22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

T20 World Cup के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान, IPL में करोड़ों में बिके इन खिलाड़ियों को नहीं मिली जगह

टी20 वर्ल्ड कप (ICC T20 World Cup 2021) की 17 अक्टूबर से शुरुआत होगी और फाइनल 14 नवंबर को खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलिया (Australia Squad) ने करीब दो महीने पहले ही टीम का ऐलान कर दिया है.

ICC T20 World Cup 2021: ऑस्ट्रेलिया ने अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी-20 विश्व कप के लिए अपनी टीम घोषित कर दी है. यूएई और ओमान में संयुक्त रूप से होने वाले विश्व कप के लिए अपनी टीम घोषित करने वाली ऑस्ट्रेलिया न्यूजीलैंड के बाद दूसरी टीम बन गई है. टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन 17 अक्टूबर से होना है और हाल ही में टी-20 वर्ल्ड कप का पूरा शेड्यूल घोषित किया गया है, ऐसे में ऑस्ट्रेलिया ने करीब दो महीने पहले ही टीम का ऐलान कर दिया है. क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट के लिए एरॉन फिंच (Aaron Finch) को टीम की कमान सौंपी गई है.

बता दें फ़िंच जो कि फिलहाल घूटने की सर्जरी के बाद रिकवर कर रहे हैं ने भी टी20 विश्व कप से पहले पूरी तरह से फिट होने की उम्मीद जताई है. कि इस साल IPL की नीलामी में करोड़ो में बिकने वाले पेसर जोड़ी- राइली मेरेडिथ और झाय रिचर्डसन को ऑस्ट्रेलिया टीम में जगह नहीं मिली है. IPL में राइली मेरेडिथ 8 करोड़ और झाय रिचर्डसन 14 करोड़ में बिके थे. रिचर्डसन ने वेस्टइंडीज और बांग्लादेश दौरे में जाने से इंकार कर दिया था. टीम में ग्लैन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस और स्टीव स्मिथ की वापसी हुई है.

Also Read: IND vs ENG: ऋषभ पंत का जिम में ‘बाहुबली’ अवतार, साथी खिलाड़ी को उठाकर ही करने लगे वर्कआउट, Video Viral

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया को विश्व कप की सुपर-12 चरण के ग्रुप-1 में रखा गया है, जहां उसके साथ दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड और मौजूदा विश्व चैंपियन वेस्टइंडीज मौजूद हैं. ऑस्ट्रेलियाई टीम अपने अभियान की शुरुआत पहले ही दिन 23 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ करेगी. वहीं स्टीव स्मिथ को इस साल आईपीएल के शुरुआती मैचों में कोहनी की चोट का सामना करना पड़ा था जिसके बाद से ही वो क्रिकेट के मैदान से दूर हैं.

ऑस्ट्रेलिया की टीम 

एरॉन फिंच (कप्तान), डेविड वॉर्नर, मैथ्यू वेड, स्टीव स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, जॉश इंग्लिस, मिचेल मार्श, ऐश्टन ऐगर, पैट कमिंस, जॉश हेजलवुड, मिचेल स्टार्क, मिचेल स्वेपसन, केन रिचर्डसन और एडम जाम्पा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें