आगामी ICC T20 World Cup 2022 में भारतीय टीम नयी जर्सी में नजर आएगी. रविवार (18 सितंबर) को मुंबई में इस नयी जर्सी का अनावरण हुआ. बीसीसीआई (BCCI)ने टीम इंडिया की नयी जर्सी की तस्वीर ट्विटर पर शेयर की है. तस्वीर में भारत के कप्तान रोहित शर्मा, स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव शामिल हैं. जबकि तस्वीर में महिला टीम की खिलाड़ियों में रेणुका सिंह, कप्तान हरमनप्रीत कौर जैसी महिला क्रिकेटर शामिल थीं।वहीं कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में टी20 विश्व कप 2022 के लिए 15 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया गया है.
भारतीय टीम इस वर्ल्डकप में एक नयी जर्सी पहनकर उतरेगी. जर्सी का लुक सामने आ गया है. इस नयी जर्सी की बात करें तो पिछले सीजन की तुलना में इस बार टीम इंडिया की जर्सी का कलर थोड़ा हल्का नीला है. जबकि बाजू गहरे निले रंग में नजर आ रहा है. जर्सी पर किट पार्टनर MPL और टीम का आधिकारिक स्पांसर BYJU’S का लोगो है. लोगो के नीचे संतरी रंग में INDIA लिखा हुआ है. आप आधिकारिक पार्टनर MPL की वेबसाइट पर जाकर इस नयी जर्सी को खरीद सकते हैं.
Also Read: ICC T20 World Cup 2022: भारत-पाकिस्तान समेत 13 देशों की टीम घोषित, यहां देखें पूरी लिस्ट
ऑस्ट्रेलिया में अगले महीने होने वाले टी20 वर्ल्डकप में भारत अपने अभियान की शुरुआत पाकिस्तान के खिलाफ 23 अक्टूबर को होने वाले मैच के साथ करेगी. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया खिताब की प्रबल दावेदार बनकर उतरेगी. बता दें कि टीम इंडिया वर्ल्ड कप 2022 से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज खेलेगी.
रोहित शर्मा (कप्तान), लोकेश राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हूडा, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह
स्टैंडबाई प्लेयर्स: मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर