21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ICC Test Ranking: विराट कोहली, रोहित शर्मा और आर अश्विन टॉप 10 में बरकरार, जडेजा नंबर वन ऑलराउंडर

भारत के रविंद्र जडेजा ऑलराउंडर की सूची में शीर्ष पर बरकरार हैं. ऑलराउंडरों की सूची में आर अश्विन 341 अंक के साथ नंबर दो पर मौजूद हैं. जबकि वेंस्टइंडीज के ऑलराउंडर जेसन होल्डर 336 अंक के साथ तीसरे स्थान पर बने हुए हैं. बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन 313 अंक के साथ चौथे स्थान पर पहुंच गये हैं.

बांग्लादेश के लिटन दास और श्रीलंका के अनुभवी एंजेलो मैथ्यूज को दोनों टीमों के बीच ड्रॉ हुए पहले टेस्ट में शानदार प्रदर्शन की बदौलत अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की नवीनतम पुरुष टेस्ट रैंकिंग (ICC Test Ranking) में फायदा हुआ है जबकि शीर्ष 10 खिलाड़ियों की रैंकिंग में कोई बदलाव नहीं हुआ है.

टेस्ट रैंकिंग में रोहित शर्मा और कोहली टॉप 10 में, मार्नस लाबुस्चगने नंबर वन

बल्लेबाजों की सूची में मार्नस लाबुस्चगने शीर्ष पर बरकरार हैं जबकि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली क्रमश: आठवें और 10वें स्थान पर बने हुए हैं. बांग्लादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास तीन स्थान के फायदे के 17वें स्थान पर पहुंच गए हैं. श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में मैन ऑफ द मैच रहे मैथ्यूज पहली पारी में 199 रन बनाकर पांच स्थान के फायदे से 21वें पायदान पर हैं. रैंकिंग के सप्ताहिक अपडेट में पहले टेस्ट में शतक जड़ने वाले बांग्लादेश के मुशफिकुर रहीम और तमीम इकबाल को भी फायदा हुआ है. मुशफिकुर 105 रन की पारी की मदद से चार स्थान आगे बढ़कर 25वें स्थान पर पहुंच गए हैं. तमीम छह स्थान के फायदे से 27वें पायदान पर हैं. तमीम ने 133 रन की पारी खेली थी.

Also Read: IPL 2022: विराट कोहली ने उतारी राशिद खान के बल्लेबाजी की नकल, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
Undefined
Icc test ranking: विराट कोहली, रोहित शर्मा और आर अश्विन टॉप 10 में बरकरार, जडेजा नंबर वन ऑलराउंडर 2

गेंदबाजी सूची में पैट कमिंस नंबर वन, आर अश्विन दूसरे स्थान पर मौजूद

गेंदबाजी सूची में पैट कमिंस (901 अंक) ने दूसरे स्थान पर मौजूद रविचंद्रन अश्विन पर 51 अंक की बढ़त बना रखी है जबकि भारत के ही तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह तीसरे स्थान पर हैं. गेंदबाजों की रैंकिंग में बांग्लादेश के आलराउंडर शाकिब अल हसन एक स्थान आगे बढ़कर 29वें पायदान पर हैं. शाकिब ने पहले टेस्ट में चार विकेट चटकाए. आफ स्पिनर नईम हसन पहली पारी में करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 105 रन पर छह विकेट चटकाने के बाद नौ स्थान के फायदे से 53वें स्थान पर पहुंच गए हैं. श्रीलंका के तेज गेंदबाज कासुन रजीता 75वें से 61वें स्थान पर पहुंच गए हैं. उन्होंने चार विकेट चटकाए थे. असित फर्नांडो भी शीर्ष 100 में शामिल हो गए हैं.

रविंद्र जडेजा ऑलराउंडर की सूची में शीर्ष पर

भारत के रविंद्र जडेजा ऑलराउंडर की सूची में शीर्ष पर बरकरार हैं. ऑलराउंडरों की सूची में आर अश्विन 341 अंक के साथ नंबर दो पर मौजूद हैं. जबकि वेंस्टइंडीज के ऑलराउंडर जेसन होल्डर 336 अंक के साथ तीसरे स्थान पर बने हुए हैं. बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन 313 अंक के साथ चौथे स्थान पर पहुंच गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें