17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

T20 world cup पर आतंकी हमले का खतरा, वेस्टइंडीज को मिली धमकी

T20 world cup 2024 जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज की सह-मेजबानी में खेला जाएगा. जिसको लेकर सभी टीमो ने अपने खिलाड़ियों की सूची भी जारी कर दी है. वहीं विश्व कप को लेकर तैयारियां अंतिम चरण तक पहुंच चुकी है. वहीं खबर सामने आ रही है कि टूर्नामेंट पर आतंकी हमले का साया मंडरा रहा है.

T20 world cup 2024: भारत में अभी आईपीएल 2024 खेला जा रहा है. यानी की ये आईपीएल का 17वां सीजन है. बता दें, इसके बाद सभी खिलाड़ी टी20 विश्वा कप 2024 खेलते हुए नजर आएंगे. ये टी20 विश्व कप 2024 जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज की सह-मेजबानी में  खेला जाएगा. जिसको लेकर सभी टीमो ने अपने खिलाड़ियों की सूची भी जारी कर दी है. वहीं विश्व कप को लेकर तैयारियां अंतिम चरण तक पहुंच चुकी है. वहीं खबर सामने आ रही है कि टूर्नामेंट पर आतंकी हमले का साया मंडरा रहा है. वेस्टइंडीज को टी20 विश्व कप के दौरान हमले की चेतावनी मिली है. हालांकि क्रिकेट वेस्टइंडीज (सीडब्ल्यूआई) ने सुरक्षा का आश्वासन दिया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें, ये धमकी वेस्टइंडीज को उत्तरी पाकिस्तान से मिली है.

T20 world cup 2024: उत्तरी पाकिस्तान से मिली धमकी

टी20 विश्व कप के दौरान आतंकी हमले की धमकी उत्तरी पाकिस्तान से मिली है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, प्रो इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने स्पोर्टिंग इवेंट के दौरान हमले करने की योजना बनाई है. आईएस खोरासन की अफगानिस्तान-पाकिस्तान ब्रांच से एक वीडियो संदेश जारी किया गया है जिसमें कई देशों में हमले करने की बात कही गई और समर्थकों से इसमें जुड़ने की अपील की गई.

T20 world cup 2024: सीडब्ल्यूआई ने दिया सुरक्षा का आश्वासन

हमले की धमकी पर अपनी बातों को रखते हुए क्रिकेट वेस्टइंडीज के सीईओ जॉनी ग्रेव्स ने कहा, ‘हम मेजबान देश और शहरों के अधिकारियों के साथ करीब से काम कर रहे हैं और किसी भी खतरे से निपटने के लिए पूरी रणनीति के तहत आगे बढ़ रहे हैं और चीजों को देख रहे हैं. हम सभी साझेदारों को आश्वस्त करना चाहते हैं कि टी20 विश्व कप में शामिल सभी लोगों की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है. हमारे पास एक व्यापक और मजबूत सुरक्षा योजना है.’

T20 world cup 2024: हम खतरे से निपटने के लिए सक्षम: कीथ रोव्ले

कैरेबियाई मीडिया ने त्रिनिदाद के प्रधानमंत्री कीथ रोव्ले के हवाले से कहा कि सुरक्षा एजेंसियां मैच को देखते हुए किसी भी खतरे से निपटने में सक्षम हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बारबाडोस की क्षेत्रीय सुरक्षा अधिकारी आईसीसी टी20 विश्व कप के दौरान मिली हमले की चेतावनी के बाद लगातार निगरानी रख रहे हैं. रिपोर्ट के अनुसार, यह धमकी प्रो इस्लामिक स्टेट के नाशिर पाकिस्तान मीडिया ग्रुप से मिली है.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें