग्लैंड में ‘द हंड्रेड’, ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग के लिए समर्पित विंडो नहीं होगी. ईसीबी (इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड) और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया हालांकि दोनों यह सुनिश्चित करना चाहेंगे कि यह कार्यक्रम का निर्धारण इस तरह से हो की दोनों देशों के बड़े खिलाड़ी अधिकांश मैचों के लिए उपलब्ध रहे. अंतिम मसौदा 25 और 26 जुलाई को बर्मिंघम में आईसीसी की वार्षिक आम बैठक में पेश किए जाने की उम्मीद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें