15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिखर धवन ने कहा ‘Shubman Gill के लिए सिलेक्शन की दे सकता हूं कुर्बानी, उसे खुद पर..’

Shikhar Dhawan on Shubman Gill Selection: भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज शिखर धवन ने स्टार युवा बल्लेबाज शुभमन गिल के फॉर्म और उनके सिलेक्शन को लेकर बड़ा बयान दिया है. धवन ने कहा कि मैं उन्हें खुद पर तरजीह दूंगा.

Shikhar Dhawan on Shubman Gill: भारतीय टीम के दिग्गज क्रिकेटर शिखर धवन ने शुभमन गिल की फॉर्म और उनके टीम सिलेक्शन को लेकर बड़ा बयान दिया है. शिखर ने कहा कि पिछले कुछ समय में शुभमन गिल की बल्ले से फॉर्म को देखते हुए वह भारतीय टीम में शामिल करने के लिये इस युवा क्रिकेटर को खुद पर तरजीह देंगे. गिल इस सीजन में तीनों प्रारूपों में शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और उन्होंने इस साल के अंत में भारत में होने वाले वनडे विश्व कप के लिए अपना स्थान लगभग पक्का कर लिया है जबकि धवन फॉर्म में गिरावट के कारण इस दौड़ में पिछड़ गये हैं.

क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में गिल की शानदार बैटिंग

गिल ने इस साल सभी तीनों प्रारूपों में शतक जड़ चुके हैं जिसमें न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में एक दोहरा शतक और अहमदाबाद में ड्रा रहे चौथे टेस्ट में आस्ट्रेलिया के खिलाफ एक शतक शामिल है. वहीं 167 वनडे के अनुभवी धवन घरेलू सरजमीं पर होने वाले वनडे विश्व कप के लिये भारतीय टीम में जगह बनाने की कोशिश करेंगे. उन्होंने कहा कि अगर वह चयनकर्ता होते तो वह मौजूदा फॉर्म को देखते हुए 23 साल के खिलाड़ी गिल को ही चुनेंगे.

वह मेरी जगह टीम में जगह पाने का हकदार

आज तक से बात करते हुए धवन ने कहा कि ‘मुझे लगता है कि जिस तरह से शुभमन खेल रहा है. वह दो प्रारूपों में खेल रहा था और टेस्ट और टी20 में अच्छा प्रदर्शन कर रहा था. वह अंतरराष्ट्रीय सर्किट में ज्यादा मैच खेल रहा था जबकि मैं नहीं. अगर मैं चयनकर्ता होता तो मैं निश्चित रूप से शुभमन को मौका देता. शिखर के बजाय शुभमन को चुनता.’

Also Read: Dream 11 बनाएगा आपको ‘करोड़पति’, IPL 2023 से पहले जानिए कैसे बनाएं बेस्ट टीम

धवन ने साथ ही कहा कि कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ ने पहले उनका समर्थन किया था और उन्हें वनडे विश्व कप पर ध्यान लगाने के लिए कहा था लेकिन उनकी फॉर्म में गिरावट के साथ गिल के शानदार प्रदर्शन करने से उन्होंने टीम में अपना स्थान गंवा दिया.

रोहित और राहुल पर भी दिया बड़ा बयान

धवन ने कहा, ‘जब रोहित ने कप्तानी की जिम्मेदारी संभाली थी, उन्होंने और राहुल ने मुझे कहा कि मैं अपना ध्यान सिर्फ क्रिकेट पर लगाये रखूं और अगले विश्व कप तक मेरा लक्ष्य यही होना चाहिए.’ उन्होंने कहा, ‘2022 मेरे लिये बहुत अच्छा रहा, मैं वनडे में निरंतर था. लेकिन यह युवा खिलाड़ी (गिल) दो प्रारूपों में अच्छा कर रहा था और जब एक या दो श्रृंखलाओं में मेरी फॉर्म में गिरावट आयी तो उन्होंने शुभमन को मौका दिया और वह उम्मीदों पर खरा उतरा.’

धवन ने कहा, ‘हम इस तरह के हालात के आदी हैं. जब ईशान किशन ने बांग्लादेश के खिलाफ दोहरा शतक जड़ा तो एक पल के लिए मुझे लगा कि मैं टीम से बाहर हो सकता हूं. यह क्रिकेट में नया नहीं है. या यह सिर्फ मेरे साथ हुआ हो, कई और भी इस तरह की स्थिति का सामना कर चुके हैं.’ उन्होंने कहा, ‘जब एक कप्तान, कोच और चयनकर्ता फैसला करते हैं तो वे इस पर काफी सोच विचार करते हैं.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें