IML 2025: क्रिकेट में बदले की भावना कभी इतनी तेज नहीं दिखी जितनी कि इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (IML) 2025 के इस मुकाबले में नजर आई. 24 घंटे पहले भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया को चार विकेट से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया था. लेकिन शेन वॉटसन की सेना ने सिर्फ एक दिन में हिसाब बराबर कर दिया. वडोदरा में खेले गए IML 2025 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स ने इंडिया मास्टर्स को 95 रनों से करारी शिकस्त दी.
यह भी पढ़ें- सचिन तेंदुलकर का ‘डेजर्ट स्टॉर्म 2.0’, लेकिन वॉटसन-डंक के तूफान में बह गया इंडिया मास्टर्स
यह भी पढ़ें- Video: ऐसे ही ऑस्ट्रेलिया नहीं हारा, इंडिया ने क्रिकेट के अलावा कुछ और भी किया खेला
गेंदबाजों की जमकर धुनाई
ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय गेंदबाजों पर ऐसा कहर बरपाया जैसे दुबई में मिली हार का बदला लिया जा रहा हो. कप्तान शेन वॉटसन ने 52 गेंदों में नाबाद 110 रनों की तूफानी पारी खेली. लेकिन असली कहर बरपाया तीसरे नंबर पर आए बेन डंक ने, जिन्होंने सिर्फ 53 गेंदों में 132 रन ठोक डाले. भारतीय गेंदबाज सिर्फ एक विकेट निकाल सके, जब पवन नेगी ने शॉन मार्श (22) को स्टंप आउट कराया.
हालात इतने खराब थे कि भारतीय गेंदबाजों की इकॉनमी 10 से ऊपर चली गई. विनय कुमार ने 4 ओवर में 73 रन लुटाए, इरफान पठान ने 2 ओवर में 31 रन दिए और हाल ही में हैट्रिक लेने वाले राहुल शर्मा ने भी 4 ओवर में 42 रन खर्च कर दिए लेकिन विकेट हासिल नहीं कर सके.
सचिन ने अकेले लड़ी लड़ाई
238 रनों के असंभव से लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंडिया मास्टर्स की शुरुआत खराब रही, लेकिन कप्तान सचिन तेंदुलकर ने हार मानने से इनकार कर दिया. उन्होंने 33 गेंदों में 64 रन ठोककर उम्मीद जगाई, लेकिन बाकी बल्लेबाजों ने उनका साथ नहीं दिया. यूसुफ पठान (25) कुछ देर टिके, लेकिन उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज 30 का आंकड़ा पार नहीं कर सका. नतीजा ये हुआ कि भारतीय टीम 20 ओवरों में 142 रन ही बना सकी और 95 रनों से हार गई.
क्रिकेट में बदला ऐसे भी लिया जाता है
क्रिकेट में हार-जीत आम बात है, लेकिन 24 घंटे के भीतर ही एक टीम का दूसरी टीम से हिसाब बराबर कर लेना रोमांच को चरम पर पहुंचा देता है. भारतीय क्रिकेट फैंस ने जहां चैंपियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया की हार का जश्न मनाया था. वहीं अगले ही दिन मास्टर्स लीग में भारतीय टीम को मिली हार ने उन्हें निराश कर दिया.
यह भी पढ़ें- भारत के लिए अच्छी खबर, फाइनल से पहले न्यूजीलैंड का घातक गेंदबाज हुआ चोटिल, टीम से होगा बाहर!