29.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

लेंडल सिमंस और रामपॉल का कहर, वेस्टइंडीज ने दक्षिण अफ्रीका को पस्त कर सेमीफाइनल में ली एंट्री

IML 2025: इंटरनेशनल मास्टर्स लीग में वेस्टइंडीज ने साउथ अफ्रीका को 29 रनों से मात दी. इस जीत के साथ कैरिबियाई टीम ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. WI vs SA in International Masters League.

Audio Book

ऑडियो सुनें

IML 2025: वेस्टइंडीज मास्टर्स ने इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (आईएमएल) 2025 के सेमीफाइनल में धमाकेदार एंट्री कर ली है. मंगलवार को रायपुर में खेले गए इस मुकाबले में वेस्टइंडीज मास्टर्स (West Indies Masters) ने लेंडल सिमंस के शानदार शतक, ब्रायन लारा की अनुभवी पारी और रवि रामपॉल के घातक पांच विकेट के प्रदर्शन की बदौलत दक्षिण अफ्रीका मास्टर्स को 29 रनों से शिकस्त दी. इस जीत के साथ वेस्टइंडीज मास्टर्स ने टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. WI vs SA.

मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज मास्टर्स ने 200/5 का मजबूत स्कोर खड़ा किया. दक्षिण अफ्रीका मास्टर्स (South Africa Masters) के आक्रमण का सामना करते हुए कैरेबियाई बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया. लेंडल सिमंस (108 रन), कप्तान ब्रायन लारा (29 रन) और चैडविक वाल्टन (नाबाद 38 रन) ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए विपक्षी टीम पर दबाव बनाया. हालांकि, वेस्टइंडीज की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी. ड्वेन स्मिथ (5) और विलियम पर्किन्स (5) जल्दी आउट हो गए थे. गार्नेट क्रुगर ने इन दोनों को पवेलियन भेजा. इसके बाद लेंडल सिमंस और ब्रायन लारा ने तीसरे विकेट के लिए 125 रनों की मजबूत साझेदारी की. International Masters League.

लेंडल सिमंस (Lendl Simons) ने 31 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया और आक्रामक बल्लेबाजी जारी रखी. दूसरी ओर, लारा ने अपने खास अंदाज में शॉट खेले. उन्होंने अल्वीरो पीटरसन की गेंद पर लगातार एक छक्का और एक चौका लगाकर अपनी लय दिखाई. सिमंस ने 54 गेंदों में शतक पूरा किया, जिसमें 13 चौके और 5 छक्के शामिल थे. सिमंस के शतक के बाद टीम बड़े स्कोर की ओर बढ़ रही थी, लेकिन मखाया एनटिनी ने सिमंस को आउट कर दक्षिण अफ्रीका की वापसी कराई. सिमंस की 59 गेंदों की पारी के बाद लारा (Brian Lara) भी 34 गेंदों में 29 रन बनाकर आउट हो गए. हालांकि, चैडविक वाल्टन ने अंत तक शानदार बल्लेबाजी की और छह छक्कों की मदद से टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचाया.

दक्षिण अफ्रीका मास्टर्स की शुरुआत अच्छी रही. रिचर्ड लेवी ने 44 रन की तेज पारी खेली. जैक्स कैलिस और जैक्स रूडोल्फ ने 78 रन की साझेदारी कर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया. इस दौरान खेल वेस्टइंडीज मास्टर्स के हाथ से फिसलता दिख रहा था. लेकिन लेंडल सिमंस ने रूडोल्फ (39) को आउट कर दक्षिण अफ्रीका की साझेदारी तोड़ दी. इसके बाद रवि रामपॉल ने अपने दूसरे स्पेल में खेल को पूरी तरह बदल दिया.

रामपॉल ने पांच गेंदों के भीतर कैलिस (45), फरहान बेहारदीन और डेन विलास के विकेट चटका दिए. उन्होंने हाशिम अमला (3) को भी पवेलियन भेजा. रामपॉल ने अपने अंतिम ओवर में रयान मैकलारेन का विकेट लेकर पांच विकेट पूरे किए. इस घातक गेंदबाजी के चलते दक्षिण अफ्रीका मास्टर्स की पारी 171/8 पर सिमट गई और वेस्टइंडीज मास्टर्स ने 29 रनों से मुकाबला जीत लिया. रामपॉल के अलावा लेंडल सिमंस और सुलेमान बेन ने भी 1-1 विकेट हासिल किए. 

इस हार के साथ दक्षिण अफ्रीका मास्टर्स का सफर खत्म हो गया. वेस्टइंडीज मास्टर्स की इस जीत के हीरो लेंडल सिमंस और रवि रामपॉल रहे, जिन्होंने अपने प्रदर्शन से टीम को सेमीफाइनल में पहुंचा दिया. श्रीलंका और भारत 5 मैचों में 4 जीत के साथ पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुके हैं, जबकि आज 12 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच होने वाले मैच में अगर कंगारू टीम जीत दर्ज करती है, तो उसके पास सेमीफाइनल में पहुंचने का मौका होगा. इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका अब सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो चुकी हैं.

IML 2025- प्वाइंट्स टेबल

रैंकटीममैच जीत हार अंकनेट रन रेट (NRR)
1श्रीलंका मास्टर्स54181.400
2इंडिया मास्टर्स54181.036
3वेस्टइंडीज मास्टर्स53260.197
4ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स42242.631
5दक्षिण अफ्रीका मास्टर्स5142-2.750
6इंग्लैंड मास्टर्स4040-2.335

रोहित शर्मा को लेकर वीरेंद्र सहवाग की तमन्ना, 2027 के विश्वकप को लेकर कह दी बड़ी बात

‘मिशन बदलापुर’ पर हैं रोहित शर्मा! रिकी पोंटिंग का बड़ा खुलासा, हिटमैन ने क्यों नहीं लिया संन्यास?

जमकर थिरके धोनी और रैना और ऋषभ पंत, संगीत सेरेमनी में दिग्गजों का डांस वीडियो वायरल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel