भारतीय अंडर-19 टीम अभी दक्षिण अफ्रीका में मौजूद है. जहां वह दक्षिण अफ्रीका की अगुवाई में खेले जा रहे अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 मुकाबले में खेल रहे हैं. भारतीय टीम अंडर-19 विश्व कप में अच्छे लय में नजर आ रही है. भारतीय टीम ने मंगलवार को खेले गए पहले सेमीफाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को दो विकेट से हराकर अपनी जगह अंडर-19 विश्व कप के फाइनल में पक्की कर ली है. भारतीय टीम ने अजेय रहते हुए इस सभी चरणों को पार किया है. संभावना जताई जा रही है कि फाइनल मैच में भारतीय टीम का सामना पाकिस्तान के साथ हो सकता है. अगर ऐसा होता है तो फिर 18 साल बाद खिताब के लिए भारत और पाकिस्तान में भिड़ंत देखने को मिलेगी.
Also Read: MS Dhoni के बाद कई विकेटकीपर को मिला भारतीय टीम से मौका, जानें कौन उतरा खरा
कप्तान उदय सहारण और सचिन धास के समझदारी वाली बड़ी पारी के दम पर भारत ने अंडर 19 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका को उसी की धरती पर दो विकेट से हरा दिया है. भारतीय टीम शान से फाइनल में पहुंच गई है. भारत एक समय 32 रन के स्कोर पर अपने चार शीर्ष बल्लेबाजों को खो चुका था. उस समय कप्तान उदय सहारण और सचिन धास ने 96 और उदय ने 81 रनों की पारी खेली. उदय अपनी टीम को जिताने के लिए एक छोर पर जमे थे, लेकिन वे आखिर में लम्बानी की गलती से रन आउट हो गए.
Also Read: जुलाई में जिम्बाब्वे का दौरा करेगी टीम इंडिया, बीसीसीआई ने पांच मैचों की टी20 सीरीज का जारी किया शेड्यूल
भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. भारतीय गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया और 50 ओवर में दक्षिण अफ्रीका को 244 के स्कोर पर रोक दिया. राज लिम्बानी तीन विकेट चटकाए. सौमी पांडे को दो सफलता मिली. एक-एक विकेट नमन तिवारी और मुशीर खान ने लिए. भारत ने दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों को एक भी बड़ी साझेदारी नहीं करने दी. हालांकि विकेटकीपर बल्लेबाज प्रिटोरियस ने 76 रनों की बेहतरीन पारी खेलकर अपनी टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. उसके बाद रिचर्ड स्लेस्टेवेन ने 100 गेंदों पर 64 रनों की समझदारी भरी पारी खेली. दक्षिण अफ्रीका ने आखिरी पांच ओवरों में 49 रन बनाए, जिससे उनका स्कोर 244 तक पहुंचा. भारत के लिए यह लक्ष्य एक समय आसान लग रहा है.
Also Read: ICC U19 World Cup: सचिन ने टीम इंडिया को पहुंचाया वर्ल्ड कप के फाइनल में, कप्तान उदय की सराहनीय पारी
दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में पाकिस्तान टीम का सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा. पाकिस्तान टीम ने भी अभियान के दौरान काफी अच्छा दमखम दिखाया है. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला गुरुवार को खेला जाएगा. ये मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से खेला जाएगा.
Also Read: अर्जुन पुरस्कार विजेता हॉकी खिलाड़ी वरूण कुमार पर दुष्कर्म का आरोप, पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज
अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मुकाबला 11 फरवरी को खेला जाना है. इससे पहले 8 फरवरी को टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा. भारत की तरह पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया भी टूर्नामेंट में अजेय रहे हैं. पाकिस्तान जहां अपने सभी मैच जीता है, वहीं ऑस्ट्रेलिया का पिछला मैच रद्द रहा था. अगर पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हरा देती है तो फिर 11 फरवरी को भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा.
Also Read: सैयद मोहसिन नकवी बने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पूर्णकालिक अध्यक्ष, पंजाब के कार्यवाहक मुख्यमंत्री भी हैं
2006 में अंडर-19 वर्ल्ड कप का फाइनल भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया था. लो स्कोरिंग वाले इस मुकाबले में पाकिस्तान ने जीत दर्ज की थी. पाकिस्तान की टीम फाइनल मुकाबले में सिर्फ 109 रनों पर ढेर हो गई थी. हालांकि, इसके बाद उसने भारतीय टीम को सिर्फ 71 रन ही बनाने दिए थे. ऐसे में अगर इस बार भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल होता है तो टीम इंडिया 18 साल पुरानी हार का बदला ले सकता है.