T20 World Cup: बुधवार को एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया था कि चयनकर्ताओं और रोहित शर्मा ने पिछले हफ्ते मुंबई में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप टीम चयन को लेकर एक बैठक की है. इस बैठक में विराट कोहली को ओपनर के रूप में आजमाने पर मंथन किया गया. हालांकि रोहित शर्मा ने इस रिपोर्ट को पूरी तरह बकवास और फेक बताया है. टीम इंडिया के कप्तान ने टी20 विश्व कप के लिए भारत की योजनाओं पर चर्चा करने के लिए आईपीएल के बीच में मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर से मुलाकात की खबरों को खारिज कर दिया है. कई रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया कि इस बैठक में यह भी चर्चा की गई कि हार्दिक पंड्या को टी20 विश्व कप में शामिल होने के लिए नियमित रूप से गेंदबाजी करने की जरूरत है.
रोहित का फैंस से आग्रह
क्लब प्रेयरी फायर पॉडकास्ट पर बोलते हुए रोहित ने सभी दावों का खंडन किया और उन्हें फर्जी करार दिया. उन्होंने प्रशंसकों से ऐसी किसी भी बात पर विश्वास नहीं करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि जो खबरे सीधे तौर पर उनसे, अगरकर, द्रविड़ या बीसीसीआई से आए, उसी पर विश्वास किया जाना चाहिए. रोहित शर्मा ने कहा कि मैं किसी से नहीं मिला. अजीत अगरकर दुबई में कहीं गोल्फ खेल रहे हैं और राहुल द्रविड़ वास्तव में बेंगलुरु में अपने बच्चों को खेलते हुए देख रहे हैं.
रोहित शर्मा रचेंगे इतिहास, धोनी के बाद IPL में 250 मैच खेलने वाले बनेंगे दूसरे बल्लेबाज
IPL 2024: दिल्ली ने गुजरात को 6 विकेट से रौंदा, मुकेश कुमार का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
विदेश में हैं अजित अगरकर
रोहित ने आगे कहा कि ईमानदारी से कहूं तो हम मिले नहीं हैं. मुझे लगता है कि आज के समय में, जब तक आप इसे मेरे या राहुल, अजीत, बीसीसीआई के किसी व्यक्ति से कैमरे के सामने आकर बात करते हुए नहीं सुनते, तब तक सब कुछ नकली है. बता दें कि मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पांड्या को इसी सीजन से पहले मुंबई इंडियंस का कप्तान बनाया है. हालांकि, इस सीजन में उनका फॉर्म चिंता का विषय रहा है क्योंकि हार्दिक नियमित रूप से गेंदबाजी नहीं कर रहे हैं.
हार्दिक और विराट को लेकर कोई बात नहीं
वह प्रति ओवर 12 से अधिक रन लुटा रहे हैं और उनके नाम केवल तीन विकेट हैं. इस बीच विराट कोहली आईपीएल 2024 में बल्ले से लगातार फायर कर रहे हैं. वह अब तक रन-स्कोरिंग चार्ट में सबसे आगे हैं. एक महीने पहले तक टी20 वर्ल्ड कप टीम में कोहली की जगह को लेकर अटकलें चल रही थीं, लेकिन आईपीएल 2024 में उनके धमाकेदार प्रदर्शन ने उस बेकार बहस पर विराम लगा दिया. जहां तक भारत की टी20 विश्व कप टीम का सवाल है, बीसीसीआई इस महीने के अंत में या मई के पहले सप्ताह में इसका ऐलान कर सकता है.